Postingan

Menampilkan postingan dari Juni, 2013

माना जनाब ने पुकारा नहीं - Mana Janab Ne Pukara Nahin (Kishore Kumar, Paying Guest)

Movie/Album: पेइंग गेस्ट (1957) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: किशोर कुमार माना जनाब ने पुकारा नहीं क्या मेरा साथ भी गंवारा नहीं मुफ़्त में बनके, चल दिये तनके, वल्ला जवाब तुम्हारा नहीं माना जनाब ने... यारों का चलन है गुलामी देतें हैं हसीनों को सलामी गुस्सा ना कीजिये, जाने भी दीजिये बन्दगी तो बन्दगी तो लीजिये साहब माना जनाब ने... टूटा फूटा दिल ये हमारा जैसा भी है अब है तुम्हारा इधर देखिये, नज़र फेरिये  दिल्लगी ना दिल्लगी ना कीजिये साहब माना जनाब ने... माशा अल्ला कहना तो माना बन गया बिगड़ा ज़माना तुमको हँसा दिया, प्यार सिखा दिया शुक्रिया तो शुक्रिया तो कीजिये साहब माना जनाब ने...

कल की दौलत, आज की खुशियाँ - Kal Ki Daulat, Aaj Ki Khushiyan (Md.Rafi, Asli Naqli)

Movie/Album: असली नकली (1962) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: मो.रफ़ी कल की दौलत, आज की खुशियाँ उनकी महफ़िल, अपनी गलियाँ असली क्या है, नकली क्या है पूछो दिल से मेरे तोड़ के झूठे नाते रिश्ते, आया मैं दिलवालों में सच कहता हूँ चोर थे ज़्यादा, दौलत के रखवालों में कल की दौलत, आज की खुशियाँ... उस दुनियाँ ने बात ना पूछी, इस दुनियाँ ने प्यार दिया बैठा मन के राजमहल में, सपनों का संसार दिया कल की दौलत, आज की खुशियाँ... आसमान पर रहने वालों, धरती को तो पहचानो फूल इसी मिट्टी में महके, तुम मानो या न मानो कल की दौलत, आज की खुशियाँ...

जीने लगा हूँ - Jeene Laga Hoon (Atif Aslam, Shreya Ghoshal)

Movie/Album: रमैया वस्तावैया (2013) Music By: सचिन–जिगर Lyrics By: प्रिया पांचाल Performed By: आतिफ़ असलम, श्रेया घोषाल जीने लगा हूँ, पहले से ज़्यादा पहले से ज़्यादा, तुम पे मरने लगा हूँ मैं, मेरा दिल, और तुम हो यहाँ फिर क्यूँ हो पलकें झुकाए वहाँ? तुमसा हसीं पहले देखा नहीं तुम इससे पहले थे जाने कहाँ जीने लगा हूँ... रहते हो आ के जो तुम पास मेरे थम जाएँ पल ये वहीं बस मैं ये सोचूँ सोचूँ मैं थम जाएँ पल ये पास मेरे जब हो तुम चलती हैं साँसें, पहले से ज़्यादा पहले से ज़्यादा, दिल ठहरने लगा तनहाइयों में तुझे ढूंढें मेरा दिल हर पल ये तुझ को ही सोचे भला क्यूँ? तनहाई में ढूंढें तुझे दिल हर पल तुझको सोचे मिलने लगे दिल, पहले से ज़्यादा पहले से ज़्यादा, इश्क होने लगा

अनकही - Ankahee (Amitabh Bhattacharya, Lootera)

Movie/Album: लूटेरा (2013) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: अमिताभ भट्टाचार्य क्या कभी सवेरा, लाता है अँधेरा सूखी सियाही, देती है गवाही सदियों पुरानी ऐसी इक कहानी रह गयी, रह गयी अनकही... क्या कभी बहार भी, पेशगी लाती है आने वाले पतझड़ की बारिशें नाराज़गी भी जता जाती है कभी कभी अम्बर की पत्तें जो शाखों से टूटे बेवजह तो नहीं रूठे, हैं सभी ख्वाबों का झरोंखा, सच था या धोखा माथा सहला के, निंदिया चुराई सदियों पुरानी ऐसी इक कहानी रह गयी, रह गयी अनकही...

शिकायतें - Shikayatein (Amitabh Bhattacharya, Mohan Kanan, Lootera)

Movie/Album: लूटेरा (2013) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: अमिताभ भट्टाचार्य, मोहन कन्नन शिकायतें मिटाने लगी <सुबह बेदाग़ है, सुबह बेदाग़ है> जो बर्फ को गलाने लगी <कहीं तो आग है, कहीं तो आग है> ना उड़ने की इस दफा ठानी परिंदों ने भी वफ़ा जानी अँधेरे को बाहों में लेके उजाले ने घर बसाया है चुराया था जो चुकाया है शिकायतें मिटाने लगी... <एक जीत तू है, एक हार मैं हूँ हार जीत जोड़े, जो तार मैं हूँ> बताएँ बिन गलतियां गिनाएँ सितारे जब भी सदा सुलाएँ लुटेरों को बागबां बनाएँ नसीबों की बात है ज़मीर की कहानी है ये <यही बैराग है, यही बैराग है> शिकायतें मिटाने लगी...

ज़िन्दा हूँ यार - Zinda Hoon Yaar (Amit Trivedi, Lootera)

Movie/Album: लूटेरा (2013) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: अमित त्रिवेदी मुझे छोड़ दो मेरे हाल पे जिंदा हूँ यार, काफी है हवाओं से जो माँगा हिस्सा मेरा तो बदले में हवा ने सांस दी अकेलेपन से छेड़ी जब गुफ्तगू मेरे दिल ने आवाज़ दी मेरे हाथों, हुआ जो किस्सा शुरू उसे पूरा तो करना है मुझे कब्र पर मेरे सर उठा के खड़ी हो ज़िन्दगी ऐसे मरना है मुझे कुछ माँगना बाक़ी नहीं जितना मिला काफी है जिंदा हूँ यार...

मनमर्ज़ियाँ - Manmarziyan (Amit Trivedi, Amitabh Bhattacharya, Shilpa Rao, Lootera)

Movie/Album: लूटेरा (2013) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: अमिताभ भट्टाचार्य, अमित त्रिवेदी, शिल्पा राव यूँ तो सोलह सावन आये गये गौर नहीं किया हमने भीगा मन का आँगन इस मर्तबा क्या जाने क्या किया तुमने दिल में जागी, इश्क वाली मनमर्ज़ियाँ, मनमर्ज़ियाँ ज़िद्द की मारी, भोली भाली मनमर्ज़ियाँ, मनमर्ज़ियाँ अब तलक से, कुछ अलग सी मनमर्ज़ियाँ, मनमर्ज़ियाँ हम ज़मीन पे, तो फलक से मनमर्ज़ियाँ, मनमर्ज़ियाँ सिक्कों जैसे, है उछाली मनमर्ज़ियाँ, मनमर्ज़ियाँ ज़िद्द की मारी, भोली भाली मनमर्ज़ियाँ, मनमर्ज़ियाँ बे-अदब सी, पर गज़ब सी मनमर्ज़ियाँ, मनमर्ज़ियाँ होश खोया, पर संभाली मनमर्ज़ियाँ, मनमर्ज़ियाँ

मोन्टा रे - Monta Re (Swanand Kirkire, Amitabh Bhattacharya, Lootera)

Movie/Album: लूटेरा (2013) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: स्वानंद किरकिरे, अमिताभ भट्टाचार्य कागज़ के दो पंख लेके, उड़ा चला जाए रे जहाँ नहीं जाना था ये, वहीँ चला हाय रे उमर का ये ताना-बाना समझ ना पाए रे जुबां पे जो मोह-माया, नमक लगाये रे के देखे ना, भाले ना, जाने ना दाये रे दिशा हारा कैमोन बोका, मोन्टा रे! (Foolish Mind Has Lost Its Direction) फ़तेह करे किले सारे, भेद जाए दीवारें प्रेम कोई सेंध लागे अगर मगर बारी बारी, जिया को यूँ उछाले जिया नहीं गेंद लागे माटी को ये चंदन सा, माथे पे सजाये रे जुबां पे जो मोह-माया...

दरमियाँ - Darmiyaan (Shafqat Amanat Ali Khan, Jodi Breakers)

Movie/Album: जोड़ी ब्रेकर्स (2012) Music By: सलीम-सुलैमान Lyrics By: इरशाद क़ामिल Performed By: शफ्कत अमानत अली खान, क्लिंटन सेरेजो लफ़्ज़ों से जो था परे खालीपन को जो भरे कुछ तो था तेरे मेरे दरमियाँ रिश्ते को क्या मोड़ दूं नाता ये अब तोड़ दूं या फ़िर यूँ ही छोड़ दूं दरमियाँ बेनाम रिश्ता वो बेचैन करता जो हो ना सके जो बयां दरमियाँ कुछ तो था तेरे मेरे दरमियाँ आँखों में तेरे साये चाहूँ तो हो ना पाए यादों से तेरी फासला जा के भी तु ना जाये ठहरी तू दिल में हाय हसरत सी बन के क्यूँ भला क्यूँ याद करता हूँ मिटता हूँ, बनता हूँ मुझको तू लायी ये कहाँ बेनाम रिश्ता... दरमियाँ... चलते थे जिनपे हम-तुम रास्ते वो सारे हैं गुम अब ढूँढूँ कैसे मंजिलें रातें हैं जैसे मातम आते हैं दिन भी गुमसुम रूठी हैं सारी महफ़िलें इतना सताओ ना यूँ याद आओ आना बन जाये आँसू ही जुबां बेनाम रिश्ता... दरमियाँ...

संवार लूं - Sawaar Loon (Lootera, Monali Thakur)

Movie/Album: लूटेरा (2013) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: मोनाली ठाकुर हवा के झोंके आज मौसमों से रूठ गए गुलों की शोखियाँ जो भँवरे आके लूट गए बदल रही है आज ज़िन्दगी की चाल ज़रा इसी बहाने क्यूँ ना मैं भी दिल का हाल ज़रा संवार लूं, हाय संवार लूं बरामदे पुराने हैं नयी सी धुप है जो पलके खटखटा रहा है किसका रूप है शरारतें करे जो ऐसे भूलके हिजाब कैसे उसको नाम से, मैं पुकार लूं संवार लूं, संवार लूं… ये सारी कोयलें बनी हैं आज डाकिया कुहू-कुहू में चिट्ठियां पढ़े मजाकिया इन्हें कहो की ना छुपाये किसने है लिखा बताए उसकी आज मैं नज़र उतार लूं संवार लूं, संवार लूं…

ऐसे न मुझे तुम देखो - Aise Na Mujhe Tum Dekho (Kishore Kumar, Darling Darling)

Movie/Album: डार्लिंग डार्लिंग (1977) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: किशोर कुमार ऐसे न मुझे तुम देखो सीने से लगा लूँगा तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूँगा तेरे दिल से ऐ दिलबर, दिल मेरा कहता है प्यार के दुश्मन लोग, मुझे डर लगता रहता है थाम लो तुम मेरी बाहें मैं तुम्हें सम्भालूँगा तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे... धीमी-धीमी आग से इक शोला भड़काया है दूर से तुमने इस दिल को कितना तड़पाया (तरसाया) है मैं अब इस दिल के सारे अरमा निकालूँगा तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे... प्यार के दामन में चुन कर, हम फूल भर लेंगे रास्ते के काँटे सारे दूर कर लेंगे जान-ए-मन तुमको अपनी मैं जान बना लूँगा तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे...

चाँद फ़िर निकला - Chand Phir Nikla (Lata Mangeshkar, Paying Guest)

Movie/Album: पेइंग गेस्ट (1957) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: लता मंगेशकर चाँद फिर निकला, मगर तुम न आये जला फिर मेरा दिल, करुँ क्या मैं हाय चाँद फिर निकला... ये रात कहती है वो दिन गये तेरे ये जानता है दिल के तुम नहीं मेरे खड़ी मैं हूँ फिर भी निगाहें बिछाये मैं क्या करूँ हाय के तुम याद आये चाँद फिर निकला... सुलगते सीने से धुंआ सा उठता है लो अब चले आओ के दम घुटता हैं जला गये तन को बहारों के साये मैं क्या करुँ हाय के तुम याद आये चाँद फिर निकला...

अकेला हूँ मैं - Akela Hoon Main (Md.Rafi, Baat Ek Raat Ki)

Movie/Album: बात एक रात की (1962) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: मो.रफ़ी अकेला हूँ मैं, इस दुनियाँ में कोई साथी है, तो मेरा साया अकेला हूँ मैं... न तो परवाना, और ना दीवाना, मैं किसी महफ़िल का सुनी सुनी राहें, थामती हैं बाहें, ग़म किसे मंज़िल का मैं तो हूँ राही दिल का साथी है... जैसे कभी प्यारे, झील के किनारे, हंस अकेला निकले वैसे ही देखो जी, ये मनमौजी, मौजों के सीने पे चले चाँद सितारों के तले साथी है...

नैनों वाली ने हाय मेरा दिल लूटा - Nainon Waali Ne Haay Mera Dil Loota (Lata Mangeshkar, Mera Saaya)

Movie/Album: मेरा साया (1966) Music By: मदन मोहन Lyrics By: राजा मेहदी अली खान Performed By: लता मंगेशकर नैनों वाली ने, हाय मेरा दिल लूटा नैनों वाली ने, भोली भाली ने, इक मतवाले ने हाय मेरा दिल लूटा... मुस्काती, इठलाती, गाती आयी ज़ुल्फ़ें खोले कोयलिया चुप हो जाये जब उसकी पायल बोले मुझे दिखा के प्यार भरे दो नैना भोले-भोले नैनों वाली ने... नाज़ो अदा से चाँद के आगे घूँघट जब सरकाये चाँद तड़प कर उसके गोरे कदमों पे गिर जाये तारे पूछे हुआ है क्या, तो चाँद ये बोले नैनों वाले ने... क़ैद में उसकी जो आ जाये वो क़ैदी ना छुटे लाखों बँधन टूटे लेकिन ये बँधन ना टूटे नींद चुरा ली मुझसे करके वादे झूठे-झूठे नैनों वाली ने...

आपके पहलू में आकर - Aapke Pahloo Mein Aa Kar (Md.Rafi, Mera Saaya)

Movie/Album: मेरा साया (1966) Music By: मदन मोहन Lyrics By: राजा मेहदी अली खान Performed By: मो.रफ़ी आपके पहलू में आकर रो दिये दास्तान-ए-ग़म सुनाकर रो दिये आपके पहलू में... ज़िन्दगी ने कर दिया जब भी उदास आ गये घबरा के हम मंज़िल के पास सर झुकाया, सर झुकाकर रो दिये आपके पहलू में आकर... शाम जब आँसू बहाती आ गई हर तरफ़ ग़म की उदासी छा गई दीप यादों के जलाकर रो दिये आपके पहलू में आकर... ग़म जुदाई का सहा जाता नहीं आपके बिन अब रहा जाता नहीं प्यार में क्या-क्या गँवाकर रो दिये दास्तान-ए-ग़म सुनाकर रो दिये आपके पहलू में आकर...

झुमका गिरा रे - Jhumka Gira Re (Asha Bhosle, Mera Saaya)

Movie/Album: मेरा साया (1966) Music By: मदन मोहन Lyrics By: राजा मेहदी अली खान Performed By: आशा भोंसले झुमका गिरा रे, बरेली के बाज़ार में झुमका गिरा, झुमका गिरा, झुमका गिरा हाय हाय हाय झुमका गिरा रे... सैंयाँ आये नैन झुकाये घर में चोरी चोरी बोले झुमका मैं पहना दूँ, आजा बाँकी छोरी मैं बोली ना ना ना बाबा, ना कर जोरा-जोरी लाख मनाया, सैंयाँ ने कलैय्याँ नाहीं छोड़ी हाय कलैय्याँ नाहीं छोड़ी (फिर क्या हुआ?) फिर? फिर झुमका गिरा रे हम दोनों की तकरार में झुमका गिरा रे... घर की छत पे मैं खड़ी, गली में दिलबर जानी हँसके बोले नीचे आ, अब नीचे आ दीवानी या अँगूठी दे अपनी या छल्ला दे निशानी घर की छत पे खड़ी-खड़ी मैं हुई शरम से पानी हाय हुई शरम से पानी (फिर क्या हुआ?) दैया! फिर झुमका गिरा रे हम दोनों के इस प्यार में झुमका गिरा रे... बगिया में बलमा ने मेरी लट उलझी सुलझाई थाम के आँचल बोले, गोरी तू मेरे मन भाई आँख झुका के कुछ ना बोली कुछ ना बोली हाय, हाय, हाय आँख झुकाके कुछ ना बोली, धीरे से मुसकाई सैंयाँ ने जब छेड़ा मुझको, हो गई हाथापायी हाय हो गई हाथापायी (अरे, फिर क्या हुआ?) फिर झुमका गिरा रे मैं क्या बोलूँ बेक

दो हंसों का जोड़ा - Do Hanson Ka Joda (Lata Mangeshkar)

Movie/Album: गंगा जमुना (1961) Music By: नौशाद अली Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: लता मंगेशकर दो हंसों का जोड़ा बिछड़ गयो रे गजब भयो रामा, जुलम भयो रे मोरा सुख चैन भी, जीवन भी मोरा छिन लिया पापी संसार ने साजन भी मोरा छिन लिया पिया बिन तड़पे जिया, रतिया बिताऊं कैसे बिरहा की अगनी को असुवन से बुझाऊँ कैसे जिया मोरा मुश्किल में पड़ गयो रे गजब भयो रामा... रात की आस गयी, दिन का सहारा भी गया मोरा सूरज भी गया, मोरा सितारा भी गया प्रीत कर के कभी प्रीतम से ना बिछड़े कोई जैसी उज़डी हूँ मैं, ऐसे भी ना उजड़े कोई बना खेल मोरा बिगड़ गयो रे गजब भयो रामा... जीते जी छोडूँगी सैय्या ना डगरीयाँ तोरी बीत जाएगी यूँ ही सारी उमरीया मोरी नैनों से होती रहेगी यूँ ही बरसात बलम याद में रोती रहूंगी तेरी दिन-रात बलम नगर मोरे मन का उजड़ गयो रे गजब भयो रामा...

लल्ला लल्ला लोरी - Lalla Lalla Lori (Mukesh, Lata, Mukti)

Movie/Album: मुक्ति (1977) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मुकेश, लता मंगेशकर मुकेश लल्ला लल्ला लोरी, दूध की कटोरी दूध में बताशा, मुन्नी करे तमाशा छोटी-छोटी प्यारी-प्यारी सुन्दर परियों जैसी है किसी की नज़र ना लगे, मेरी मुन्नी ऐसी है शहद से भी मीठी, दूध से भी गोरी चुपके-चुपके, चोरी-चोरी, चोरी लल्ला लल्ला लोरी... कारी रैना के माथे पे, चमके चाँद सी बिंदिया मुन्नी के छोटे-छोटे नैनों में खेले निंदिया सपनों का पलना, आशाओं की डोरी चुपके-चुपके, चोरी-चोरी, चोरी लल्ला लल्ला लोरी... लता लल्ला लल्ला लोरी, दूध की कटोरी दूध में बताशा, जीवन खेल तमाशा आधी मुरझा जाती है, थोड़ी सी कलियाँ खिलती हैं सारी की सारी खुशियाँ, जीवन में किसको मिलती हैं या टूटे पलना, या टूटे डोरी चुपके-चुपके, चोरी-चोरी, चोरी लल्ला लल्ला लोरी... लिखने को लिखवाती मैं, आगे क्या है गाना लेकिन मैं क्या करती, तेरे पापा को था जाना मुझसे भी छिपकर, तुझसे भी चोरी चुपके-चुपके, चोरी-चोरी, चोरी लल्ला लल्ला लोरी...

हाय हाय हाय ये निगाहें - Haay Haay Haay Ye Nigaahein (Kishore Kumar, Paying Guest)

Movie/Album: पेइंग गेस्ट (1957) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: किशोर कुमार हाय हाय हाय ये निगाहें कर दे शराबी जिसे चाहें, जिसे चाहें मैं तो भूल गया राहें हाय हाय हाय ये निगाहें... रात हसीं, है जवाँ हैं नज़ारे झूम चले हम दिल के सहारे आज कोई हमको न पुकारे रोकती है मेरी राहें मय की बोतल जैसी बाहें हाय! हाय हाय हाय ये निगाहें... यूँ जो समा बहका बहका हो हम भी ज़रा बहकें तो मज़ा हो आँख पिये और दिल को नशा हो ये इशारे, ये अदाएँ मय की बोतल जैसी बाहें हाय! हाय हाय हाय ये निगाहें... याद नहीं मेरा प्यार यहीं है या मेरी मंजिल और कहीं है देखो मुझे कुछ होश नहीं है तोबा तोबा ये निगाहें मय की बोतल जैसी बाहें हाय! हाय हाय हाय ये निगाहें...

हैं सबसे मधुर वो गीत - Hain Sabse Madhur Wo Geet (Talat Mehmood, Patita)

Movie/Album: पतिता (1953) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: तलत महमूद हैं सबसे मधुर वो गीत जिन्हें हम दर्द के सुर में गाते हैं जब हद से गुज़र जाती है खुशी आँसू भी छलकते आते हैं हैं सबसे मधुर... काँटों में खिले हैं फूल हमारे रंग भरे अरमानों के नादान हैं जो इन काँटों से दामन को बचाये जाते हैं हैं सबसे मधुर... जब ग़म का अन्धेरा घिर आये समझो के सवेरा दूर नहीं हर रात का है पैगाम यही तारे भी यही दोहराते हैं हैं सबसे मधुर... पहलू में पराये दर्द बसा के (तू) हँसना हँसाना सीख ज़रा तूफ़ान से कह दे घिर के उठे हम प्यार के दीप जलाते हैं हैं सबसे मधुर...

ओ बाबुल प्यारे - O Babul Pyare (Lata Mangeshkar, Johny Mera Naam)

Movie/Album: जॉनी मेरा नाम (1970) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: इन्दीवर Performed By: लता मंगेशकर ओ बाबुल प्यारे ओ रोए पायल की छम छम ओ सिसके सासों की सरगम ओ निसदिन तुझे पुकारे मन, हो ओ बाबुल प्यारे... तेरी ही बाहों में बचपन खेला, खिलती गयी जिंदगानी आँधी ऐसी फिर चली, टूटी डाली से कली माली माली के उजड़ा चमन, हो ओ बाबुल प्यारे... कैसे अभागन बने सुहागन, कौन बिठाए डोली कैसे आएगी बारात, कैसे होंगे पीले हाथ कैसे बेटी बनेगी दुल्हन, हो ओ बाबुल प्यारे... जनक ने कैसे त्याग दिया है, अपनी ही जानकी को बेटी भटके राहों में, माता डूबी आहों में तरसे तेरे दरस को नयन, हो ओ बाबुल प्यारे...

हुस्न के लाखों रंग - Husn Ke Lakhon Rang (Asha Bhosle, Johny Mera Naam)

Movie/Album: जॉनी मेरा नाम (1970) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: इन्दीवर Performed By: आशा भोंसले हुस्न के लाखों रंग कौन सा रंग देखोगे आग है ये बदन कौन सा अंग देखोगे गालों के ये फूल गुलाबी इनकी रंगत क्या जानो होंठों के दो जाम शराबी इनकी लज़्ज़त क्या जानो ज़ुल्फ़ों की ये छाँव घनेरी इनकी राहत क्या जानो हुस्न के लाखों रंग... परदे में क्या छुपा हुआ है तेरी नज़र ये क्या जाने इन आँखों के पीछे कितने बसे हुए हैं मैखाने पी के देखो जाम नज़र का हो जाओगे दीवाने हुस्न के लाखों रंग...

मोसे मेरा शाम रूठा - Mose Mora Shyam Rootha (Lata Mangeshkar, Johny Mera Naam)

Movie/Album: जॉनी मेरा नाम (1970) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: इन्दीवर Performed By: लता मंगेशकर मोसे मेरा श्याम रूठा काहे मोरा भाग फूटा काहे मैंने पाप ढोए अंसुवन बीज बोए छुप-छुप मीरा रोए दर्द ना जाने कोए मोसे मेरा श्याम... मैं ना जानूं, तू ही जाने जो भी करूँ मैं, मन ना माने पीड़ा मन की तू जो न समझे क्या समझेंगे लोग बेगाने काँटों की सेज सोहे छुप-छुप मीरा रोए... विष का प्याला पीना पड़ा है मरकर भी मोहे जीना पड़ा है नैन मिलाए क्या गिरधर से गिर गई जो अपनी ही नज़र से रो-रो नैना खोए छुप-छुप मीरा रोए...

ओ मेरे राजा - O Mere Raja (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Johny Mera Naam)

Movie/Album: जॉनी मेरा नाम (1970) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: इन्दीवर Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार ओ मेरे राजा खफा ना होना देर से आई, दूर से आई मजबूरी थी फिर भी मैंने वादा तो निभाया, वादा तो निभाया ओ मेरी रानी समझ गया मैं वही पुराना, तेरा बहाना देर से आना और ये कहना वादा तो निभाया, वादा तो निभाया इंतज़ार के इक इक पल का बदला लूँगा <ऐसा भी क्या> ये ना समझना आज भी ऐसे जाने दूँगा <ऐसा भी क्या> कितना सताया पहले उसका हिसाब दो अँखियों में अँखियाँ डाल के जवाब दो बचते बचाती, छुपते छुपाती तुम क्या जानो कैसे आई वादा तो निभाया... बाहों के इन ज़ंजीरों में यूँ ना जकड़ो <हम जकड़ेंगे> मुड़ जाएगी मेरी कलाई हाथ ना पकड़ो <हम पकड़ेंगे> छोड़ो ना <नहीं> छोड़ो ना ऐसे तो नाज़ुक नहीं हाथ सरकार के मौके भी कभी कभी मिलते हैं प्यार के प्यार अभी तो, नया-नया है मेरी वफ़ा की कदर करो की वादा तो निभाया... कहो ये गालों के अंगारे किसके लिए हैं <अजी तुम्हारे> होंठों पे ये शहद के धारे किस के लिए हैं, बोलो बोलो <अजी तुम्हारे> शर्म कहाँ की आओ गले लग जाओ जी कब से खड़ा हूँ

पल भर के लिए - Pal Bhar Ke Liye (Kishore Kumar, Johny Mera Naam)

Movie/Album: जॉनी मेरा नाम (1970) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: इन्दीवर Performed By: किशोर कुमार पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले जूठा ही सही दो दिन के लिए कोई इकरार कर ले झूठा ही सही हमने बहुत तुझको छुप छुपके देखा दिल पे खिंची है तेरे काजल की रेखा काजल की रेखा बनी लछमन की रेखा राम में क्यों तुने रावण को देखा खड़े खिड़की पे जोगी स्वीकार कर ले झूठा ही सही... पल भर के लिए... धीरे से जड़े तेरे नैन बडे जिस दिन से लड़े तेरे दर पे पडे सुन सुनकर तेरी नहीं नहीं जाँ, अपनी निकल जाए ना कहीं ज़रा हाँ कह दे मेरी जाँ कह दे मेरी जाँ कह दे ज़रा हाँ कह दे जब रैन पडे नहीं चैन पड़े नहीं चैन पडे जब रैन पड़े माना तू सारे हँसीनो से हसीं है अपनी भी सूरत बुरी तो नहीं है कभी तु भी हमारा दीदार करले झूठा ही सही... पल भर के लिए... पल भर के प्यार पे निसार सारा जीवन हम वो नहीं जो छोड़ दे तेरा दामन अपने होंठों की हँसी हम तुझको देंगे आंसू तेरे अपनी आँखों में लेंगे तू हमारी वफ़ा का ऐतबार कर ले झूठा ही सही... पल भर के लिए...

जीवन की बगिया - Jeevan Ki Bagiya (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar)

Movie/Album: तेरे मेरे सपने (1971) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: नीरज Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार जीवन की बगिया महकेगी, लहकेगी, चहकेगी खुशियों की कलियाँ झूमेंगी, झूलेंगी, फूलेंगी जीवन की बगिया... वो मेरा होगा, वो सपना तेरा होगा मिलजुल के माँगा, वो तेरा मेरा होगा जब जब वो मुस्कुराएगा, अपना सवेरा होगा थोड़ा हमारा, थोड़ा तुम्हारा आयेगा फिर से बचपन हमारा जीवन की बगिया... हम और बंधेंगे, हम तुम कुछ और बंधेंगे होगा कोई बीच, तो हम तुम और बंधेंगे बांधेगा धागा कच्चा, हम तुम तब और बंधेंगे थोड़ा हमारा, थोड़ा तुम्हारा आयेगा फिर से बचपन हमारा जीवन की बगिया... मेरा राजदुलारा, वो जीवन प्राण हमारा फूलेगा एक फूल, खिलेगा प्यार हमारा दिन का वो सूरज होगा, रातों का चांद सितारा थोड़ा हमारा, थोड़ा तुम्हारा आयेगा फिर से बचपन हमारा जीवन की बगिया...

जैसे राधा ने माला जपी - Jaise Radha Ne Maala Japi (Lata Mangeshkar, Tere Mere Sapne)

Movie/Album: तेरे मेरे सपने (1971) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: नीरज Performed By: लता मंगेशकर जैसे राधा ने माला जपी श्याम की मैंने ओढ़ी चुनरिया तेरे नाम की तेरे नाम की हो पिया, तेरे ही नाम की राधा ने माला... प्रीत क्या जुड़ी, डोर क्या बँधी बिना जतन, बिना यतन, हो गई मैं नयी बिना मोल की मैं बिकी, बिना दाम की राधा ने माला जपी... क्या तरंग है, क्या उमंग है मोरे अँग-अँग रचा, पी का रंग है शर्म आई, कैसे कहूँ बात श्याम की राधा ने माला जपी... पा लिया तुझे, पाई हर खुशी चाहूँ बार-बार चढ़ूँ, तेरी पालकी सुबह शाम की ये प्यास बड़े काम की राधा ने माला जपी...

हे मैंने कसम ली - Hey Maine Kasam Li (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar)

Movie/Album: तेरे मेरे सपने (1971) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: नीरज Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर हे मैंने क़सम ली हे तूने क़सम ली नहीं होंगे जुदा हम हे मैंने क़सम ली... साँस तेरी मदिर-मदिर जैसे रजनी गंधा प्यार तेरा मधुर-मधुर चाँदनी की गंगा नहीं होंगे जुदा... मैंने क़सम ली... पा के कभी खोया तुझे, खो के कभी पाया जनम-जनम, तेरे लिये, बदली हमने काया    नहीं होंगे जुदा... मैंने क़सम ली... एक तन है, एक मन है, एक प्राण अपने एक रंग, एक रूप, तेरे मेरे सपने नहीं होंगे जुदा... मैंने क़सम ली...

धीरे से जाना खटियन में - Dheere Se Jaana Khatiyan Mein (Kishore Kumar, Chhupa Rustam)

Movie/Album: छुपा रुस्तम (1973) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: नीरज Performed By: किशोर कुमार धीरे से जाना खटियन में ओ खटमल धीरे से जाना खटियन में सोई है राजकुमारी, देख रही मीठे सपने जा जा छुप जा तकियन में ओ खटमल, धीरे से जाना खटियन में "वीरां थी अपनी ज़िन्दगी और सूना था अपना मकान हाय, हाय रे किस्मत" मिले मुश्किल से ये मेहमान हो भी जाते शायद मेहरबान आग लगा दी है सुखन में हो खटमल धीरे से जाना खटियन में धीरे से जाना... कोमल है इनका बदन काँटे सी तेरी चुभन बाधा डाले निंदियन में ओ खटमल धीरे से जाना खटियन में "ए ए किधर जाता है खबर! खबरदार! हम्म छुप छुप के?" क्यों छुप-छुप के प्यार करे तू बड़ा छुपा हुआ रुस्तम है तू ले ले हमको भी शरण में ओ खटमल धीरे से जाना खटियन में धीरे से जाना... धीरे से जाना बगियन में ओ भँवरा धीरे से जाना बगियन में