Postingan

हवाएँ - Hawayein (Arijit Singh, Jab Harry Met Sejal)

Movie/Album: जब हैरी मेट सेजल (2017) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद क़ामिल Performed By: अरिजीत सिंह तुझको मैं रख लूँ वहाँ, जहाँ पे कहीं है मेरा यकीं मैं जो तेरा न हुआ, किसी का नहीं, किसी का नहीं ले जाएँ जाने कहाँ, हवाएँ, हवाएँ ले जाएँ तुझे कहाँ, हवाएँ, हवाएँ बेगानी है ये बागी, हवाएँ, हवाएँ ले जाएँ मुझे कहाँ, हवाएँ, हवाएँ ले जाएँ जाने कहाँ, न मुझको खबर, न तुझको पता बनाती है जो तू, वो यादें जाने संग मेरे कब तक चले इन्हीं से तो मेरी, सुबह भी ढले, शामें ढले, मौसम ढले ख्यालों का शहर, तू जाने तेरे होने से ही आबाद है हवाएँ हक में, वही है आते-जाते जो तेरा नाम ले देती है जो सदायें, हवाएं, हवाएं न जाने क्या बताएँ, हवाएं, हवाएं ले जाए तुझे कहाँ... चेहरा क्यूँ मिलता तेरा, यूँ ख़्वाबों से मेरे ये क्या राज़ है कल भी मेरी ना थी तू, ना होगी तू कल मेरी आज है तेरी है मेरी सारी वफ़ाएँ, वफ़ाएँ तेरे ही लिए सारी दुआएँ, दुआएँ ले जाएँ तुझे कहाँ, हवाएं, हवाएं ले जाएँ मुझे कहाँ, हवाएं, हवाएं...

चराग़-ओ-आफ़ताब गुम - Charaag-o-Aaftaab Gum (Jagjit Singh, Ghazal)

Movie/Album: ख़ुमार (2000) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: सुदर्शन फ़ाकिर Performed By: जगजीत सिंह चराग़-ओ-आफ़ताब ग़ुम बड़ी हसीन रात थी शबाब की नक़ाब गुम बड़ी हसीन रात थी मुझे पिला रहे थे वो के ख़ुद ही शम्माँ बुझ गई गिलास ग़ुम, शराब ग़ुम बड़ी हसीन रात थी... लिखा था जिस किताब में के इश्क़ तो हराम है हुई वही किताब ग़ुम बड़ी हसीन रात थी... लबों से लब जो मिल गए लबों से लब ही सिल गए सवाल ग़ुम. जवाब ग़ुम बड़ी हसींन रीत थी...

साँवरे - Saware (Arijit Singh, Phantom)

Movie/Album: फैंटम (2015) Music By: प्रीतम चक्रवर्ती Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: अरिजीत सिंह पहले क्यूँ ना मिले हम तन्हाँ ही क्यूँ जले हम मिल के मुक़म्मल हुए हैं या थे तन्हाँ भले हम साँवरे, साँवरे... ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ इश्क़ का ये सितम, ना गँवारा हुआ सुन बैरिया साँवरे सुन बैरिया सांवरे पल-पल गिन के गुज़ारा मानों कर्ज़ा उतारा तुमसे मुनासिब हुआ है फिर से जीना हमारा साँवरे, साँवरे... ढलती रात का एक मुसाफ़िर सुबह अलविदा कह चला जीते जी तेरा हो सका ना मर के हक़ अदा कर चला ना हमारा हुआ...

हारेया - Haareya (Arijit Singh, Meri Pyari Bindu)

Movie/Album: मेरी प्यारी बिंदु (2017) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: अरिजीत सिंह देखेया, मैं चाँद देखेया नूराँ वाले सितारे देखेया पर तेरे जैसा न कोई देखेया मैं लगता है निगाहों में तेरी बिन डूबे रहना ही नहीं मुझे इश्क ये करने से अब कोई भी न रोक सकेया ओ हारेया मैं दिल हारेया मैं हारा तुझपे ओ… खुली आँखों से देखा वो हसीं ख्वाब है तू दिल में जो उतर जाए वो प्यारी बात है तू तेरे नाम का नशा, नशा है ज़ुबाँ पे छा गया इस बेखुदी में डूबने से मैं खुद को ना रोक सकेया देखेया मैं फूल देखेया खुशबू के नज़ारे देखेया पर तेरे जैसा ना कोई, देखेया मैं लगता है बाहों में तेरी बिखरे बिन रहना ही नहीं मुझे इश्क ये करने से अब कोई भी न रोक सकेया ओ हारेया मैं दिल हारेया...

इक वारी आ - Ik Vaari Aa (Arijit Singh, Jubin, Raabta)

Movie/Album: राबता (2017) Music By: प्रीतम चक्रवर्ती Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल इक वारी आ भी जा यारा इक वारी आ राह तकूँ मैं बेचारा इक वारी आ ढल रही शाम है, दिल तेरे नाम है इसकी आदत बनी है तेरी यारियाँ चाँद हूँ मैं, तू है तारा इक वारी आ... ये इश्क़ की इन्तेहाँ, लेने लगी इम्तेहाँ हद से गुज़रने लगी हैं मेरी चाहतें धड़कन की बेताबियाँ, करने लगी इल्तेजा लग जा गले से ज़रा तो मिले राहतें बस तुझे चाहना, इक यही काम है काम आने लगी सारी बेकारियाँ उसपे समां भी है प्यारा इक वारी आ... अरिजीत है प्यार तो कई दफ़ा किया तुझसे नहीं किया तो क्या किया तेरा मेरा ये वास्ता है इस ज़िन्दगी की दास्ताँ या फिर कोई हमारा पहले से है राबता तो इक वारी आ, आ भी जा... जुबिन है प्यार तो कई दफ़ा किया तुझसे नहीं किया तो क्या किया हुआ है मेरे जिस्म का हर रुआ जिस दिन से तेरा छुआ मान मेरा यकीं, मैं मुझसे बेहतर हुआ तो इक वारी आ, आ भी जा...

हम बंजारों की बात मत पूछो - Hum Banjaron Ki Baat Mat Poocho (Kishore, Lata, Dharam Veer)

Movie/Album: धरम वीर (1977) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर हम बंजारों की बात मत पूछो जी जो प्यार किया तो प्यार किया जो नफ़रत की तो नफ़रत की अच्छा ये बात है तो फिर आयेंगे हम तेरे प्यार को आज़मायेंगे हम बंजारों की बात... हम दिल नहीं देते, हम जान देते हैं हम दिल नहीं लेते, हम जान लेते हैं ये दुशमनी है, तुम दोस्ती ना समझो दिल की लगी है, तुम दिल्लगी ना समझो दिल के मारों की बात मत पूछो जी जो प्यार किया... ये तो हैं बंजारे, ये तुम कहो प्यारे क्या हो जब तड़प के, दिल, दिल को पुकारे सर हाथ पे रख के, साथी पुराने आये जो देखते हों, वो यार को ले जाएँ सच्चे यारों की बात मत पूछो जी जो प्यार किया... तुम जो कहते हो, हम वो करते हैं हम जो करते हैं, तुम वो कहते हो कुछ शर्त रख लो, मांगो जवानी दें दें काफी नहीं ये, ये ज़िन्दगानी दें दें तुम दिलदारों की बात मत पूछो जी जो प्यार किया...

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा - Main Phir Bhi Tumko Chahunga (Arijit, Shashaa, Half Girlfriend)

Movie/Album: हाफ गर्लफ्रेंड (2017) Music By: मिथुन Lyrics By: मनोज मुन्तशिर Performed By: अरिजीत सिंह, शाशा तिरुपति तुम मेरे हो, इस पल मेरे हो कल शायद ये आलम ना रहे कुछ ऐसा हो तुम, तुम ना रहो कुछ ऐसा हो हम, हम ना रहें ये रास्ते अलग हो जाएँ चलते-चलते हम खो जाएँ मैं फिर भी तुमको चाहूँगा मैं फिर भी तुमको चाहूँगा इस चाहत में मर जाऊँगा मैं फिर भी तुमको चाहूँगा... मेरी जान में हर ख़ामोशी ले तेरे प्यार के नगमे गाऊँगा मैं फिर भी तुमको चाहूँगा इस चाहत में मर जाऊँगा मैं फिर भी... ऐसे ज़रूरी हो मुझको तुम जैसे हवाएँ साँसों को ऐसे तलाशूँ मैं तुमको जैसे की पैर ज़मीनों को हँसना या रोना हो मुझे पागल सा ढूँढू मैं तुम्हें कल मुझसे मोहब्बत हो ना हो कल मुझको इजाज़त हो ना हो टूटे दिल के टुकड़े लेकर तेरे दर पे ही रह जाऊँगा मैं फिर भी तुमको चाहूँगा... तुम यूँ मिले हो जबसे मुझे और सुनहरी मैं लगती हूँ सिर्फ लबों से नहीं अब तो पूरे बदन से हँसती हूँ मेरे दिन रात सलोने से सब है तेरे ही होने से ये साथ हमेशा होगा नहीं तुम और कहीं, मैं और कहीं लेकिन जब याद करोगे तुम मैं बन के हवा आ जाऊँगा मैं फिर भी तुमको चाहूँगा...