Postingan

Menampilkan postingan dari Juli, 2011

मेरा रंग दे बसंती चोला - Mera Rang De Basanti Chola (The Legend Of Bhagat Singh)

Movie/Album: द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह (2002) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: समीर Performed By: सोनू निगम, मनमोहन वारिस मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे निकले हैं वीर जिया ले यूँ अपना सीना ताने हंस-हंस के जान लुटाने आज़ाद सवेरा लाने मर के कैसे जीते हैं, इस दुनिया को बतलाने तेरे लाल चलें हैं माये, अब तेरी लाज बचाने आज़ादी का शोला बन के खून रगों में डोला मेरा रंग दे... दिन आज तो बड़ा सुहाना मौसम भी बड़ा सुनहरा हम सर पे बाँध के आये बलिदानों का ये सेहरा बेताब हमारे दिल में इक मस्ती सी छायी है ऐ देश अलविदा तुझको कहने की घडी आई है महकेंगे तेरी फिज़ा में हम बन के हवा का झोंका किस्मत वालों को मिलता ऐसे मरने का मौका निकली है बरात सजा है इंक़लाब का डोला मेरा रंग दे...

मेरा रंग दे बसंती चोला - Mera Rang De Basanti Chola (Mahendra Kapoor, Mukesh, Shaheed)

Movie/Album: शहीद (1965) Music By: प्रेम धवन Lyrics By: प्रेम धवन Performed By: मुकेश, महेंद्र कपूर, राजेंद्र मेहता मेरा रंग दे बसंती चोला, मेरा रंग दे मेरा रंग दे बसंती चोला ओये, रंग दे बसंती चोला माये रंग दे बसंती चोला दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है देख के वीरों की क़ुरबानी अपना दिल भी बोला मेरा रंग दे... जिस चोले को पहन शिवाजी खेले अपनी जान पे जिसे पहन झांसी की रानी मिट गई अपनी आन पे आज उसी को पहन के निकला, पहन के निकला आज उसी को पहन के निकला, हम मस्तों का टोला मेरा रंग दे...

नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी - Nanhe Munne Bachche Teri (Asha Bhosle, Md.Rafi)

Movie/Album: बूट पॉलिश (1954) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है मुट्ठी में है तकदीर हमारी हमने किस्मत को बस में किया है भोली-भाली मतवाली आँखों में क्या है आँखों में झूमे उम्मीदों की दिवाली आने वाली दुनिया का सपना सजा है नन्हें मुन्ने... भीख में जो मोती मिले लोगे या न लोगे ज़िन्दगी के आंसुओं का बोलो क्या करोगे भीख में जो मोती मिले तो भी हम न लेंगे ज़िन्दगी के आंसुओं की माला पहनेंगे मुश्किलों से लड़ते-फिरते जीने में मज़ा है नन्हें मुन्ने... हमसे न छुपाओ बच्चों हमें तो बताओ आने वाली दुनिया कैसी होगी समझाओ आने वाली दुनिया में सबके सर पे ताज होगा न भूखों की भीड़ होगी, न दुखों का राज होगा बदलेगा ज़माना ये सितारों पे लिखा है नन्हें मुन्ने...

है प्रीत जहाँ की रीत सदा - Hai Preet Jahan Ki Reet Sada (Mahendra Kapoor)

Movie/Album: पूरब और पश्चिम (1970) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: इन्दीवर Performed By: महेंद्र कपूर जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने भारत ने मेरे भारत ने दुनिया को तब गिनती आयी तारों की भाषा भारत ने दुनिया को पहले सिखलायी देता ना दशमलव भारत तो यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था धरती और चाँद की दूरी का अंदाज़ा लगाना मुश्किल था सभ्यता जहाँ पहले आयी पहले जनमी है जहाँ पे कला अपना भारत वो भारत है जिसके पीछे संसार चला संसार चला और आगे बढ़ा यूँ आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया भगवान करे ये और बढ़े बढ़ता ही रहे और फूले-फले है प्रीत जहाँ की रीत सदा मैं गीत वहाँ के गाता हूँ भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूँ काले-गोरे का भेद नहीं हर दिल से हमारा नाता है कुछ और न आता हो हमको हमें प्यार निभाना आता है जिसे मान चुकी सारी दुनिया मैं बात वो ही दोहराता हूँ भारत का रहने... जीते हो किसी ने देश तो क्या हमने तो दिलों को जीता है जहाँ राम अभी तक है नर में नारी में अभी तक सीता है इतने पावन हैं लोग जहाँ मैं नित-नित शीश झुकाता हूँ भारत का रहने... इतनी ममता नदियों को भी जहाँ माता कह के बुलाते है इतना आदर इन्सान तो क्या

ये देश है वीर जवानों का - Ye Desh Hai Veer Jawaanon Ka (Md.Rafi)

Movie/Album: नया दौर (1957) Music By: ओ.पी.नैय्यर Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: मो.रफ़ी ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का इस देश का यारों क्या कहना ये देश है दुनिया का गहना यहाँ चौड़ी छाती वीरों की यहाँ भोली शक्लें हीरों की यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में मस्ती में झूमें बस्ती में पेड़ों में बहारें झूलों की राहों में कतारें फूलों की यहाँ हँसता है सावन बालों में खिलती हैं कलियाँ गालों में कहीं दंगल शोख जवानों के कहीं करतब तीर कमानों के यहाँ नित-नित मेले सजते हैं नित ढोल और ताशे बजते हैं दिलबर के लिये दिलदार हैं हम दुश्मन के लिये तलवार हैं हम मैदां में अगर हम डट जाएं मुश्किल है के पीछे हट जाएं

भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना - Bheegi Bheegi Raaton Mein Fir Tum Aao Na (Adnan Sami)

Movie/Album: कभी तो नज़र मिलाओ (2000) Music By: अदनान सामी Performed By: अदनान सामी भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना ऐसी बरसातों में आओ ना धडकनों में आ गया है एक नगमा तेरे प्यार का जैसे कोई सुर मिला हो दिल के तार से दिल के तार का पल की हंसी में यूँ ही दिल्लगी में यह दिल गया हमें क्या मिला है तुम्हें तो मेरा दिल भी मिल गया लेके प्यार आँखों में आओ ना भीगी भीगी... आ रही है तेरी यादें दिल मेरा फिर बेक़रार है तुम मिलोगी, हाँ मिलोगी दिल को मेरे ऐतबार है खुली है यह बाहें देखे यह निगाहें रास्ता तेरा ज़रा मुस्कुरा के फिर से दिखा दे वो ही अदा या तो मेरी यादों में आओ ना भीगी भीगी...

जिस देश में गंगा बहती है - Jis Desh Mein Ganga Behti Hai (Mukesh)

Movie/Album: जिस देश में गंगा बहती है (1960) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: मुकेश होठों पे सच्चाई रहती है जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है मेहमां जो हमारा होता है वो जान से प्यारा होता है ज़्यादा की नहीं लालच हमको थोड़े मे गुज़ारा होता है बच्चों के लिये जो धरती माँ सदियों से सभी कुछ सहती है हम उस देश के... कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं इन्सान को कम पहचानते हैं ये पूरब है पूरबवाले हर जान की कीमत जानते हैं मिल जुल के रहो और प्यार करो एक चीज़ यही जो रहती है हम उस देश के... जो जिससे मिला सिखा हमने गैरों को भी अपनाया हमने मतलब के लिये अन्धे होकर रोटी को नहीं पूजा हमने अब हम तो क्या सारी दुनिया सारी दुनिया से कहती है हम उस देश के...

इन्साफ की डगर पे - Insaaf Ki Dagar Pe (Hemant Kumar)

Movie/Album: गंगा जमुना (1961) Music By: नौशाद Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: हेमंत कुमार इन्साफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के दुनिया के रंज सहना और कुछ ना मुँह से कहना सच्चाईयों के बल पे, आगे को बढ़ते रहना रख दोगे एक दिन तुम, संसार को बदल के इन्साफ की डगर पे... अपने हों या पराए, सब के लिए हो न्याय देखो कदम तुम्हारा, हरगिज़ ना डगमगाए रस्ते बड़े कठिन हैं, चलना संभल-संभल के इन्साफ की डगर पे... इन्सानियत के सर पे, इज़्ज़त का ताज रखना तन मन की भेंट देकर, भारत की लाज रखना जीवन नया मिलेगा, अंतिम चिता में जल के इन्साफ की डगर पे...

ऐ मेरे प्यारे वतन - Ae Mere Pyaare Watan (Manna Dey)

Movie/Album: काबुलीवाला (1961) Music By: सलिल चौधरी Lyrics By: प्रेम धवन Performed By: मन्ना डे ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझपे दिल क़ुरबान तू ही मेरी आरज़ू, तू ही मेरी आबरू तू ही मेरी जान तेरे दामन से जो आए उन हवाओं को सलाम चूम लूँ मैं उस ज़ुबाँ को जिसपे आए तेरा नाम सबसे प्यारी सुबह तेरी, सबसे रंगीं तेरी शाम तुझपे दिल... माँ का दिल बन के कभी सीने से लग जाता है तू और कभी नन्हीं सी बेटी बन के याद आता है तू जितना याद आता है मुझको उतना तड़पाता है तू तुझपे दिल... छोड़ कर तेरी ज़मीं को दूर आ पहुंचे हैं हम फिर भी है ये ही तमन्ना तेरे ज़र्रों की क़सम हम जहाँ पैदा हुए उस जगह ही निकले दम तुझपे दिल...

हर करम अपना करेंगे - Har Karam Apna Karenge (Mohammed Aziz, Anuradha Paudwal, Karma)

Movie/Album: कर्मा (1986) Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मोहम्मद अज़ीज़, अनुराधा पौडवाल मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू तेरा सब कुछ मैं मेरा सब कुछ तू हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा, तू मेरा अभिमान है ऐ वतन, महबूब मेरे, तुझपे दिल क़ुर्बान है हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है... हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, हमवतन, हमनाम हैं जो करे इनको जुदा मज़हब नहीं, इल्जाम है हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है... तेरी गलियों में चलाकर नफ़रतों की गोलियां लूटते हैं कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियां लुट रहे है आंप वो, अपने घरों को लूट कर खेलते हैं बेखबर, अपने लहू से होलियां हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है...

छोड़ो कल की बातें - Chhodo Kal Ki Baatein (Mukesh)

Movie/Album: हम हिन्दुस्तानी (1960) Music By: उषा खन्ना Lyrics By: प्रेम धवन Performed By: मुकेश छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी नए दौर में लिखेंगे, मिल कर नई कहानी हम हिन्दुस्तानी, हम हिन्दुस्तानी आज पुरानी ज़ंजीरों को तोड़ चुके हैं क्या देखें उस मंज़िल को जो छोड़ चुके हैं चांद के दर पर जा पहुंचा है आज ज़माना नए जगत से हम भी नाता जोड़ चुके हैं नया खून है नई उमंगें, अब है नई जवानी हम हिन्दुस्तानी... हमको कितने ताजमहल हैं और बनाने कितने हैं अजंता हम को और सजाने अभी पलटना है रुख कितने दरियाओं का कितने पवर्त राहों से हैं आज हटाने नया खून है... आओ मेहनत को अपना ईमान बनाएं अपने हाथों से अपना भगवान बनाएं राम की इस धरती को गौतम की भूमि को सपनों से भी प्यारा हिंदुस्तान बनाएं नया खून है... दाग गुलामी का धोया है जान लुटा के दीप जलाए हैं ये कितने दीप बुझा के ली है आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से आज बचा के नया खून है... हर ज़र्रा है मोती आँख उठाकर देखो मिट्टी में सोना है हाथ बढ़ाकर देखो सोने की ये गंगा है चांदी की जमुना चाहो तो पत्थर पे धान उगाकर देखो नया खून है...

हुई शाम उनका ख़याल - Hui Shaam Unka Khayal (Md.Rafi, Mere Humdum Mere Dost)

Movie/Album: मेरे हमदम मेरे दोस्त (1968) Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: मो.रफ़ी हुई शाम उनका ख़याल आ गया वही ज़िंदगी का सवाल आ गया अभी तक तो होंठों पे था तबस्सुम का एक सिलसिला बहुत शादमाँ थे हम उनको भूला कर अचानक ये क्या हो गया के चहरे पे रंग-ए-मलाल आ गया हुई शाम उनका... हमें तो यही था ग़ुरूर ग़म-ए-यार है हमसे दूर वही ग़म जिसे हमने किस-किस जतन से निकाला था इस दिल से दूर वो चलकर क़यामत की चाल आ गया हुई शाम उनका...

कदम-कदम बढ़ाए जा - Kadam-Kadam Badhaye Ja (C.Ramchandra, Samadhi)

Movie/Album: समाधि (1950) Music By: सी.रामचंद्र Lyrics By: राजिंदर कृषण Performed By: सी.रामचंद्र तेरे लिए तेरे वतन की खाक बेक़रार है हिमालया की चोटियों को तेरा इंतज़ार है वतन से दूर है मगर, वतन के गीत गाये जा कदम-कदम बढ़ाए जा ख़ुशी के गीत गाये जा ये ज़िन्दगी है कौम की, तू कौम पे लुटाये जा बड़ा कठिन सफ़र है ये बड़े कठिन है रास्ते मगर ये मुश्किलें हैं क्या सिपाहियों के वास्ते तू बिजलियों से खेल आँधियों पे मुस्कुराए जा कदम-कदम बढ़ाए जा... बिछड़ रहा है तुझसे तेरा भाई तो बिछड़ने दे नसीब कौम का बने तो अपना घर उजड़ने दे मिटा के अपना एक घर हज़ार घर बसाए जा कदम-कदम बढ़ाये जा...

कदम कदम बढ़ाये जा - Kadam Kadam Badhaaye Ja (Ram Singh Thakur)

Composed By: राम सिंह ठाकुर Year: 1942 कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा ये जिन्दगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़, मरने से तू कभी ना डर उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाये जा कदम-कदम बढ़ाये जा... तेरी हिम्मत बढ़ती रहे, खुदा तेरी सुनता रहे जो सामने तेरे अड़े, तो ख़ाक में मिलाये जा कदम-कदम बढ़ाये जा... चलो दिल्ली पुकार के, गम -ए- निशां सम्भाल के लाल किले पे गाड़ के, लहराये जा, लहराये जा कदम-कदम बढ़ाये जा...

पिया बसंती रे - Piya Basanti Re (Ustad Sultan Khan, Chitra)

Movie/Album: पिया बसंती (2001) Music By: सन्देश शांडिल्य Lyrics By: अखिलेश शर्मा Performed By: उस्ताद सुल्तान खान, चित्रा पिया बसंती रे काहे सताए आजा जाने क्या जादू किया प्यार की धुन छेड़े जिया काहे... बादल ने अंगड़ाई ली जो कभी, लहराया धरती का आँचल ये पत्ता-पत्ता, ये बूटा-बूटा, छेड़े है कैसी ये हलचल मनवा ये डोले, जाने क्या बोले मानेगा ना मेरा जिया तेरे है हम तेरे पिया काहे सताए... पलकों के सिरहाने बैठे, ख्वाब वही जो आने वाले दिल की गिरहा-गिरहा खोले, मन में प्यार जगाने वाले सतरंगी सपने बोले रे काहे सताए...

आप क्यों रोए - Aap Kyon Roye (Lata Mangeshkar)

Movie/Album: वो कौन थी (1964) Music By: मदन मोहन Lyrics By: राजा मेहँदी अली खान Performed By: लता मंगेशकर जो हमने दास्तां अपनी सुनाई आप क्यों रोए तबाही तो हमारे दिल पे आई आप क्यों रोए हमारा दर्द-ए-ग़म है ये, इसे क्यों आप सहते हैं ये क्यों आँसू हमारे, आपकी आँखों से बहते हैं ग़मों की आग हमने खुद लगाई आप क्यों रोए... बहुत रोए मगर अब आपकी खातिर न रोएंगे न अपना चैन खोकर आपका हम चैन खोएंगे कयामत आपके अश्कों ने ढाई आप क्यों रोए... न ये आँसू रुके तो देखिये, फिर हम भी रो देंगे हम अपने आँसुओं में चाँद तारों को डूबो देंगे फ़ना हो जाएगी सारी खुदाई आप क्यों रोए...

तुम बिन जिया जाए - Tum Bin Jiya Jaaye (Chitra)

Movie/Album: तुम बिन (2001) Music By: निखिल विनय Lyrics By: फैज़ अनवर Performed By: चित्रा तुम बिन क्या है जीना क्या है जीना तुम बिन क्या है जीना तुम बिन जिया जाए कैसे कैसे जिया जाए तुम बिन सदियों से लम्बी हैं रातें सदियों से लम्बे हुए दिन आ जाओ लौट कर तुम ये दिल कह रहा है फिर शाम-ए-तन्हाई जागी फिर याद तुम आ रहे हो फिर जां निकलने लगी है फिर मुझको तड़पा रहे हो इस दिल में यादों के मेले हैं तुम बिन बहुत हम अकेले हैं आ जाओ... क्या-क्या न सोचा था मैंने क्या-क्या न सपने सजाए क्या-क्या न चाहा था दिल ने क्या-क्या न अरमां जगाए इस दिल से तूफ़ां गुजरते हैं तुम बिन तो जीते न मरते हैं आ जाओ...

लेके पहला-पहला प्यार - Leke Pehla Pehla Pyar (Shamshad Begum, CID)

Movie/Album: सी.आई.डी. (1956) Music By: ओ.पी.नैय्यर Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: शमशाद बेगम, आशा भोंसले, मो.रफ़ी लेके पहला-पहला प्यार भर के आँखों में खुमार जादू नगरी से आया है कोई जादूगर उसकी दीवानी हाय कहूँ कैसे हो गई जादूगर चला गया मैं तो यहाँ खो गई नैना जैसे हुए चार गया दिल का क़रार जादू नगरी से... तुमने तो देखा होगा उसको सितारों आओ ज़रा मेरे संग मिल के पुकारो दोनों हो के बेक़रार ढूँढे तुझको मेरा प्यार जादू नगरी से... जब से लगाया तेरे प्यार का काजल काली-काली बिरहा की रतियां हैं बेकल आजा मन के श्रृंगार करे बिन्दिया पुकार जादू नगरी से... मुखड़े पे डाले हुए ज़ुल्फ़ों की बदली चली बलखाती कहाँ रुक जा ओ पगली नैनों वाली तेरे द्वार ले के सपने हज़ार जादू नगरी से... चाहे कोई चमके जी चाहे कोई बरसे बचना है मुश्किल पिया जादूगर से देगा ऐसा मन्तर मार आखिर होगी तेरी हार जादू नगरी से... सुन-सुन बातें तेरी गोरी मुस्काई रे आई-आई देखो-देखो आई हँसी आई रे खेले होठों पे बहार निकला गुस्से से भी प्यार जादू नगरी से...

देखो ना - Dekho Na (Sonu Nigam, Sunidhi Chauhan)

Movie/Album: फ़ना (2006) Music By: जतिन-ललित Lyrics By: प्रसून जोशी Performed By: सोनू निगम, सुनिधि चौहान ये साज़िश है बूंदों की कोई ख्वाहिश है चुप-चुप सी देखो ना... हवा कुछ हौले-हौले जुबां से क्या कुछ बोले क्यों दूरी है अब दरमियाँ देखो ना... फिर ना हवाएं होंगी इतनी बेशरम फिर ना डगमग-डगमग होंगे ये क़दम सावन ये सीधा नहीं खुफ़िया बड़ा कुछ तो बरसते हुए कह रहा समझो ना... जुगनूँ जैसी चाहत देखो जले बुझे मीठी सी मुश्किल है कोई क्या करे होंठों की अर्जी ऐसे ठुकराओ ना साँसों की मर्जी को झुठलाओ ना छू लो ना...

है तेरे साथ मेरी वफ़ा - Hai Tere Saath Meri Wafa (Lata Mangeshkar)

Movie/Album: हिंदुस्तान की कसम (1973) Music By: मदन मोहन Lyrics By: कैफ़ी आज़मी Performed By: लता मंगेशकर है तेरे साथ मेरी वफ़ा, मैं नहीं तो क्या ज़िंदा रहेगा प्यार मेरा, मैं नहीं तो क्या तेरे लिये उजालों की कोई कमी नहीं सब तेरी रोशनी है, मेरी रोशनी नहीं कोई नया चिराग़ जला, मैं नहीं तो क्या है तेरे... कुछ धड़कनों का ज़िक्र हो, कुछ दिल की बात हो मुमकिन है इसके बाद, न दिन हो न रात हो मेरे लिये न अश्क़ बहा, मैं नहीं तो क्या है तेरे...

है इसी में प्यार की आबरू - Hai Isi Mein Pyar Ki Aabroo (Lata Mangeshkar, Anpadh)

Movie/Album: अनपढ़ (1962) Music By: मदन मोहन Lyrics By: राजा मेहदी अली खान Performed By: लता मंगेशकर है इसी में प्यार की आबरू वो ज़फ़ा करें मैं वफ़ा करूँ जो वफ़ा भी काम न आ सके तो वो ही कहें कि मैं क्या करूँ मुझे ग़म भी उनका अज़ीज़ है के उन्हीं की दी हुई चीज़ है यही ग़म है अब मेरी ज़िंदगी इसे कैसे दिल से जुदा करूँ है इसी में प्यार की... जो न बन सके मैं वो बात हूँ जो न ख़त्म हो मैं वो रात हूँ ये लिखा है मेरे नसीब में यूँ ही शम्मा बन के जला करूँ है इसी में प्यार की... न किसी के दिल की हूँ आरज़ू न किसी नज़र की हूँ जुस्तजू मैं वो फूल हूँ जो उदास हो न बहार आए तो क्या करूँ है इसी में प्यार की...

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो - Mere Haath Mein Tera Haath Ho (Sonu Nigam, Sunidhi Chauhan)

Movie/Album: फ़ना (2006) Music By: जतिन-ललित Lyrics By: प्रसून जोशी Performed By: सोनू निगम, सुनिधि चौहान, आमिर खान, काजोल मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे साथ हो तू जो पास हो फिर क्या ये जहाँ तेरे प्यार में हो जाऊं फ़ना तेरे दिल में मेरी साँसों को पनाह मिल जाए तेरे इश्क में मेरी जां फ़ना हो जाए जितने पास हैं खुशबू साँस के जितने पास होठों के सरगम जैसे साथ हैं करवट याद के जैसे साथ बाहों के संगम जितने पास-पास ख़्वाबों के नज़र उतने पास तू रहना हमसफ़र तू जो पास... रोने दे आज हमको तू आँखें सुजाने दे बाहों में ले ले और ख़ुद को भीग जाने दे हैं जो सीने में क़ैद दरिया वो छूट जायेगा हैं इतना दर्द के तेरा दामन भीग जायेगा जितने पास-पास धड़कन के हैं राज़ जितने पास बूंदों के बादल जैसे साथ-साथ चंदा की है रात जितने पास नैनों के काजल जितने पास-पास सागर के लहर उतने पास तू रहना हमसफ़र तू जो पास... अधूरी साँस थी धड़कन अधूरी थी अधूरे हम मगर अब चाँद पूरा हैं फलक पे और अब पूरे हैं हम

चाँद सिफ़ारिश - Chand Sifarish (Shaan, Kailash Kher)

Movie/Album: फ़ना (2006) Music By: जतिन-ललित Lyrics By: प्रसून जोशी Performed By: शान, कैलाश खेर चाँद सिफ़ारिश जो करता हमारी देता वो तुमको बता शर्म-ओ-हया के परदे गिरा के करनी है हमको ख़ता जिद है अब तो है ख़ुद को मिटाना होना हैं तुझमें फ़ना तेरी अदा भी है झोंके वाली छू के गुज़र जाने दे तेरी लचक है के जैसे डाली दिल में उतर जाने दे आजा बाहों में करके बहाना होना है तुझमें फ़ना चाँद सिफ़ारिश... हैं जो इरादें बता दूँ तुमको शर्मा ही जाओगी तुम धड़कनें जो सुना दूँ तुमको घबरा ही जाओगी तुम हमको आता नहीं है छुपाना होना है तुझमें फ़ना चाँद सिफ़ारिश...