Postingan

Menampilkan postingan dari Agustus, 2014

जवानी ओ दीवानी - Jawani O Deewani (Kishore Kumar, Aan Milo Sajna)

Movie/Album: आन मिलो सजना (1970) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर यहाँ वहाँ सारे जहां में तेरा राज है जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद तेरे ही तो सर पे मुहब्बत का ताज है जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद तू बहारों का इशारा, बेसहारों का सहारा सर पे तेरे, हाँ हाँ तेरे बोझ है सारा तेरे जवाँ हाथों में दुनिया की लाज है जवानी ओ दीवानी... तेरे लिये कसमें नहीं, कसमें नहीं, रसमें नहीं तू किसी के, हाँ किसी के बस में नहीं जुदा सभी रसमों से तेरा हर रिवाज है जवानी ओ दीवानी... पीछे है बचपन दीवाना, आगे बुढ़ापा सयाना साथ तेरे, हाँ हाँ तेरे है ये ज़माना तेरी नज़र तो चाँद तारों पे आज है जवानी ओ दीवानी...

तू मइके मत जइयो - Tu Maike Mat Jaiyo (Amitabh Bachchan, Pukaar)

Movie/Album: पुकार (1983) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: गुलशन बावरा Performed By: अमिताभ बच्चन तू मइके मत जइयो, मत जइयो मेरी जान मत जइयो मेरी जान, तू मइके मत जइयो जनवरी, फ़रवरी जनवरी फ़रवरी के दो महीने लगती है मुझको सर्दी तू क्या जाने, तू क्या जाने तू क्या जाने सर्दी ने जो हालत पतली कर दी तू मइके मत जइयो... मार्च, अप्रैल में बहार कुछ ऐसे झूम के आये (कैसे?) देख के तेरा, देख के तेरा देख के तेरा गदरा बदन हाय जी मेरा ललचाये तू मइके मत जइयो... मई और जून का आता है जब रंगों भरा महीना देख तेरा मलमल का कुरता, अरे छूटे मेरा पसीना तू मइके मत जइयो... जुलाई, अगस्त में सावन ऐसे रिमझिम रिमझिम बरसे बन्द कमरे में, बन्द कमरे में! बन्द कमरे में बैठेंगे हम निकलेंगे न घर से तू मइके मत जइयो... सेप्तम्बर, अक्तूबर का मौसम होता है प्यारा सुनो मेरे लम्बू रे, सुनो मेरे मितवा सुनो मेरा साथी रे ऐसे में मैं, ऐसे में मैं ऐसे में मैं रहूँ अकेला ये नहीं मुझे गंवारा तू मइके मत जइयो... हाय नवम्बर और दिसम्बर का तू पूछ न हाल सच तो ये है, सच तो ये है सच तो ये है पगली हम न बिछड़ें पूरा साल तू मइके मत जइयो...

ना चाहूँ सोना चांदी - Na Chaahun Sona Chandi (Manna Dey, Shailendra Singh, Bobby)

Movie/Album: बॉबी (1973) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मन्ना डे, शैलेन्द्र सिंह न चाहूँ सोना चांदी, न चाहूँ हीरा मोती ये मेरे किस काम के न मांगूँ बंगला बाड़ी, न मांगूँ घोड़ा-गाड़ी ये तो हैं बस नाम के देता है दिल दे, बदले में दिल के घे घे घे घे घे, दे रे साहिबा प्यार में सौदा नहीं न जानूं मुल्ला काज़ी, न जानूं काबा कशी मैं तो हूँ प्रेम पियासा रे मेरे सपनों की रानी, होगी तुमको हैरानी मैं तो तेरा दीवाना रे देती है दिल...

मुझे कुछ कहना है - Mujhe Kuch Kahna Hai (Lata Mangeshkar, Shailendra Singh, Bobby)

Movie/Album: बॉबी (1973) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: लता मंगेशकर, शैलेन्द्र सिंह मुझे कुछ कहना है मुझे भी कुछ कहना है पहले तुम, पहले तुम देखो, जिस तरह लखनऊ के दो नवाबों की गाड़ी पहले आप, पहले आप, पहले आप पहले आप करते निकल गयी थी उस तरह हमारी पहले तुम, पहले तुम, पहले तुम पहले तुम में ये मस्ती भरी रूठ ना चली जाए अच्छा, मै कहती हूँ अक्सर कोई लड़की इस हाल मे किसी लड़के से सोलहवें साल मे जो कहती है वो मुझे कहना है अक्सर कोई लड़का इस हाल मे किसी लड़की से सोलहवें साल मे जो कहता है वो मुझे कहना है अक्सर कोई लड़की... ना आँखों में नींद, ना दिल में करार यही इंतज़ार, यही इंतज़ार तेरे बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता सब झूठा लगता है, सच्चा नहीं लगता ना घर में लगे दिल, ना बाहर कहीं पर बैठी हूँ कहीं पर, खोयी हूँ कहीं पर अरे कुछ ना कहूँ, चुप रहूँ मै नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं पर अब मुश्किल चुप रहना है मुझे कुछ कहना है... मुझे रात दिन नहीं और काम कभी तेरी याद, कभी तेरा नाम सब रंग दुनिया के फीके लगते हैं एक तेरे बोल बस मीठे लगते हैं लिखे हैं बस तेरे सजदे इस ज़मीं पर जिंदा

हम तुम एक कमरे में - Hum Tum Ek Kamre Mein (Lata Mangeshkar, Shailendra Singh, Bobby)

Movie/Album: बॉबी (1973) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: लता मंगेशकर, शैलेन्द्र सिंह बाहर से कोई अन्दर न आ सके अन्दर से कोई बाहर न जा सके सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो हम तुम, इक कमरे में बन्द हों और चाभी खो जाये तेरे नैनों के भूल भुलैय्या में बॉबी खो जाये हम तुम एक कमरे में... आगे हो घनघोर अन्धेरा (बाबा मुझे डर लगता है) पीछे कोई डाकू लुटेरा (उँ, क्यों डरा रहे हो) आगे हो घनघोर अन्धेरा, पीछे कोई डाकू लुटेरा उपर भी जाना हो मुशकिल, नीचे भी आना हो मुशकिल सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो, सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो हम तुम कहीं को जा रहे हों, और रस्ता भूल जाये तेरी बैय्याँ के झूले में सैय्याँ, बॉबी झूल जाये हम तुम एक कमरे में... बस्ती से दूर, परबत के पीछे, मस्ती में चूर घने पेड़ों के नीचे अन्देखी अन्जानी सी जगह हो, बस एक हम हो दूजी हवा हो सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो, सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो हम तुम एक जंगल से गुज़रें, और शेर आ जाये शेर से मैं कहूँ तुमको छोड़ के, मुझे खा जाये हम तुम एक कमरे में... ऐसे क्यों खोये खोये हो, जागे हो कि सोये हुए

अँखियों को रहने दे - Akhiyon Ko Rehne De (Lata Mangeshkar, Bobby)

Movie/Album: बॉबी (1973) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: लता मंगेशकर टूट के दिल के टुकड़े टुकड़े हो गए मेरे सीने में आ गले लगके मर जाएं, क्या रखा है जीने में अँखियों को रहने दे, अँखियों के आस पास दूर से दिल की बुझती रहे प्यास दर्द ज़माने में कम नहीं मिलते सबको मोहब्बत के ग़म नहीं मिलते टूटने वाले दिल होते हैं कुछ खास दूर से दिल की... रह गई दुनिया में नाम की खुशियाँ तेरे मेरे किस काम की खुशियाँ सारी उमर हमको रहना है यूँ उदास दूर से दिल की...

आया रे खिलोनेवाला - Aaya Re Khilonewala (Md.Rafi, Bachpan)

Movie/Album: बचपन (1970) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मो.रफ़ी आया रे खिलोनेवाला खेल खिलोने ले के आया रे, आया रे आओ मेरी आखों के तारो, कहाँ गए ओ मेरे प्यारो आया रे खिलोनेवाला... शोर क्यों मचाती है ये बरखा दीवानी बरसा घटाओं से लाखों मन पानी मेरी तरह तुम कब रोये हो ओ सावन के नज़ारों आया रे खिलोनेवाला... भरी हैं कलियों से हर बाग़ की डाली मेरी तो झोली में दो फूल थे खाली छिन लिए वो भी कहीं तुमने ओ बेईमान बहारों आया रे खिलोनेवाला... देखो मैंने गुड्डे की शादी है रचाई मेरी प्यारी गुड़िया की बारात है आई गोरी चली बाबुल के घर से, डोली ले आओ कहारों आया रे खिलोनेवाला...

बचना ऐ हसीनों - Bachna Ae Haseenon (Kishore Kumar, Ham Kisise Kam Nahin)

Movie/Album: हम किसी से कम नहीं (1977) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: किशोर कुमार बचना ऐ हसीनों, लो मैं आ गया हुस्न का आशिक़, हुस्न का दुश्मन अपनी अदा है यारों से जुदा बचना ऐ हसीनों... है, दुनिया में नहीं है, आज मेरा सा दीवाना प्यार वालों की जुबां पे, है मेरा ही तराना सबकी रंग भरी आँखों में आज, चमक रहा है मेरा ही नशा बचना ऐ हसीनों... जाम मिलतें हैं अदब से, शाम देती है सलामी गीत झुकते है लबों पे, साज़ करते हैं गुलामी हो कोई परदा हो या बादशाह, आज तो सभी हैं मुझपे फ़िदा बचना ऐ हसीनों... एक हंगामा उठा दूं, मैं तो जाऊं जिधर से जीत लेता हूँ दिलों को, एक हल्की सी नज़र से महबूबों की महफ़िल में आज, छायी है छायी है मेरी ही अदा बचना ऐ हसीनों...

दे दे प्यार दे - De De Pyar De (Kishore Kumar, Sharaabi)

Movie/Album: शराबी (1984) Music By: बप्पी लाहिरी Lyrics By: अनजान Performed By: किशोर कुमार मीना, अरे मीना आ गया तेरा दीवाना बता, बता, अरे कहाँ है तेरा ठिकाना? हम बन्दे हैं प्यार के मांगें सबकी खैर अपनी सबसे दोस्ती, नहीं किसी से बैर दे दे प्यार दे, प्यार दे, प्यार दे दे, हमें प्यार दे दुनिया वाले कुछ भी समझें हम हैं प्रेम दीवाने जहाँ भी जाएँ तुझे पुकारें गा के प्रेम तराने दे दे प्यार दे... अरे आने को तो रोज़ हैं आते सूरज, चाँद, सितारे हाँ फिर भी अँधेरी है ये दुनिया तू ही राह दिखा रे प्रेम, प्यार, सुख, चैन की बरखा तेरी नज़र से बरसे ये दुख-दर्द की आग में भी कोई दिल ना प्यासा तरसे दे दे प्यार दे... अरे यहाँ दिलों के बीच खड़ी जो वो दीवार गिरा दे हाँ दिल में सोई-सोई ऐसी प्यार की जोत जगा दे प्यार हो दिल में तो लगती है सारी दुनिया प्यारी हम सारी दुनिया के हैं, सारी दुनिया हमारी दे दे प्यार दे...

सुन ले ज़रा - Sun Le Zara (Arijit Singh, Singham Returns)

Movie/Album: सिंघम रिटर्न्स (2014) Music By: अंकित तिवारी Lyrics By: संदीप नाथ, अभेन्द्र कुमार उपाध्याय Performed By: अरिजीत सिंह दर पे तेरे अाके, मैं खड़ा सिर झुका के  कर दे करम, अपना धरम मैं निभाऊं ओ रहनुमा मेरी दुआ, है इल्तेजा सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा मेरी दुआ... हर पल दिल में है शोले जलते हुए खुदको बचाऊँ मैं कैसे पिघलते हुए ठहरे हुए मेरे कदम चल ना पाऊं ओ रहनुमा मेरी दुआ, है इल्तेजा सुन ले ज़रा... कर लूं मैं पूरे ख़ुद से जो वादे मेरे अब तू दिखा दे राहें मैं सदके तेरे दिल में मेरे कितने भरम क्या बताऊँ ओ रहनुमा मेरी दुआ, है इल्तेजा सुन ले ज़रा...

कुछ तो हुआ है - Kuch To Hua Hai (Ankit Tiwari, Tulsi Kumar, Singham Returns)

Movie/Album: सिंघम रिटर्न्स (2014) Music By: अंकित तिवारी Lyrics By: संदीप नाथ, अभेन्द्र कुमार उपाध्याय Performed By: अंकित तिवारी, तुलसी कुमार रातों को अपनी पलकों से ख़्वाब सजाने दो फिर ख़्वाबों को आँखों से नींद चुराने दो ख़ामोशियाँ रखती हैं अपनी भी एक जुबां ख़ामोशी को चुपके से सब कह जाने दो कुछ तो हुआ है (ये क्या हुआ) जो ना पता है (ये जो हुआ) कुछ तो हुआ है समझो कुछ समझो ना जो कदम कदम चलूँ तुझे ही तय करूँ मैं साँसें बुनकर तुझे ओढ़ लूं तू ख्याल सा मिला है जिसको गिन सकूँ मैं आदतों में तुझे जोड़ लूं तुझसे रौशन, रातें सारी तुझपे ही ख़तम बातें सारी ख़ामोशियाँ रखती हैं... तुझे एक बार प्यार से जो छू सकूँ मैं वक़्त को फिर वहीँ रोक दूँ फिर दिल मचल के गर हदों को भूल जाए धडकनों का सफ़र छोड़ दूँ तूने दी है सारी खुशियाँ तू है तो है मेरी दुनिया ख़ामोशियाँ रखती हैं...

कह दूँ तुम्हें - Keh Doon Tumhen (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Deewar)

Movie/Album: दीवार (1975) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले कह दूँ तुम्हें, हाँ या चुप रहूँ, ना दिल में मेरे आज क्या है, क्या है कह दूँ तुम्हें या चुप रहूँ दिल में मेरे आज क्या है जो बोलो तो जानूँ, गुरू तुमको मानूँ चलो ये भी वादा है अच्छा कह दूँ तुम्हें... सोचा है तुमने कि चलते ही जाएँ तारों से आगे कोई दुनिया बसाएँ ठीक है? अहाँ तो तुम बताओ? बताऊँ? हाँ सोचा ये है कि तुम्हें रस्ता भुलाएँ सूनी जगह पे कहीं छेड़ें डराएँ हाय रे ना ना, ये ना करना अरे नहीं रे, नहीं रे, नहीं रे, नहीं रे, नहीं नहीं कह दूँ तुम्हें... सोचा है तुमने कि कुछ गुनगुनाएँ मस्ती में झूमें ज़रा धूमें मचाएँ अब ठीक है? उहूँ तो तुम बताओ ना? बताऊँ? हाँ सोचा ये है कि तुम्हें नज़दीक लाएँ फूलों से होंठों की लाली चुराएँ हाय रे ना ना, ये ना करना अरे नहीं रे, नहीं रे, नहीं रे, नहीं रे, नहीं नहीं कह दूँ तुम्हें...

चले थे साथ मिल के - Chale The Saath Mil Ke (Md.Rafi, Haseena Maan Jaayegi)

Movie/Album: हसीना मान जाएगी (1968) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: प्रकाश महरा Performed By: मो.रफ़ी चले थे साथ मिल के, चलेंगे साथ मिलकर तुम्हें रुकना पड़ेगा, मेरी आवाज़ सुनकर चले थे साथ मिल के... हमारी जान लेंगी, तुम्हारी ये अदायें हमें जीने ना देंगी, तुम्हारी ये निगाहें समझ लो बात दिल की, तुम्हे देंगे दुआएं चले थे साथ मिल के... बड़ा प्यासा है ये दिल, इसे मदहोश कर दो भड़क उठे हैं शोले, इन्हें खामोश कर दो हमारा होश ले लो, हमें बेहोश कर दो चले थे साथ मिल के...

बेखुदी में सनम - Bekhudi Mein Sanam (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Haseena Maan Jaayegi)

Movie/Album: हसीना मान जाएगी (1968) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: प्रकाश महरा Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर बेखुदी में सनम, उठ गये जो कदम आ गये, आ गये, आ गये पास हम आग ये कैसी मन में लगी है, मन से बढ़ी तो तन में लगी है आग नहीं ये दिल की लगी है, जितनी बुझाई उतनी जली है दिल की लगी ना हो तो क्या ज़िन्दगी है साथ हम जो चले, मिट गये फ़ासले आ गये, आ गये... खोई नज़र थी, सोये नज़ारे, देखा तुम्हें तो जागे ये सारे दिल ने किये जो दिल को इशारे, मिल के चले हम साथ तुम्हारे आज खुशी से मेरा दिल ये पुकारे तेरा दामन मिला, प्यार मेरा खिला आ गये, आ गये... दिल की कहानी पहुची ज़ुबां तक, किस को खबर अब पहुंचे कहाँ तक प्यार के राही आये यहाँ तक, जायेंगे दिल की हद है जहाँ तक तुम साथ दो तो चले हम आसमां तक दिल में अरमां लिए, लाख तूफां लिए आ गये, आ गये...

खाइके पान बनारस वाला - Khaike Paan Banaras Waala (Kishore Kumar, Don)

Movie/Album: डॉन (1978) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: अनजान Performed By: किशोर कुमार अरे भंग का रंग जमा हो चकाचक फिर लो पान चबाय अरे ऐसा झटका लगे जिया पे पुनर जनम होइ जाय ओ खाइके पान बनारस वाला खुल जाए बंद अकल का ताला फिर तो ऐसा करे धमालसीधी कर दे सबकी चाल ओ छोरा गंगा किनारे वाला खाइके पान बनारस... अरे राम दुहाई, कैसे चक्कर में पड़ गया हाय हाय हाय कहाँ जान फ़ँसाई, मैं तो सूली पे चढ़ गया हाय हाय कैसा सीधा सादा, मैं कैसा भोला भाला, हाँ हाँ! अरे कैसा सीधा सादा मैं कैसा भोला भाला जाने कौन घड़ी में पड़ गया पढ़े-लिखों से पाला मीठी छूरी से, मीठी छूरी से हुआ हलाल छोरा गंगा किनारे वाला... एक कन्या कुँवारी हमरी सूरत पे मर गई, हाय हाय हाय एक मीठी कटारी, हमरे दिल में उतर गई हाय हाय कैसी गोरी गोरी ओ तीखी तीखी छोरी, वाह वाह! अरे कैसी गोरी गोरी ओ तीखी तीखी छोरी करके जोरा-जोरी, कर गई हमरे दिल की चोरी मिली छोरी तो, मिली छोरी तो हुआ निहाल छोरा गंगा किनारे वाला...

अब जो मिले हैं - Ab Jo Mile Hain (Asha Bhosle, Caravan)

Movie/Album: कारवाँ (1971) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: आशा भोंसले अब जो मिले हैं तो बाहों को बाहों में रहने दे ए साजना सच्चे कि झूठे हैं होंठों को होंठों से कहने दे ए साजना यूँ ही नशा चढ़ता रहे के तेरा प्यार बढ़ता रहे ये झूमता साया तेरा तन पे मेरे पड़ता रहे तू आ गया जो होश में क्या होगा फिर, ये भूल जा अब जो मिले हैं... तू है हवा, शोला हूँ मैं मिलके भी जो मिल ना सके बुझ ना सके तेरे बिना तेरे बिना जल ना सके मजबूर हूँ तेरी क़सम झूठी नहीं मेरी वफ़ा अब जो मिले हैं तो मुझको निगाहों में रहने दे ए साजना सच्चे कि झूठे हैं नैनों को नैनों से कहने दे ए साजना

हम तो हैं राही दिल के - Hum To Hain Raahi Dil Ke (Kishore Kumar, Caravan)

Movie/Album: कारवाँ (1971) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: आशा भोंसले हम तो हैं राही दिल के, पहुंचेंगे रुकते-चलते मंज़िल है किसको प्यारी हो अरे हम तो हैं मन के राजा, राजा की चली सवारी अरे हो सुनो ज़रा हम तो हैं राही... हम वो अलबेले हैं, सारी दुनिया झेले हैं अपने तो सब लाखों, बस कहने को अकेले हैं अरे सबका बोझा लेई के, चलती है अपनी लारी अरे हो सुनो ज़रा हम तो हैं राही... जब तक चलते जाएँ सबका ही दिल अपनाएँ जब रोए कोई दूजा, नैना अपने छलक आएँ प्यारे काम आएगी, सुन ता जा बात हमारी अरे हो सुनो ज़रा हम तो हैं राही... हरे हरे शंकर जय शिव शंकर भूषण वल्लभ जय महेश्वर अल्लाह हु अकबर, अल्लाह हु अकबर पंडित मुल्ला डाँटें, पर हम सबका दुख बाँटें सारे हैं अपने प्यारे, बोलो किसका गला काटें रामू या रमजानी, अपनी तो सबसे यारी अरे ओ सुनो ज़रा हम तो हैं राही...

मैं हूँ झुमरू - Main Hoon Jhumroo (Kishore Kumar, Jhumroo)

Movie/Album: झुमरू (1961) Music By: किशोर कुमार Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: किशोर कुमार मैं हूँ झुम झुम झुम झुम झुमरू  फ़क्कड़ घुम घुम बनके घुमरू मैं ये प्यार का गीत सुनाता चला मंज़िल पे मेरी नज़र, मैं दुनिया से बेखबर बीती बातों पे धूल उड़ाता चला मैं हूँ झुम झुम झुम झुम... मैं हूँ झुम झुम झुम झुम झुमरू फ़क्कड़ घुम घुम बनके घुमरू साथ में हमसफ़र न कोई कारवां भोला भाला सीधा सादा लेकिन दिल का हूँ शहज़ादा है ये मेरी ज़मीं, ये मेरा आसमां मैं हूँ झुम झुम झुम झुम झुमरू फ़क्कड़ घुम घुम बनके घुमरू प्यार सीने में है हर किसी के लिये मुझको प्यारा हर इनसान, दिलवालों पे हूँ क़ुरबान ज़िन्दगी है मेरी ज़िन्दगी के लिये

प्यार हमें किस मोड़ पे - Pyar Humein Kis Mod Pe (Satte Pe Satta)

Movie/Album: सत्ते पे सत्ता (1981) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: गुलशन बावरा Performed By: किशोर कुमार, भूपिंदर, आर.डी.बर्मन तुमने वो क्या देखा जो कहा दीवाना हमको नहीं कुछ समझ ज़रा समझाना प्यार में जब भी आँख कहीं लड़ जाये तब धड़कन और बेचैनी बढ़ जाये जब कोई गिनता है रातों को तारे तब समझो उसे प्यार हो गया प्यारे प्यार (तुम्हें) हमें किस मोड़ पे ले आया कि दिल करे हाय, हाय कोई तो बताए क्या होगा बत्तियाँ बुझा दो अरे कोई बत्ती तो बुझा दे यार बत्तियाँ बुझा दो कि नींद नहीं आती है बत्तियाँ बुझाने से भी नींद नहीं आयेगी बत्तियाँ बुझाने वाली जाने कब आयेगी श! श! श! शोर न मचाओ वरना भाभी जाग जायेगी प्यार तुम्हें किस मोड़ पे ले आया कि दिल करे हाय, हाय कोई ये बताये क्या होगा प्यार हमें किस मोड़ पे... आखिर क्या है (थी) ऐसी भी मजबूरी मिल गए दिल अब भी क्यों है ये दूरी अरे, दम है तो (उनसे) उनको छीन के ले आयेंगे दी न घर वालों ने अगर मंज़ूरी प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया कि दिल करे हाय, हाय कोई ये बताये क्या होगा

सारा ज़माना हसीनों का दीवाना - Sara Zamana Haseenon Ka Deewana (Kishore Kumar, Yaarana)

Movie/Album: याराना (1981) Music By: राजेश रोशन Lyrics By: अनजान Performed By: किशोर कुमार हे सारा ज़माना, सारा ज़माना हसीनों का दीवाना, हसीनों का दीवाना ज़माना कहे फिर क्यों, ज़माना कहे फिर क्यों बुरा है दिल लगाना, बुरा है दिल लगाना ये कौन कह रहा है, तू आज प्यार कर ले जो कभी भी ख़त्म न हो, वो एतबार कर ले मान ले, मान ले मेरी बात, मेरी बात सारा ज़माना, सारा ज़माना हसीनो का दीवाना, हसीनो का दीवाना... जब हुस्न ही नहीं तो, दुनिया में क्या कशिश है दिल, दिल वही है जिसमें, कहीं प्यार की खलिश है मान ले, मान ले मेरी बात, मेरी बात हे सारा ज़माना, सारा ज़माना हसीनो का दीवाना, हसीनो का दीवाना...

आवाज़ दो हम एक हैं - Awaaz Do Hum Ek Hain (Md.Rafi, Patriotic Song)

Music By: खैय्याम Lyrics By: जाँ निसार अख्तर Performed By: मो.रफ़ी एक है अपनी ज़मीं, एक है अपना गगन एक है अपना जहां, एक है अपना वतन अपने सभी सुख एक हैं, अपने सभी ग़म एक हैं आवाज़ दो, आवाज़ दो हम एक हैं, हम एक हैं ये वक़्त खोने का नहीं, ये वक़्त सोने का नहीं जागो वतन ख़तरे में है, सारा चमन खतरे में है फूलों के चेहरे ज़र्द हैं, ज़ुल्फ़ें फ़िज़ा की गर्द हैं उमड़ा हुआ तूफ़ान है, नरगे में हिन्दुस्तान है दुश्मन से नफ़रत फ़र्ज़ है, घर की हिफ़ाज़त फ़र्ज़ है बेदार हो, बेदार हो, आमादा-ए-पैकार हो आवाज़ दो हम एक हैं... ये है हिमाला की ज़मीं, ताज-ओ-अजंता की ज़मीं संगम हमारी आन है, चित्तौड़ अपनी शान है गुल्मर्ग का महका चमन, जमुना का तट, गोकुल का बन गंगा के धारे अपने हैं, ये सब हमारे अपने हैं कह दो कोई दुश्मन नज़र, उठे न भूले से इधर कह दो के हम बेदार हैं, कह दो के हम तैयार हैं आवाज़ दो हम एक हैं... उठो जवानां-ए-वतन, बाँधे हुए सर से कफ़न उठो दकन की ओर से, गंग-ओ-जमन की ओर से पंजाब के दिल से उठो, सतलुज के साहिल से उठो महाराष्ट्र की खाक से, दिल्ली की अर्ज़-ए-पाक से बंगाल से गुजरात से, कश्मीर के बागात से नेफ़ा से, राजस्थान से, कुल खाक

ये जवानी है दीवानी - Ye Jawani Hai Deewani (Kishore Kumar, Jawani Diwani)

Movie/Album: जवानी दीवानी (1972) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: किशोर कुमार ये जवानी, है दीवानी हाँ मेरी रानी, रुक जा ओ रानी देख ज़रा पीछे मुड के चली कहाँ ऐसे उड़ के बातें, मुलाकातें, करने की शाम है ऐसे में है रुठना, दीवानों का काम है ये जवानी, है दीवानी... रूठी, चल झूठी, बस टूटी दोस्ती शिकवा होठों पे, आँखों में प्यार भी ये जवानी, है दीवानी... मिल के, दिल दिल से, खिल जाता बन के फूल पर तुझको ना भूली, छोटी सी मेरी भूल ये जवानी, है दीवानी...

मैं जट यमला पगला दीवाना - Main Jat Yamla Pagla Deewana (Md.Rafi, Pratigya)

Movie/Album: प्रतिज्ञा (1975) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मो.रफ़ी मैं जट यमला पगला दीवाना हो रब्बा इत्ती सी बात ना जाना के के के, ओ मैनू प्यार करती है साडे उत्ते ओ मरदी है उसने तो कहा हर बात को इशारे में दीया भी जला के रखा रातों को चौबारे में रेशमी दुपट्टा फेंका पींग के हुलारे में मेले में अकेले बीच बाज़ार सारे में कौन सा बनाया न बहाना, बहाना,बहाना मैं जट यमला पगला... ऐसा नहीं होता तो वो ऐसे शरमाती ना मुझे आते देख सड़क पे भाग जाती ना ज़ुल्फ़ों के घूँघट में मुखड़ा छुपाती ना छोटी सी उमर में वो जान को लगाती ना प्रेम का रोग पुराना, पुराना, पुराना मैं जट यमला पगला...

शिरड़ी वाले - Shirdi Waale (Md.Rafi, Amar Akbar Anthony)

Movie/Album: अमर अकबर एन्थोनी (1977) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मो.रफी ज़माने में कहाँ टूटी हुई तस्वीर बनती है तेरे दरबार में बिगड़ी हुई तक़दीर बनती है तारीफ़ तेरी निकली है दिल से, आई है लब पे बन के क़व्वाली शिरड़ी वाले साईँ बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली लब पे दुआएँ आँखों में आँसू, दिल में उम्मीदें पर झोली खाली शिरड़ी वाले... ओ मेरे साईँ देवा तेरे सब नाम लेवा जुदा इन्सान सारे सभी तुझको हैं प्यारे तुम्हीं फ़रियाद सबकी तुझे है याद सबकी बड़ा या कोई छोटा नहीं मायूस लौटा अमीरों का सहारा ग़रीबों का गुज़ारा तेरी रहमत का क़िस्सा बयाँ अकबर करे क्या दो दिन की दुनिया, दुनिया है गुलशन सब फूल बाँटे तू सबका माली शिरड़ी वाले... ख़ुदा की शान तुझमें दिखे भगवान तुझमें तुझे सब मानते हैं तेरा घर जानते हैं चले आते हैं दौड़े जो ख़ुश-क़िस्मत थोड़े यही हर राही की मंज़िल यह हर कश्ती का साहिल जिसे सबने निकाला उसे तूने सम्भाला तू बिछड़ों को मिलाए बुझे दीपक जलाए ये ग़म की रातें रातें ये काली इनको बना दे ईद और दीवाली शिरड़ी वाले...

अनहोनी को होनी कर दे - Anhoni Ko Honi Kar De (Mahendra, Shailendra, Kishore, Amar Akbar Anthony)

Movie/Album: अमर अकबर एन्थनी (1977) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: महेंद्र कपूर, शैलेन्द्र सिंह, किशोर कुमार अनहोनी को होनी कर दे, होनी को अनहोनी एक जगह जब जमा हों तीनों अमर अकबर एन्थनी अनहोनी को होनी... एक एक से भले, दो दो से भले तीन दूल्हा दुल्हन साथ नहीं, बाजा है बारात नहीं कुछ डरने की बात नहीं ये मिलन की रैना है, कोई ग़म की रात नहीं यारों हँसो बना रखी है क्यूँ ये सूरत रोनी एक जगह जब जमा... एक एक से भले, दो दो से भले तीन शम्मा के परवानों को इस घर के मेहमानों को पहचानो अन्जानों को कैसे बात मतलब की समझाऊँ दीवानों को सपन सलोने ले के आई है ये रात सलोनी एक जगह जब जमा...

मैं तेनु समझावां - Main Tainu Samjhawaan (Arijit Singh, Shreya Ghoshal, Humpty Sharma Ki Dulhania)

Movie/Album: हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (2014) Music By: शरीब तोशी Lyrics By: कुमार Performed By: अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल मैं तेनु समझावां की, न तेरे बिना लगदा जी तू की जाने प्यार मेरा, मैं करूँ इंतजार तेरा तू दिल, तुइयो जान मेरी मेरे दिल ने चुनलईयाने, तेरे दिल दिया राहां तू जो मेरे नाल तू रहता, तुरपे मेरीया साहां जीना मेरा, हाए, हुण है तेरा, की मैं करां तू कर ऐतबार मेरा, मैं करूँ इन्तज़ार तेरा तू दिल तुइयो जान मेरी मैं तैनु समझावां की... वे चंगा नईयों कीता बीवा वे चंगा नईयों कीता बीवा दिल मेरा तोड़ के वे बड़ा पछताईयां अखाँ वे बड़ा पछताईयां अखाँ नाल तेरे जोड़ के तेनु छड्ड के कित्थे जावां, तू मेरा परछावां तेरे मुखड़े विच ही मैं तान, रब नु अपने पावां मेरी दुआ हाय, सजदा तेरा करदी सदा तू सुन इक़रार मेरा, मैं करूँ इंतज़ार तेरा तू दिल तुइयो जान मेरी मैं तैनु समझावां की...

जाने क्यों लोग मोहब्बत - Jaane Kyon Log Mohabbat (Lata Mangeshkar, Mehboob Ki Mehndi)

Movie/Album: महबूब की मेहँदी (1971) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: लता मंगेशकर इस ज़माने में, इस मोहब्बत ने कितने दिल तोड़े, कितने घर फूँके जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते है दिल के बदले दर्द-ए-दिल लिया करते है तनहाई मिलती है, महफ़िल नहीं मिलती राह-ए-मोहब्बत में कभी मंज़िल नही मिलती दिल टूट जाता है, नाकाम होता है उल्फ़त में लोगों का यही अंजाम होता है कोई क्या जाने, क्यों ये परवाने यूं मचलते है, ग़म में जलते है आहें भर-भर के दीवाने जिया करते हैं जाने क्यों लोग मोहब्बत... सावन मे आँखो को, कितना रूलाती है फ़ुर्क़त में जब दिल को किसी की याद आती है ये ज़िन्दगी यूं ही बर्बाद होती है हर वक़्त होठों पे कोई फ़रियाद होती है ना दवाओं का नाम चलता है ना दुआओं से काम चलता है ज़हर ये फिर भी सभी क्यों पिया करते हैं जाने क्यों लोग मोहब्बत... महबूब से हर ग़म मनसूब होता है दिन रात उल्फ़त में तमाशा खूब होता है रातों से भी लंबे ये प्यार के किस्से आशिक़ सुनाते हैं जफ़ा-ए-यार के किस्से बेमुरव्वत है, बेवफा है वो उस सितमगर का, अपने दिलबर का नाम ले लेके दुहाई दिया करते हैं जाने क्य

देखा ना हाय रे - Dekha Na Haay Re (Kishore Kumar, Bombay to Goa)

Movie/Album: बॉम्बे टू गोवा (1972) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: राजिंदर कृष्ण Performed By: किशोर कुमार देखा न हाय रे, सोचा न हाय रे, रख दी निशाने पे जान कदमों में तेरे निकले मेरा दम, है बस यही अरमाँ मिट जायेंगे मर जायेंगे, काम कोई कर जायेंगे मर के भी चैन ना मिले, तो जायेंगे यारों कहाँ देखा ना हाय रे... क़ातिल है कौन, कहा नहीं जाये, चुप भी तो रहा नहीं जाये बुलबुल है कौन, कौन सैय्याद, कुछ तो कहो रे मेरी जाँ देखा ना हाए रे... घर से चले खाके क़सम, छोड़ेंगे पीछा ना हम सर पे कफ़न बांधे हुए, आया दीवाना यहाँ देखा ना हाए रे...

मैं तेरे इश्क में - Main Tere Ishq Mein (Lata Mangeshkar, Loafer)

Movie/Album: लोफर (1973) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: लता मंगेशकर मैं तेरे इश्क में, मर ना जाऊं कहीं तू मुझे आजमाने की कोशिश ना कर ख़ूबसूरत है तू, तो हूँ मैं भी हसीं मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश ना कर मैं तेरे इश्क में... शौक से तू मेरा इम्तिहान ले तेरे क़दमों पे रख दी है जान ले बेकदर, बेखबर मान जा ज़िद ना कर तोड़कर दिल मेरा ऐ मेरे हमनशीं इस तरह मुस्कुराने की कोशिश ना कर ख़ूबसूरत है तू... फेर ली क्यूँ नज़र मुझसे रूठ कर दिल के टुकड़े हुए टूट-टूट कर क्या कहा दिलरुबा तू है मुझसे खफा इक बहाने है, ये हकीकत नहीं तू बहाने बनाने की कोशिश ना कर ख़ूबसूरत है तू... कबसे बैठी हूँ में इंतज़ार में झूठा वादा ही कर कोई प्यार में क्या सितम है सनम, तेरे सर की कसम याद चाहे न कर, तू, मुझे गम नहीं हाँ, मगर भूल जाने की कोशिश ना कर ख़ूबसूरत है तू...

सायोनारा सायोनारा - Sayonara Sayonara (Lata Mangeshkar, Love In Tokyo)

Movie/Album: लव इन टोक्यो (1966) Music By: शंकर जयिकशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: लता मंगेशकर सायोनारा सायोनारा वादा निभाऊँगी सायोनारा इठलाती और बलखाती कल फिर आऊँगी सायोनारा सायोनारा, सायोनारा छोड़ दे मेरी बाँहों को रोक ना मेरी राहों को इतनी भी बेताबी क्या समझा अपनी निगाहों को सायोनारा सायोनारा... चंचल शोख़ बहारों में रस बरसाते नज़ारों में तुझको भूल ना पाऊँगी होगा मिलन गुलज़ारों में सायोनारा सायोनारा... होंगी रोज़ मुलाक़ातें अपने दिन अपनी रातें कौन हमें फिर रोकेगा जी भर कर करना बातें सायोनारा सायोनारा...

लव इन टोक्यो - Love In Tokyo (Md.Rafi, Love In Tokyo)

Movie/Album: लव इन टोक्यो (1966) Music By: शंकर जयिकशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी जापान, लव इन टोक्यो ले गई दिल गुड़िया जापान की पागल मुझे कर दिया जापान, लव इन टोक्यो ये तो शहर मस्ताना, जिसका अन्दाज़ माशूक़ाना देता है प्यार का पैमाना, करता है सबको दीवाना ले गई दिल... देखो वो गोरी-गोरी राहें, हमको इशारों से बुलाएँ कितनी रंगीन हैं फ़िज़ाएँ, जापानी परियां मुस्कुराएं ले गई दिल... नाचे हर मोड़ पे जवानी, कहती है प्यार की कहानी आई वो कैबरे की रानी, जिसकी अदा में ज़िन्दगानी ले गई दिल...