Postingan

Menampilkan postingan dari Juni, 2011

ऐ फूलों की रानी - Ae Phoolon Ki Rani (Md.Rafi, Aarzoo)

Movie/Album: आरज़ू (1965) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी ऐ फूलों की रानी, बहारों की मलिका तेरा मुस्कुराना, गज़ब हो गया न दिल होश में है, न हम होश में हैं नज़र का मिलाना, गज़ब हो गया तेरे होंठ क्या हैं, गुलाबी कंवल हैं ये दो पत्तियां प्यार की इक गज़ल है वो नाज़ुक लबों से मुहब्बत की बातें हमीं को सुनाना गज़ब हो गया ऐ फूलों की रानी... कभी खुल के मिलना, कभी खुद झिझकना कभी रास्तों पर बहकना-मचलना ये पलकों की चिलमन, उठाकर गिराना गिराकर उठाना, गज़ब हो गया ऐ फूलों की रानी... फ़िज़ाओं में ठंडक, घटा पर जवानी तेरे गेसुओं की बड़ी मेहरबानी हर इक पेंच में, सैकड़ों मैकदे हैं तेरा लड़खड़ाना गज़ब हो गया ऐ फूलों की रानी...

आइये मेहरबाँ - Aaiye Meherbaan (Asha Bhosle)

Movie/Album: हावड़ा ब्रिज (1958) Music By: ओ.पी.नैय्यर Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: आशा भोसले आइये मेहरबाँ, बैठिये जाने-जाँ शौक़ से लीजिये जी, इश्क की इम्तहाँ कैसे हो तुम नौजवाँ, इतने हसीं महमाँ कैसे करूँ मैं बयाँ, दिल की नहीं है ज़ुबाँ आइये मेहरबाँ... देखा मचल के जिधर, बिजली गिरा दी उधर किसका जला आशियाँ, बिजली को ये क्या खबर आइये मेहरबाँ...

प्यार दीवाना होता है - Pyar Deewana Hota Hai (Kishore Kumar)

Movie/Album: कटी पतंग (1970) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: किशोर कुमार प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है हर खुशी से, हर ग़म से, बेगाना होता है शमां कहे परवाने से, परे चला जा मेरी तरह जल जायेगा, यहाँ नहीं आ वो नहीं सुनता, उसको जल जाना होता है हर खुशी से... रहे कोई सौ परदों में, डरे शरम से नज़र अजी लाख चुराये, कोई सनम से आ ही जाता है, जिसपे दिल आना होता है हर खुशी से... सुनो किसी शायर ने ये, कहा बहुत खूब मना करे दुनिया लेकिन, मेरे महबूब वो छलक जाता है जो पैमाना होता है हर खुशी से...

मस्ती भरा है समां - Masti Bhara Hai Samaa (Manna Dey, Lata Mangeshkar)

Movie/Album: परवरिश (1958) Music By: दत्ताराम वाडकर Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मन्ना डे, लता मंगेशकर मस्ती भरा है समां हम तुम हैं दोनों यहाँ आँखों में आजा, दिल में समा जा, झूमें ज़मीं आसमां नीली आँख मिला लो जी, दिल में आज छुपा लो जी बाहों में बाहें डालो जी, गिर ना जाए संभालो जी भीगी हवाओं में ऐसी फिजाओं में, होश मुझे कहाँ मस्ती भरा... प्यार से प्यार सजाये चल, मन की प्यास बुझाए चल प्यार का राग सुनाये चल, दिल का साज बजाये चल पंछी भी गायेंगे, सबको सुनायेंगे, तेरी मेरी दास्ताँ मस्ती भरा...

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम - Ae Malik Tere Bande Hum (Lata Mangeshkar)

Movie/Album: दो आँखें बारह हाथ (1957) Music By: वसंत देसाई Lyrics By: भरत व्यास Performed By: लता मंगेशकर ऐ मालिक तेरे बन्दे हम ऐसे हों हमारे करम नेकी पर चलें और बदी से टलें ताकि हंसते हुए निकले दम ये अंधेरा घना छा रहा तेरा इंसान घबरा रहा हो रहा बेखबर, कुछ न आता नज़र सुख का सूरज छुपा जा रहा है तेरी रोशनी में जो दम तो अमावस को कर दे पूनम नेकी पर... जब ज़ुल्मों का हो सामना तब तू ही हमें थामना वो बुराई करें, हम भलाई भरें नहीं बदले की हो कामना बढ़ उठे प्यार का हर कदम और मिटे बैर का ये भरम नेकी पर... बड़ा कमज़ोर है आदमी अभी लाखों हैं इसमें कमी पर तू जो खड़ा, है दयालू बड़ा तेरी किरपा से धरती थमी दिया तूने हमें जब जनम तू ही झेलेगा हम सबके ग़म नेकी पर...

आओ हुज़ूर तुमको - Aao Huzoor Tumko (Asha Bhosle)

Movie/Album: किस्मत (1968) Music By: ओ.पी.नैय्यर Lyrics By: एस.एच.बिहारी Performed By: आशा भोसले   हमसे रौशन हैं चाँद और तारे हमको दामन समझिये ग़ैरत का उठ गये हम अगर ज़माने से नाम मिट जायेगा मुहब्बत का दिल है नाज़ुक कली से फूलों से ये न टूटे ख़याल रखियेगा और अगर आप से यह टूट गया जान-ए-जां इतना ही समझीयेगा क्या? फिर कोई बाँवरी मुहब्बत की अपनी ज़ुल्फ़ें नहीं सँवारेगी आरती फिर किसी कन्हैया की कोई राधा नहीं उतारेगी आओ हुज़ूर तुमको, सितारों में ले चलूँ दिल झूम जाए ऐसी, बहारों में ले चलूँ हमराज़ हमख़याल तो हो, हमनज़र बनो तय होगा ज़िंदगी का सफ़र, हमसफ़र बनो चाहत के उजले-उजले नज़ारों में ले चलूँ दिल झूम... लिख दो किताब-ए-दिल पे कोई, ऐसी दास्तां जिसकी मिसाल दे न sakein, सातों आसमां बाहों में बाहें डाले, हज़ारों में ले चलूँ दिल झूम...

ज़िन्दगी भर नहीं भूलेगी - Zindagi Bhar Nahin Bhoolegi (Md.Rafi)

Movie/Album: बरसात की रात (1960) Music By: रोशन Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: मो.रफ़ी ज़िन्दगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात एक अन्जान हसीना से मुलाक़ात की रात हाय वो रेशमी जुल्फ़ों से बरसता पानी फूल से गालों पे रुकने को तरसता पानी दिल में तूफ़ान उठाते हुए जज़्बात की रात ज़िन्दगी भर... डर के बिजली से अचानक वो लिपटना उसका और फिर शर्म से बलखा के सिमटना उसका कभी देखी न सुनी ऐसी तिलिस्मात की रात ज़िन्दगी भर... सुर्ख आँचल को दबाकर जो निचोड़ा उसने दिल पर जलता हुआ एक तीर सा छोड़ा उसने आग पानी में लगाते हुए हालात की रात ज़िन्दगी भर... मेरे नगमों में जो बसती है वो तस्वीर थी वो नौजवानी के हसीं ख्वाब की ताबीर थी वो आसमानों से उतर आई थी जो रात की रात ज़िन्दगी भर...

रिमझिम गिरे सावन - Rimjhim Gire Saawan (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar)

Movie/Album : मंजिल (1979) Music By : आर.डी.बर्मन Lyrics By : योगेश Performed By : लता मंगेशकर, किशोर कुमार रिमझिम गिरे सावन सुलग-सुलग जाए मन भीगे आज इस मौसम में लगी कैसी ये अगन पहले भी यूँ तो बरसे थे बादल पहले भी यूँ तो भीगा था आंचल अब के बरस क्यूँ सजन, सुलग-सुलग जाए मन भीगे आज... इस बार सावन दहका हुआ है इस बार मौसम बहका हुआ है जाने पी के चली क्या पवन, सुलग-सुलग जाए मन भीगे आज... जब घुंघरुओं सी बजती हैं बूंदे अरमाँ हमारे पलके न मूंदे कैसे देखे सपने नयन, सुलग-सुलग जाए मन भीगे आज... महफ़िल में कैसे कह दें किसी से दिल बंध रहा है किस अजनबी से हाय करें अब क्या जतन, सुलग-सुलग जाए मन भीगे आज...

इस मोड़ से जाते हैं - Is Mod Se Jaate Hain (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar)

Movie/Album: आँधी (1975) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: गुलज़ार Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार इस मोड़ से जाते हैं कुछ सुस्त कदम रस्ते, कुछ तेज़ कदम राहें पत्थर की हवेली को, शीशे के घरोंदों में तिनकों के नशेमन तक, इस मोड़ से जाते हैं इस मोड़ से जाते... आँधी की तरह उड़कर, इक राह गुज़रती है शरमाती हुई कोई कदमों से उतरती है इन रेशमी राहों में, इक राह तो वो होगी तुम तक जो पहुँचती है, इस मोड़ से जाती है इस मोड़ से जाते... इक दूर से आती है, पास आ के पलटती है इक राह अकेली सी, रुकती है ना चलती है ये सोच के बैठी हूँ, इक राह तो वो होगी तुम तक जो पहुँचती है, इस मोड़ से जाती है इस मोड़ से जाते...

बड़े अच्छे लगते हैं - Bade Achchhe Lagte Hain (Amit Kumar)

Movie/Album : बालिका बधू (1976) Music By : आर.डी.बर्मन Lyrics By : आनंद बक्षी Performed By : अमित कुमार बड़े अच्छे लगते हैं ये धरती, ये नदिया, ये रैना और? और तुम हम तुम कितने पास हैं कितने दूर हैं चाँद सितारे सच पूछो तो मन को झूठे लगते हैं ये सारे मगर सच्चे लगते हैं ये धरती... तुम इन सबको छोड़ के कैसे कल सुबह जाओगी मेरे साथ इन्हें भी तो तुम याद बहुत आओगी बड़े अच्छे...

आखरी अलविदा - Aakhri Alvida (Strings)

Movie/Album : शूटआउट ऐट लोखंडवाला (2007) Music By : स्ट्रिंग्स Lyrics By : अनवर मक़सूद Performed By : फैज़ल कपाड़िया धड़कनें खामोश है, कुछ कहती नहीं ये आखरी अलविदा ना हो चाहते आंखों से बहती नहीं ये आखरी अलविदा ना हो इस दर्द को दिल में, दिल में रहने दो जो खौफ है आंखों से, आंखों से कहने दो दुःख की नदी चुपचाप बहने दो जो कहना है तुम धीरे से कह दो ये आखरी... सब याद है जो बांधे थे बंधन काजल, बिंदिया, हाथों मे कंगन महकी रहती थी मेंहदी गाता रहता था सावन इन यादों को सपनों में रहने दो ये आखरी...

ये तारा वो तारा - Ye Tara Wo Tara (Udit Narayan)

Movie/Album : स्वदेस (2004) Music By : ए.आर.रहमान Lyrics By : जावेद अख्तर Performed By : उदित नारायण, मास्टर विग्नेश, बेबी पूजा ये तारा वो तारा हर तारा देखो जिसे भी लगे प्यारा ये तारा वो तारा हर तारा ये सब साथ में, जो हैं रात में तो जगमगाए आसमान सारा जगमग तारे, दो तारे, नौ तारे, सौ तारे, जगमग सारे हर तारा है शरारा तुमने देखी है धनक तो, बोलो रंग कितने हैं सात रंग कहने को, फिर भी संग कितने हैं समझो सबसे पहले तो, रंग होते अकेले तो इंद्रधनुष बनता ही नहीं एक न हम हो पाये तो, अन्याय से लड़ने को होगी कोई जनता ही नहीं फिर न कहना निर्बल है क्यों हारा ये तारा वो तारा... बूँद-बूँद मिलने से बनता एक दरिया है बूँद-बूँद सागर है वरना ये सागर क्या है समझो इस पहेली को, बूँद हो अकेली तो एक बूँद जैसे कुछ भी नहीं हम औरों को छोड़ें तो, मूँह सबसे ही मोड़ें तो तनहा रह न जायें देखो हम कहीं क्यों न मिल के बनें हम धारा ये तारा वो तारा... जो किसान हल सम्भाले, धरती सोना ही उगाये जो गावाला गईया पाले, दूध की नदी बहाये जो लोहार लोहा ढाले, हर औज़ार ढल जाये मिट्टी जो कुम्हार उठा ले, मिट्टी प्याला बन जाये सब ये रूप हैं

ये जो देस है तेरा - Ye Jo Des Hai Tera (A.R.Rahman)

Movie/Album: स्वदेस (2004) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: ए.आर.रहमान ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा तुझे है पुकारा ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता मिट्टी की है जो ख़ुश्बू, तू कैसे भुलायेगा तू चाहे कहीं जाये, तू लौट के आयेगा नई-नई राहों में, दबी-दबी आहों में खोये-खोये दिल से तेरे कोई ये कहेगा ये जो देस... तुझसे ज़िंदगी, है ये कह रही सब तो पा लिया, अब है क्या कमी यूँ तो सारे सुख हैं बरसे पर दूर तू है अपने घर से आ लौट चल तू अब दिवाने जहाँ कोई तो तुझे अपना माने आवाज़ दे तुझे बुलाने वही देस ये जो देस... ये पल हैं वही, जिसमें हैं छुपी पूरी इक सदी, सारी ज़िंदगी तू न पूछ रास्ते में काहे आये हैं इस तरह दो राहे तू ही तो है राह जो सुझाये तू ही तो है अब जो ये बताये जाएं तो किस दिशा में जाये वही देस ये जो देस...

ओ पालनहारे - O Paalanhaare (Lata Mangeshkar, Udit Narayan, Sadhana Sargam, Lagaan)

Movie/Album: लगान (2001) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: लता मंगेशकर, उदित नारायण, साधना सरगम    ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे तुमरे बिन हमरा कौनो नाही हमरी उलझन, सुलझाओ भगवन तुमरे बिन... तुम्ही हमका हो संभाले तुम्ही हमरे रखवाले तुमरे बिन... चन्दा में तुम्ही तो भरे हो चांदनी सूरज में उजाला तुम्ही से ये गगन है मगन, तुम्ही तो दिए हो इसे तारे भगवन, ये जीवन, तुम्ही ना संवारोगे तो क्या कोई सँवारे ओ पालनहारे... जो सुनो तो कहे प्रभुजी हमरी है बिनती दुखी जन को, धीरज दो हारे नहीं वो कभी दुखसे तुम निर्बल को रक्षा दो रह पाएं निर्बल सुख से भक्ति को, शक्ति दो जग के जो स्वामी हो, इतनी तो अरज सुनो है पथ में अंधियारे दे दो वरदान में उजियारे ओ पालनहारे...

दो लफ़्ज़ों की है - Do Lafzon Ki Hai (Asha Bhonsle, Sharad Kumar)

Movie/Album : द ग्रेट गैम्बलर (1979) Music By : आर.डी.बर्मन Lyrics By : आनंद बक्षी Performed By : आशा भोंसले, शरद कुमार, अमिताभ बच्चन दो लफ़्ज़ों की है, दिल की कहानी या है मोहब्बत, या है जवानी दिल की बातों का, मतलब न पूछो कुछ और हमसे, बस अब न पूछो जिसके लिये है, दुनिया दीवानी या है मोहब्बत... ये कश्ती वाला, क्या गा रहा था कोई इसे भी, याद आ रहा था इससे पुरानी, यादें पुरानी या है मोहब्बत... इस ज़िंदगी के, दिन कितने कम है कितनी है ख़ुशियाँ, और कितने ग़म हैं लग जा गले से, रुत है सुहानी या है मोहब्बत...

फलक तक चल - Falak Tak Chal (Udit Narayan, Mahalakshmi Iyer)

Movie/Album : टशन (2008) Music By : विशाल-शेखर Lyrics By : कौसर मुनीर Performed By : उदित नारायण, महालक्ष्मी ऐय्यर फलक तक चल साथ मेरे फलक तक चल साथ चल ये बादल की चादर ये तारों के आँचल में छुप जाएं हम पल दो पल देखो कहाँ आ गये हम सनम साथ चलते जहाँ दिन की बाँहों में रातों के साये हैं ढलते चल वो चौबारे ढूंढें, जिनमें चाहत की बूँदें सच कर दे सपनो को सभी आँखों को मीचे-मीचे, मैं तेरे पीछे-पीछे चल दूँ जो कह दे तू अभी बहारों के छत हो, दुआओं के ख़त हो बढ़ते रहे ये ग़ज़ल फलक तक... देखा नहीं मैंने पहले कभी ये नजारा बदला हुआ सा लगे मुझको आलम ये सारा सूरज को हुई हरारत, रातों को करे शरारत बैठा है खिड़की पे तेरी इस बात पे चाँद भी बिगड़ा, कतरा-कतरा वो पिघला भर आया आँखों में मेरी तो सूरज बुझा दूँ, तुझे मैं सजा दूँ सवेरा हो तुझसे ही कल फलक तक...

लो आ गयी उनकी याद - Lo Aa Gayi Unki Yaad (Lata Mangeshkar)

Movie/Album : दो बदन (1966) Music By : रवि Lyrics By : शकील बदायुनी Performed By : लता मंगेशकर लो आ गयी उनकी याद, वो नहीं आये दिल उनको ढूंढता है, ग़म का श्रृंगार कर के आँखें भी थक गयीं हैं, अब इंतज़ार कर के इक सांस रह गयी है, वो भी न टूट जाये लो आ... रोती है आज हम पर, तन्हाईयाँ हमारी वो भी न पाये शायद, परछाइयाँ हमारी बढ़ते ही जा रहे हैं, मायूसियों के साये लो आ... लौ थरथरा रही है, अब शम्म-ए-ज़िन्दगी की उजड़ी हुई मुहब्बत, मेहमाँ है दो घड़ी की मर कर ही अब मिलेंगे, जी कर तो मिल न पाये लो आ...

तेरी दीवानी - Teri Deewani (Kailash Kher)

Movie/Album: कैलासा (2006) Music By: कैलाश खेर, नरेश कामथ, परेश कामथ Lyrics By: कैलाश खेर Performed By: कैलाश खेर प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी हो गई मैं मतवारी बल-बल जाऊं अपने पिया को हे मैं जाऊं वारी-वारी मोहे सुध बुध ना रही तन मन की ये तो जाने दुनिया सारी बेबस और लाचार फिरूं मैं हारी मैं दिल हारी हारी मैं दिल हारी तेरे नाम से जी लूं तेरे नाम से मर जाऊं तेरी जान के सदके में कुछ ऐसा कर जाऊं तूने क्या कर डाला, मर गयी मैं, मिट गयी मैं हो जी हाँ जी हो गयी मैं तेरी दीवानी इश्क जुनूं जब हद से बढ़ जाए हंसते-हंसते आशिक सूली चढ़ जाए इश्क का जादू सर चढ़कर बोले खूब लगा लो पहरे रस्ते रब खोले यही इश्क दी मर्ज़ी हैं यही रब दी मर्ज़ी हैं तेरे बिन जीना कैसा हाँ खुदगर्जी है तूने क्या... हे मैं रंग रंगीली दीवानी हे मैं अलबेली मैं मस्तानी गाऊं, बजाऊं, सबको रिझाऊं हे मैं दींन धर्म से बेगानी हे मैं दीवानी, मैं दीवानी तेरे नाम से...

पुकारता चला हूँ मैं - Pukarta Chala Hoon Main (Md.Rafi)

Movie/Album : मेरे सनम (1965) Music By : ओमकार प्रसाद नैय्यर Lyrics By : मजरूह सुल्तानपुरी Performed By : मो.रफ़ी पुकारता चला हूँ मैं गली-गली बहार की बस एक छाँव ज़ुल्फ़ की बस इक निगाह प्यार की पुकारता... ये दिल्लगी ये शोखियाँ सलाम की यही तो बात हो रही है काम की कोई तो मुड़ के देख लेगा इस तरफ़ कोई नज़र तो होगी मेरे नाम की पुकारता... सुनी मेरी सदा तो किस यक़ीन से घटा उतर के आ गयी ज़मीन पे रही यही लगन तो ऐ दिल-ए-जवाँ असर भी हो रहेगा इक हसीन पे पुकारता...

तुमने मुझे देखा - Tumne Mujhe Dekha (Md.Rafi, Teesri Manzil)

Movie/Album: तीसरी मंजिल (1966) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: मो.रफ़ी तुमने मुझे देखा, हो कर मेहरबान रुक गयी ये ज़मीं, थम गया आसमां जाने मन, जाने जाँ तुमने मुझे... कहीं दर्द के सहरा में, रुकते चलते होते इन होंठों की हसरत में, तपते जलते होते मेहरबान हो गयी, ज़ुल्फ़ की बदलियाँ जानेमन, जाने जाँ... लेकर ये हसीं जलवे, तुम भी न कहाँ पहुंचे आखिर को मेरे दिल तक, क़दमों के निशाँ पहुंचे ख़त्म से हो गए, रास्ते सब यहाँ जानेमन, जाने जाँ...

सोनियो - Soniyo (Sonu Nigam)

Movie/Album : राज़ - द मिस्ट्री कंटिन्यूज़ (2009) Music By : राजू सिंह Lyrics By : सईद कादरी Performed By : सोनू निगम, श्रेया घोषाल, नीरज श्रीधर सोनियो ओ सोनियो तुम्हे देखता हूँ, तो सोचता हूँ, बस यही तुम जो मेरा साथ दो सारे गम भुला के, जी लूं मुस्कुरा के, हर घड़ी तू दे दे मेरा साथ, थाम ले हाथ, चाहे जो भी हो बात तू बस दे दे मेरा साथ राहों में तनहा हूँ, साथ ले चल यूँ संग तेरे सफ़र पूरा करूँ क्या कहूँ ऐ ज़िन्दगी तू है मेरी सांस, रहना तू पास हर घड़ी तू दे दे... तुझको जो पाया तो, है ये लगता क्यूँ बाहों में बस तेरी महफूज़ हूँ तुम बनो साया मेरा ज़िन्दगी में आओ, ज़िन्दगी बिताओ, बस यही तू दे दे...

तेरी दुनिया से दूर - Teri Duniya Se Door (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Zabak)

Movie/Album: ज़बक (1961) Music By: चित्रगुप्त Lyrics By: प्रेम धवन Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी तेरी दुनिया से दूर, चले हो के मजबूर, हमें याद रखना जाओ कहीं भी सनम, तुम्हें इतनी क़सम, हमें याद रखना आएँगी बहारें, तो तेरे ही फ़साने, सुनाएँगी हमें होगी तन्हाई, तो आ के तेरी यादें, रुलाएँगी हमें रुलाएँगी हमें, तड़पाएँगी हमें कभी देखी थी बहार, कभी हम से था प्यार हमें याद... ले जा जाने वाले, दुआएँ मेरे दिल की, किसी से क्या गिला तेरी ही खता है, ना मेरी ही खता है, जो होना था हुआ जो होना था हुआ, है किसी से क्या गिला देखो रोए मेरा प्यार, कहे दिल की पुकार हमें याद रखना, तेरी दुनिया...