Postingan

Menampilkan postingan dari Oktober, 2014

एक दिन तेरी राहों में - Ek Din Teri Raahon Mein (Javed Ali, Naqaab)

Movie/Album: नकाब (2007) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: समीर Performed By: जावेद अली एक दिन, एक दिन तेरी राहों में बाहों में, पनाहों में आऊँगा खो जाऊँगा, एक दिन तेरा हो जाऊँगा ये दिल तो ना कह सका ये बातें दिल तो ना कह सका तू जाने ना तू, चाहत मेरी कितनी बेताब है वो जो बरसों मेरी पलकों में था, तू वही ख्वाब है हर घड़ी, हर घड़ी तेरी यादों में वादों में, इरादों में, आऊँगा, खो जाऊँगा एक दिन तेरा हो जाऊँगा... ये झुकती नज़र जान-ए-जिगर होश ले जाती है मैं कैसे कहूँ इक अजनबी दर्द दे जाती है चुपके से, चुपके से, तेरी नींदों में ख्वाबों में, ख्यालों में, छाऊँगा, खो जाऊँगा एक दिन तेरा हो जाऊँगा...

दस बहाने करके ले गया दिल - Dus Bahane Karke Le Gaya Dil (Shaan, KK, Dus)

Movie/Album: दस (2005) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: पंछी जालोन्वी Performed By: शान, के.के. Here Now Here Now Everybody Put Your Hands Up In The Air Now उसकी आँखों में बातें, बातों में जादू Say Here Now Here Now उसकी आँखों में बातें, बातों में जादू जादू में खो गये हम, हो गये बेकाबू I Looked At You, You Looked At Me और हो गयी मुश्किल And You Became My Destiny, तू ही मेरी मंजिल दस बहाने कर के ले गये दिल, ले गये दिल ये दिल तो पहले ऐसा नहीं था किसने बहकाया ऐसा सपना दिखाया क्यूँ ये आँखें मेरी देखे उसी को सोचे बिना ही उसे अपना बनाया क्यूँ जीना तो मरने से अब है कहीं मुश्किल खुद को जो खोया तो, वो हो गया हासिल दस बहाने करके ले गये दिल... किसने किसी को हँस के बुलाया बातें बना के कोई जादू सा चलाया था बस देखा देखी दिल से हुई थी दुनिया भुला के कोई ऐसे दिल पे छाया था किसके बिना क्या होगा ये कह सके ना दिल खुदको ये समझना अब हो गया मुश्किल दस बहाने करके ले गये...

चलते चलते - Chalte Chalte (Abhijeet, Alka Yagnik, Chalte Chalte)

Movie/Album: चलते चलते (2003) Music By: जतिन-ललित Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अभिजीत, अलका याग्निक प्यार हमको भी है, प्यार तुमको भी है तो ये क्या सिलसिले हो गये बेवफा हम नहीं, बेवफा तुम नहीं तो क्यों इतने गिले हो गये चलते चलते, कैसे ये फासले हो गये क्या पता कहाँ हम चले दुनिया जो पूछे तो क्या हम कहें, कोई ये हमको समझायें ठेस लगी तो पल में टूट गये, शीशे के थे क्या सब वादे जाता है, कोई क्यों, सपनों को ठुकरा के पायेगा, ये दिल क्या, किसी को बता के चलते चलते, राख हम बिन जले हो गये बुझ गये, दीये प्यार के... डूब गया है जैसे दर्द में दिल, आँसू भरी है अब आँखें तनहाईयों की जो रुत आ गई, उजड़ी हुई हैं सब राहें सोचा था पायेंगे दोनों एक मंज़िल को राहें जो बदली तो तुम ही बता दो चलते चलते, गुम कहाँ काफ़िले हो गये खो गये कहाँ रास्ते...

तेरी राहों में खड़े हैं - Teri Raahon Mein Khade Hain (Lata Mangeshkar, Chhalia)

Movie/Album: छलिया (1960) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: कमर जलालाबादी Performed By: लता मंगेशकर तेरी राहों में खड़े हैं दिल थाम के हम हैं दीवाने तेरे नाम के मेरी अंखियों के नूर, मेरे दिल के सुरूर चाहे रहो दूर दूर, तुझे पाना हैं ज़रूर बादल बरसे, दुनिया जाने अँखियाँ बरसे कोई ना जाने दिल की लगी को दिल ही जाने राहों में खड़े हैं... किस छलिये पे ये दिल आया पत्थर से शीशा टकराया ना वो अपना, ना वो पराया राहों में खड़े हैं...

अच्छी लगती हो - Achchhi Lagti Ho (Udit, Kavita, Kuch Na Kaho)

Movie/Album: कुछ ना कहो (2003) Music By: शंकर एहसान लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: उदित नारायण, कविता कृष्णमूर्ति मुझे तुम चुपके चुपके जब ऐसे देखती हो अच्छी लगती हो कभी ज़ुल्फ़ों से, कभी आँचल से जब खेलती हो अच्छी लगती हो मुझे देख के जब तुम यूँ ठंडी आहें भरते हो अच्छे लगते हो मुझको जब लगता है तुम मुझपर ही मरते हो अच्छे लगते हो तुममें ऐ मेहरबान, सारी है खूबियाँ भोलापन सादगी, दिलकशी ताज़गी दिलकशी तुमसे है, ताज़गी तुमसे है तुम हुए हमनशी, हो गयी मैं हसीं रंग तुमसे मिले है सारे तारीफ़ जो सुनके तुम ऐसे शर्मा जाती हो अच्छी लगती हो कभी हँस देती हो और कभी इतरा जाती हो अच्छी लगती हो मुझे देख के जब तुम यूँ ठंडी आहें भरते हो अच्छे लगते हो खोये से तुम हो क्यों, सोच में गुम हो क्यों बात जो दिल में हो, कह भी दो, कह भी दो सोचता हूँ के मैं, क्या पुकारूं तुम्हें दिलनशीं नाज़नीं, माहरू महज़बीं ये सब है नाम तुम्हारे मेरे इतने सारे नाम है, जब तुम ये कहते हो अच्छे लगते हो मेरे प्यार में जब तुम खोये खोये से रहते हो अच्छे लगते हो...

जुबां पे दर्द भरी - Zubaan Pe Dard Bhari (Mukesh, Maryada)

Movie/Album: मर्यादा (1971) Music By: कल्याणजी आनंदजी Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मुकेश ज़ुबां पे दर्द भरी दासतां चली आई बहार आने से पहले खिज़ा चली आई खुशी की चाह में मैंने उठाये रंज बड़े मेरा नसीब के मेरे कदम जहाँ भी पड़े ये बदनसीबी मेरी भी वहाँ चली आई ज़ुबां पे दर्द भरी... उदास रात है, वीरान दिल की महफ़िल है ना हमसफ़र है कोई, और ना कोई मंज़िल है ये ज़िन्दगी मुझे लेकर कहाँ चली आई ज़ुबां पे दर्द भरी...

ये तो कहो कौन हो तुम - Ye To Kaho Kaun Ho Tum (Mukesh, Aashiq)

Movie/Album: आशिक (1962) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: मुकेश ये तो कहो कौन हो तुम मुझसे पूछे बिना दिल में आने लगे ये तो कहो कौन हो तुम मीठी नज़रों से बिजली गिराने लगे ये तो कहो कौन हो तुम रात भी निराली ये रुत भी निराली रंग बरसाए उमंग मतवाली प्यार भरी आँखों ने जाल हैं बिछाए कैसे कोई दिल की करेगा रखवाली ये तो कहो कौन हो... मस्तियों के मेले ये खोई-खोई रातें आँख करे आँखों से रस भरी बातें भोले-भाले हैं वो मगर देखने में मुझसे क्या छुपेंगी ये लूटने की घातें ये तो कहो कौन हो... तुम्हीं तो नहीं हो जो सपनों में आ के छुप गए अपनी झलक दिखला के तुम्हीं तो नहीं हो मैं ढूँढा किया जिनको फिर भी तुम न आए, मैं थक गया बुला के ये तो कहो...

वक़्त करता जो वफ़ा - Waqt Karta Jo Wafa (Mukesh, Dil Ne Pukara)

Movie/Album: दिल ने पुकारा (1967) Music By: कल्याणजी आनंदजी Lyrics By: इन्दीवर Performed By: मुकेश वक्त करता जो वफ़ा, आप हमारे होते हम भी औरों की तरह आप को प्यारे होते अपनी तकदीर में पहले ही से कुछ तो गम हैं और कुछ आपकी फितरत में वफ़ा भी कम है वरना जीती हुई बाजी तो न हारे होते वक्त करता जो वफ़ा... हम भी प्यासे हैं ये साकी को बता भी ना सके सामने जाम था और जाम उठा भी न सके काश हम गैरते महफ़िल के न मारे होते वक्त करता जो वफ़ा... दम घुटा जाता है सीने में फिर भी ज़िंदा हैं तुमसे क्या, हम तो ज़िन्दगी से भी शरमिंदा हैं मर ही जाते ना जो यादों के सहारे होते वक्त करता जो वफ़ा...

तुम जो हमारे मीत ना - Tum Jo Hamare Meet Na (Mukesh, Aashiq)

Movie/Album: आशिक (1962) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: मुकेश तुम जो हमारे मीत ना होते गीत ये मेरे गीत ना होते हँस के जो तुम ये रंग ना भरते ख़्वाब ये मेरे ख़्वाब ना होते तुम जो ना सुनते, क्यों गाता मैं बेबस घुट के रह जाता मैं तुम जो हमारे मीत... सूनी डगर का एक सितारा झिलमिल झिलमिल रूप तुम्हारा तुम जो हमारे मीत... जी करता है उड़ कर आऊँ सामने बैठूँ और दोहराऊँ तुम जो हमारे मीत...

तेरी निगाहों पे मर - Teri Nigahon Pe Mar (Mukesh, Shabnam)

Movie/Album: शबनम (1964) Music By: उषा खन्ना Lyrics By: जावेद अनवर Performed By: मुकेश तेरी निगाहों पे मर मर गये हम बांकी अदाओं पे मर मर गये हम क्या करें, क्या करें, क्या करें जुल्फों में ले के काली रात चले सारा जमाना लिये साथ चले ऐसे में जीने का मज़ा है सनम आँखों से तेरी मेरी बात चले बेवफ़ा एक निगाह देख ले, देख भी ले तेरी निगाहों पे मर... वल्लाह बेघर हूँ, बेनाम हूँ मैं दिल ने जो भेजा वो सलाम हूँ मैं साक़ी की जिसपे नज़र ना हुई ऐसा ही प्यासा एक जाम हूँ मैं बेवफ़ा एक निगाह देख ले, देख भी ले तेरी निगाहों पे मर... तेरी अदा का तो जवाब नहीं मेंरी वफ़ा का भी हिसाब नहीं सूरत तुम्हारी बड़ी खूब सही दिल तो हमारा भी खराब नहीं बेवफ़ा एक निगाह देख ले, देख भी ले तेरी निगाहों पे मर...

सावन आया है - Saawan Aaya Hai (Arijit Singh, Tony Kakkar, Creature 3D)

Movie/Album: क्रीयेचर 3D (2014) Music By: टोनी कक्कर Lyrics By: टोनी कक्कर Performed By: अरिजीत सिंह मोहब्बत बरसा देना तू, सावन आया है तेरे और मेरे मिलने का, मौसम आया है सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है इतना प्यार किसी पे, पहली बार आया है मोहब्बत बरसा देना तू... क्यूँ एक पल की भी जुदाई सही जाए ना क्यूँ हर सुबह तू मेरी सांसों में समाये ना आजा ना तू मेरे पास, दूंगा इतना प्यार मैं कितनी रात गुज़ारी है, तेरे इंतज़ार में कैसे बताऊँ जज़्बात ये मेरे मैंने खुद से भी ज़्यादा तुझे चाहा है सब कुछ छोड़ के आना तू, सावन आया है तेरे और मेरे मिलने का... भीगे भीगे तेरे लब, मुझको कुछ कहते हैं दिल है खुश मेरा के खयाल एक जैसे हैं रोको ना अब खुद को यूँ, सुन लो दिल की बात को ढल जाने दो शाम और आ जाने दो रात को कितना हसीं ये लम्हा है, किस्मत से मैंने चुराया है आज की रात न जाना तू, सावन आया है तेरे और मेरे मिलने का,,,

तौबा ये मतवाली चाल - Tauba Ye Matwali Chaal (Mukesh, Patthar Ke Sanam)

Movie/Album: पत्थर के सनम (1967) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: मुकेश तौबा ये मतवाली चाल, झुक जाए फूलों की डाल चाँद और सूरज आकर माँगें, तुझसे रँग-ए-जमाल हसीना तेरी मिसाल कहाँ सितम ये अदाओं की रानाइयाँ हैं कयामत है क्या तेरी अँगड़ाइयाँ हैं बहार-ए-चमन हो, घटा हो धनक हो ये सब तेरी सूरत की परछाईयाँ हैं के तन से, उड़ता गुलाल कहाँ तौबा ये मतवाली चाल... हूँ मैं भी दीवानों का इक शाहज़ादा तुझे देखकर, हो गया कुछ ज़्यादा ख़ुदा के लिए मत बुरा मान जाना ये लब छू लिये हैं, यूँ ही बे-इरादा नशे में इतना ख़याल कहाँ तौबा ये मतवाली चाल... यही दिल में है तेरे नज़दीक आ के मिलूँ तेरे पलकों पे पलके झुका के जो तुझसा हसीं सामने हो तो कैसे चला जाऊँ पहलू में दिल को दबा के कि मेरी इतनी मजाल कहाँ तौबा ये मतवाली चाल...

सारंगा तेरी याद में - Saranga Teri Yaad Mein (Mukesh, Saranga)

Movie/Album: सारंगा (1960) Music By: सरदार मलिक Lyrics By: भारत व्यास Performed By: मुकेश सारंगा तेरी याद में नैन हुए बेचैन मधुर तुम्हारे मिलन बिना दिन कटते नहीं रैन, हो सारंगा तेरी याद में... वो अम्बुवा का झूलना, वो पीपल की छाँव घूँघट में जब चाँद था, मेहंदी लगी थी पांव आज उजड़ के रह गया, वो सपनों का गाँव सारंगा तेरी याद में... संग तुम्हारे दो घड़ी, बीत गये जो पल जल भरके मेरे नैन में, आज हुए ओझल सुख लेके दुःख दे गयीं, दो अखियाँ चंचल सारंगा तेरी याद में...

सजनवा बैरी हो गए- Sajanwa Bairi Ho Gaye (Mukesh, Teesri Kasam)

Movie/Album: तीसरी कसम (1966) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: मुकेश सजनवा बैरी हो गये हमार चिठिया हो तो, हर कोई बांचे भाग न बांचे कोय करमवा बैरी हो गये हमार जाये बसे परदेस सजनवा, सौतन के भरमाये न संदेस न कोई खबरीया, रुत आये रुत जाये डूब गये हम बीच भंवर में, कर के सोलाह पार सजनवा बैरी हो गये हमार... सुनी सेज गोद मोरी सुनी, मरम ना जाने कोय छटपट तड़पे प्रीत बिचारी, ममता आँसू रोये ना कोई इस पार हमारा, ना कोई उस पार सजनवा बैरी हो गये हमार...

ओ शमा मुझे - O Shama Mujhe (Mukesh, Lata, Aashiq)

Movie/Album: आशिक (1962) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: मुकेश ओ शमा मुझे फूंक दे मैं न मैं रहूँ, तू न तू रहे यही इश्क़ का है दस्तूर परवाने जा है अजब चलन यहाँ जीते जी अपना मिलन क़िस्मत को नहीं मंजूर शाम से लेकर रोज़ सहर तक तेरे लिए मैं हर रात जली मैंने तो हाय ये भी न जाना कब दिन डूबा कब रात ढली फिर भी है मिलने से मजबूर ओ शमा मुझे... पत्थर दिल है ये जगवाले, जाने न कोई मेरे दिल की जलन जबसे है जनमी प्यार की दुनिया, तुझको है मेरी मुझे तेरी लगन तुझ बिन ये दुनिया है बेनूर परवाने जा है... हाय री क़िस्मत अंधी क़िस्मत, देख सकी न मेरी-तेरी ख़ुशी हाय री उल्फ़त बेबस उल्फ़त, रो के थकी जल-जल के मरी दिल जो मिले किसका था क़सूर ओ शमा मुझे... परवाने जा है...

मुझको यारों माफ़ करना - Mujhko Yaaron Maaf Karna (Mukesh, Main Nashe Mein Hoon)

Movie/Album: मैं नशे में हूँ (1959) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: मुकेश राशिद शराब पीने दे, मस्जिद में बैठकर या वो जगह बता दे, जहाँ पर खुदा ना हो मुझको यारों माफ़ करना, मैं नशे में हूँ अब तो मुमकिन है बहकना, मैं नशे में हूँ कल की यादें मिट रही हैं, दर्द भी है कम अब ज़रा आराम से आ जा रहा है दम कम है अब दिल का तड़पना, मैं नशे में हूँ ढल चूकी है रात कब की, उठ गयी महफ़िल मैं कहाँ जाऊँ, नहीं कोई मेरी मंज़िल दो कदम मुश्किल है चलना, मैं नशे में हूँ है ज़रा सी बात और छलके हैं कुछ प्याले वरना जाने क्या कहेंगे ये जहां वाले तुम बस इतना याद रखना, मैं नशे में हूँ

मुझको इस रात की - Mujhko Is Raat Ki (Mukesh, Lata)

Movie/Album: दिल भी तेरा हम भी तेरे (1960) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: शमीम जयपुरी Performed By: मुकेश, लता मंगेशकर मुझको इस रात की तनहाई में आवाज़ न दो जिसकी आवाज़ रुला दे मुझे वो साज़ न दो मुकेश रौशनी हो न सकी दिल भी जलाया मैंने तुमको भूला ही नहीं लाख भुलाया मैंने मैं परेशां हूँ मुझे और परेशां न करो आवाज़ न दो... किस कदर जल्द किया मुझसे किनारा तुमने कोई भटकेगा अकेला ये न सोचा तुमने छुप गए हो तो मुझे याद ही आया न करो आवाज़ न दो... लता मैंने अब तुमसे न मिलने की कसम खाई है क्या खबर तुमको मेरी जान पे बन आई है मैं बहक जाऊँ कसम खाके तुम ऐसा न करो आवाज़ न दो... दिल मेरा डूब गया आस मेरी टूट गई मेरे हाथों ही से पतवार मेरी छूट गई अब मैं तूफां में हूँ साहिल से इशारा न करो आवाज़ न दो...

मुझे नहीं पूछनी तुमसे - Mujhe Nahin Poochni Tumse (Mukesh, Anjaan Raahein)

Movie/Album: अनजान राहें (1974) Music By: कल्याणजी आनंदजी Lyrics By: इन्दीवर Performed By: मुकेश मुझे नहीं पूछनी तुमसे बीती बातें कैसे भी गुज़ारी हों तुमने अपनी रातें जैसी भी हो बस आज से तुम मेरी हो मेरी ही बन के रहना मुझे तुमसे है इतना कहना मुझे नहीं पूछनी... बीते हुए कल पे तुम्हारे अधिकार नहीं है मेरा उस द्वार पे क्यों मैं जाऊँ, जो द्वार नहीं है मेरा बीता हुआ कल तो बीत चुका कल का दुख आज न सहना मुझे नहीं पूछनी... मैं राम नहीं हूँ फिर क्यूं उम्मीद करूँ सीता की कोई इन्सानों में ढूँढे क्यों पावनता गंगा की दुनिया में फ़रिश्ता कोई नहीं इन्सान ही बनके रहना मुझे नहीं पूछनी...

बदन पे सितारे - Badan Pe Sitaare (Md.Rafi, Prince)

Movie/Album: प्रिंस (1969) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी बदन पे सितारे लपेटे हुए ओ जान-ए-तमन्ना किधर जा रही हो ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए हमीं जब ना होंगे, तो ऐ दिलरुबा किसे देखकर, हाय शरमाओगी ना देखोगी फिर तुम कभी आइना हमारे बिना रोज़ घबराओगी बदन पे सितारे... है बनने संवरने का जब ही मज़ा कोई देखने वाला आशिक़ तो हो नहीं तो ये जलवे हैं बुझते दीये कोई मिटने वाला एक आशिक़ तो हो बदन पे सितारे... मुहब्बत कि ये इम्तहाँ हो गई कि मस्ती में तुमको खुदा कह गया ज़माना ये इंसाफ़ करता रहे बुरा कह गया या भला कह गया बदन पे सितारे...

मेरा प्यार भी तू है - Mera Pyar Bhi Tu Hai (Mukesh, Suman, Saathi)

Movie/Album: साथी (1968) Music By: नौशाद अली Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: मुकेश, सुमन कल्यानपुर मेरा प्यार भी तू है, ये बहार भी तू है तू ही नज़रों में जान-ए-तमन्ना, तू ही नज़ारों में तू ही तो मेरा नील गगन है, प्यार से रोशन आँख उठाये और घटा के रूप में तू है, काँधे पे मेरे सर को झुकाये मुझपे लटें बिखराये मेरा प्यार भी तू है... मंज़िल मेरे दिल की वहीँ है, साया जहाँ दिलदार है तेरा परबत परबत तेरी बाहें, गुलशन गुलशन प्यार है तेरा महके है आँचल मेरा मेरा प्यार भी तू है... जागी नज़र का ख्वाब है जैसे, देख मिलन का दिन ये सुहाना आँख तो तेरे जलवों में गुम है, देखूँ तुझे या देखूँ जमाना बेखुद है दीवाना मेरा प्यार भी तू है...

मैं तो हर मोड़ पर - Main To Har Mod Par (Mukesh, Chetna)

Movie/Album: चेतना (1970) Music By: सपन जगमोहन Lyrics By:नक्श ल्यालपुरी Performed By: मुकेश मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूँगा सदा मेरी आवाज़ को, दर्द के साज़ को, तू सुने ना सुने मुझे देखकर कह रहे हैं सभी मोहब्बत का हासिल है दीवानगी प्यार की राह में, फूल भी थे मगर मैंने कांटे चुने मैं तो हर मोड़ पर... जहाँ दिल झुका था वहीँ सर झुका मुझे कोई सजदों से रोकेगा क्या काश टूटे ना वो, आरज़ू में मेरी ख्वाब हैं जो बुने मैं तो हर मोड़ पर... Sad मेरी ज़िन्दगी में वो ही गम रहा तेरा साथ भी तो बहुत कम रहा दिल ने, साथी मेरे, तेरी चाहत में थे ख्वाब क्या क्या बुने मैं तो हर मोड़ पर... तेरे गेसूओं का वो साया कहाँ वो बाहों का तेरी सहारा कहाँ अब वो आँचल कहाँ, मेरी पलकों से जो भीगे मोती चुने मैं तो हर मोड़ पर...

का करूँ सजनी - Ka Karun Sajni (Yesudas, Swami)

Movie/Album: स्वामी (1977) Music By: राजेश रोशन Lyrics By: अमित खन्ना Performed By: येसुदास का करूँ सजनी, आए न बालम खोज रही हैं पिया परदेसी अँखियाँ आए न बालम जब भी कोई, आहट होए, मनवा मोरा भागे देखो कहीं, टूटे नहीं, प्रेम के ये धागे है मतवारी प्रीत हमारी, छुपे न छुपाए, छुपे न छुपाए सावन हो तुम, मैं हूँ तोरी बदरिया आये न बालम का करूँ सजनी... भोर भई और, साँझ ढली रे, समय ने ली अंगड़ाई ये जग सारा, नींद से हारा, मोहे नींद न आई मैं घबराऊँ, डर डर जाऊँ, आए वो न आए, आए वो न आए राधा बुलाए कहाँ खोए हो कन्हैय्या आए न बालम का करूँ सजनी...

जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल - Jaaun Kahan Bata Ae Dil (Mukesh, Chhoti Behen)

Movie/Album: छोटी बहन (1959) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: भारत व्यास Performed By: मुकेश जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल, दुनिया बड़ी है संगदिल चाँदनी आई घर जलाने, सूझे ना कोई मंज़िल जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल... बनके टूटे यहाँ, आरज़ू के महल ये ज़मीं, आसमाँ, भी गए हैं बदल कहती है ज़िंदगी, इस जहां से निकल जाऊं कहाँ बता ऐ दिल... हाय इस पार तो, आँसुओं की डगर जाने उस पार क्या, हो किसे है खबर ठोकरें, खा रही, हर कदम पर नज़र जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल...

हमने अपना सब कुछ खोया - Humne Apna Sab Kuch Khoya (Mukesh, Saraswatichandra)

Movie/Album: सरस्वतीचन्द्र (1968) Music By: कल्याणजी आनंदजी Lyrics By: इन्दीवर Performed By: मुकेश हमने अपना सब कुछ खोया, प्यार तेरा पाने को छोड़ दिया क्यों प्यार ने तेरे, दर-दर भटकाने को प्यार तेरा पाने को हमने अपना सब कुछ... वो आँसू जो बह नहीं पाए, वो बातें जो कह नहीं पाए दिल में छुपाए फ़िरते हैं हम, घुट कर मर जाने को प्यार तेरा पाने को हमने अपना सब कुछ... उसकी रहे तू जिसकी हो ली, तुझको मुबारक़ प्यार की डोली बैठ गए हम ग़म की चिता पर, ज़िन्दा जल जाने को प्यार तेरा पाने को हमने अपना सब कुछ...

चाँद आहें भरेगा - Chand Aahen Bharega (Mukesh, Phool Bane Angaare)

Movie/Album: फूल बने अंगारे (1963) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मुकेश चाँद आहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे हुस्न की बात चली तो, सब तेरा नाम लेंगे ऐसा चेहरा है तेरा, जैसे रोशन सवेरा जिस जगह तू नही है, उस जगह है अंधेरा कैसे फिर चैन तुझ बिन तेरे बदनाम लेंगे हुस्न की बात... आँख नाज़ूक सी कलियाँ, बात मिसरी की डलियाँ होठ गंगा के साहिल, जुल्फें जन्नत की गलियाँ तेरी खातिर फरिश्ते सर पे इल्ज़ाम लेंगे हुस्न की बात... चुप ना होगी हवा भी, कुछ कहेगी घटा भी और मुमकिन है तेरा, जिक्र कर दे खुद़ा भी फिर तो पत्थर ही शायद ज़ब्त से काम लेंगे हुस्न की बात...

पलट मेरी जान - Palat Meri Jaan (Asha Bhosle, Aan Milo Sajna)

Movie/Album: आन मिलो सजना (1970) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर पलट मेरी जान, तेरे कुर्बान, ओ तेरा ध्यान किधर है ऊँची-नीची टेढ़ी-मेढ़ी प्यार की डगर है जाता किधर है, रस्ता इधर है (आजा) ओय ओय.. पलट मेरी जान... आया क्या ज़माना लड़के लड़कियों से डरते हैं आँखे ये चुराके छुपके गली से गुज़रते हैं ये मर्दों के नाम को बदनाम करते हैं ए पलट पलट मेरी जान... सोचा था ये मैंने, मुझसे नयन वो लड़ायेगा सीटी वो बजा के, कोई फ़िल्मी गीत गायेगा ना जाना था घर का रस्ता भूल जायेग ए, ए, ए, ए पलट मेरी जान... माहिया, वे सिपाहिया, आजा वे जा ठण्डी छाँव में सदके तेरे बच के कंदा चुभ न जाये पाँव में बन जा मेरा मेहमान इस अनजान गाँव में अरे पलट! पलत मेरी जान...

रंग रंग के फूल खिले है - Rang Rang Ke Phool Khile Hain (Rafi, Lata, Aan Milo Sajna)

Movie/Album: आन मिलो सजना (1970) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर रंग रंग के फूल खिले, मोहे भाये कोई रंग ना हो अब आन मिलो सजना, आन मिलो दीपक संग पतंगा नाचे, कोई मेरे संग ना अब आन मिलो सजना, आन मिलो सजना सजना सजना सजना ढूंढते तोहे तारों की छाँव में, कितने काँटे चुभे मेरे पाँव में तूने सूरत दिखायी न जालिमा, परदेसी हुआ रह के गाँव में ओ, ओय शाबा शाबा प्रीत मीत बिन सूना सूना, लागे मोरा अँगना ओ अब आन मिलो सजना... आई बाग़ों में फूलों की सवारियाँ, मेले की हो गयी सब तैयारियाँ तेरा मेरा मिलन कब होगा, मिली प्रीतम से सब पनहारियाँ ओ, ओय शाबा शाबा दूर दूर रह के जीने से, मैं आ जाऊँ तंग ना ओ अब आन मिलो सजना... कैसे पूछूँ मैं प्रेम की पहेलियाँ, संग होती हैं तेरी सहेलियाँ वे चन्ना किस दम दिया ये सहेलियाँ, मेरिया रातां ने गिनिया अकेलियाँ ओ, ओ शाबा शाबा रात रात भर नींद न आये, खन-खन खनके कँगना ओ अब आन मिलो सजना...

तेरे कारण मेरे साजन - Tere Kaaran Mere Saajan (Lata Mangeshkar, Aan Milo Sajna)

Movie/Album: आन मिलो सजना (1970) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: लता मंगेशकर तेरे कारण, तेरे कारण तेरे कारण, मेरे साजन जाग के फिर सो गयी, सपनों में खो गयी आग लगे सारी दुनिया को मैं तेरी हो गयी रे बालम तेरे कारण, तेरे कारण... आजा प्रीतम कितना ही बुलाये, न जानूँ लाज ने रोका पर आधी रात में उठके, छुपके मिलते ही मौका ये गयी वो गयी, सपनों में खो गयी आग लगे सारी... निकली ये सोच के घर से, सैय्याँ से मिल आऊँगी पल दो पल ठहर के जल्दी, मैं वापस आ जाऊँगी पिया मिलन को गयी, तो सपनों में खो गयी आग लगे सारी... रंग लाया चोरी चोरी, ये मिलना तेरा मेरा रातों का पता चला ना, बातों में हुआ सवेरा हाय, नींद मेरी तो गयी, सपनों में खो गयी आग लगे सारी...

अलविदा - Alvida (Nikhil D'Souza, Sukhwinder, Loy Mendosa, D-Day)

Movie/Album: डी-डे (2013) Music By: शंकर एहसान लॉय Lyrics By: निरंजन इयेंगर Performed By: निखिल डी'सूज़ा, सुखविंदर सिंह, लॉय मेंडोसा जाने कैसे टूटे रिश्तों से बिखरे हैं ये पल मानो जैसे ग़म की पलकों से छलके हैं ये पल क्यूँ अधूरी ये कहानी, क्यूँ अधूरा ये फ़साना क्यूँ लकीरों में इसके अलविदा उमर भर का साथ दे जो, क्यूँ वो ही प्यार हो क्यूँ न मिट के जो फना हो, वो भी प्यार हो ना अधूरी ये कहानी, ना अधूरी ये फ़साना मर के भी ना हम कहेंगे अलविदा बैरिया मेरे रब्बा, क्यूँ हुआ मेरे रब्बा यूँ ना ढामी, यूँ ना ढामी दो दिलां दी ये कहानी मिट भी जाऊं, ना मिटे ये कैसी प्यास है दूरियों में खो के भी तू मेरे पास है क्यूंकि तू मेरी कहानी, क्यूंकि तू मेरा फ़साना अब कभी फिर ना है कहना अलविदा तेरी यादों को सहलाता हूँ (याद कितना) पल में बन के बिखरता हूँ जिस जहां में खो गयी हो तुम क्या नहीं है वहाँ, टूटी तन्हाइयों का ग़म बैरिया मेरे रब्बा... जाने कैसे टूटे रिश्तों...

पिया पिया पिया मेरा - Piya Piya Piya Mera (Kishore, Asha, Baap Re Baap)

Movie/Album: बाप रे बाप (1955) Music By: ओ.पी.नय्यर Lyrics By: जां निसार अख्तर Performed By: किशोर कुमार, आशा भोसले पिया पिया पिया पिया पिया पिया मेरा जिया पुकारे हम भी चलेंगे सैय्याँ संग तुम्हारे चोरी चोरी चोरी चोरी चोरी चोरी कहे हमें पुकारे तुम तो बसी हो गोरी मन में हमारे पिया पिया पिया... ये खींचू-खींचू हमसे, चले हो कहाँ सैय्याँ मैं लागूं तोरे पैंया, ना छोड़ मोरी बैंया ये छब मतवारी, ये मुख गोरा गोरा ना देखो देखो ऐसे, कि जिया डोले मोरा भोले भाले नैना मेरे जाने क्या इशारे तुम तो बसी हो गोरी... पिया पिया पिया... मैं पिया तोरी छाया, मै संग संग डोलूं तू जाये जहाँ सैंया, मैं साथ तेरे हो लूं ये रुत मन भाती, ये दिन मदमाते ओ देखो गोरी हम-तुम चले हैं हँसते गाते मेरे पिया झूमे जिया, झूमे ये नज़ारे तुम तो बसी हो गोरी... पिया पिया पिया...