Postingan

Menampilkan postingan dari Juli, 2014

पाँव छू लेने दो - Paaon Chhoo Lene Do (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Taj Mahal)

Movie/Album: ताज महल (1963) Music By: रोशन Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर पाँव छू लेने दो फूलों को इनायत होगी वरना हमको नहीं, इनको भी शिकायत होगी आप जो फूल बिछाए, उन्हें हम ठुकराएँ हमको डर है, के ये तौहीन-ए-मोहब्बत होगी दिल की बेचैन उमंगो पे करम फरमाओ इतना रुक रुक, के चलोगी तो क़यामत होगी पाँव छू लेने दो... शर्म रोके हैं इधर, शौक उधर खेंचे हैं क्या खबर थी, कभी इस दिल की ये हालात होगी शर्म गैरों से हुआ करती है अपनों से नहीं शर्म हमसे भी करोगी तो मुसीबत होगी पाँव छू लेने दो...

कोई सागर दिल को - Koi Sagar Dil Ko (Md.Rafi, Dil Diya Dard Liya)

Movie/Album: दिल दिया दर्द लिया (1966) Music By: नौशाद अली Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: मो.रफ़ी कोई सागर दिल को बहलाता नहीं बेख़ुदी में भी करार आता नहीं कोई सागर दिल को... मैं कोई पत्थर नहीं इन्सान हूँ कैसे कह दूं गम से घबराता नहीं कोई सागर दिल को... कल तो सब थे कारवाँ के साथ-साथ आज कोई राह दिखलाता नहीं कोई सागर दिल को... ज़िन्दगी के आईने को तोड़ दो इसमें अब कुछ भी नज़र आता नहीं कोई सागर दिल को...

पर्दा है पर्दा - Parda Hai Parda (Md.Rafi, Amar Akbar Anthony)

Movie/Album: अमर अकबर एन्थोनी (1977) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मो.रफी शबाब पे मैं ज़रा सी शराब फेकूंगा किसी हसीन की तरफ ये गुलाब फेकूंगा पर्दा है, पर्दा है, पर्दा है, पर्दा है पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा परदे के पीछे पर्दानशीं है पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो अकबर मेरा नाम नहीं हैं मैं देखता हूँ जिधर, लोग भी उधर देखे कहाँ ठहरती हैं जाकर मेरी नज़र देखे मेरे ख़्वाबों की शहज़ादी मैं हूँ अकबर इलाहबादी मैं शायर हूँ हसीनों का मैं आशिक मेहजबनीं को तेरा दामन ना छोडूँगा मैं हर चिलमन को तोडूंगा ना डर ज़ालिम ज़माने से अदा से या बहाने से ज़रा अपनी सूरत दिखा दे समां खूबसूरत बना दे नहीं तो तेरा नाम लेके तुझे कोई इल्जाम देके तुझको इस महफ़िल में रुसवा न कर दूं तो रुसवा पर्दानशीं को बेपर्दा... खुदा का शुक्र है, चेहरा नज़र तो आया है हया का रंग निगाहों पे फिर भी छाया है किसी की जान जाती है किसी को शर्म आती है कोई आँसू बहाता है तो कोई मुस्कुराता है सताकर इस तरह अक्सर मज़ा लेते हैं ये दिलबर हाँ यही दस्तूर है इनका सितम मशहूर है इनका ख़फा होके चेहरा छुपा ले मग

ये जो चिलमन है - Ye Jo Chilman Hai (Md.Rafi, Mehboob Ki Mehndi)

Movie/Album: महबूब की मेहँदी (1971) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मो.रफ़ी ये जो चिलमन है, दुश्मन हैं हमारी कितनी शर्मीली दुल्हन है हमारी दूसरा और कोई यहाँ क्यों रहे हुस्न और इश्क के दरमियाँ क्यों रहे ये यहाँ क्यों रहे, हाँ जी हाँ क्यों रहे ये जो आँचल है, शिकवा है हमारा क्यों छुपाता है, चेहरा ये तुम्हारा ये जो चिलमन है... कैसे दीदार आशिक तुम्हारा करे रूख-ए-रोशन का कैसे नज़ारा करे ओ इशारा करे, हाँ पुकारा करे ये जो गेसू है, बादल हैं कसम से कैसे बिखरे हैं गालों पे सनम के ये जो चिलमन है... रुख़ से परदा ज़रा जो सरकने लगा उफ़ ये कमबख्त दिल क्यों धड़कने लगा भड़कने लगा, दम अटकने लगा ये जो धड़कन है, दुश्मन है हमारी कैसे दिल संभले, उलझन है हमारी ये जो चिलमन है...

ओ माझी रे - O Majhi Re (Kishore Kumar, Khushboo)

Movie/Album: खुशबू (1975) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: गुलज़ार Performed By: किशोर कुमार ओ माझी रे, ओ माझी रे अपना किनारा, नदियाँ की धारा है साहिलों पे बहने वाले कभी सुना तो होगा कहीं कागजों की कश्तियों का कहीं किनारा होता नहीं ओ माझी रे, माझी रे कोई किनारा जो किनारे से मिले वो अपना किनारा है ओ माझी रे... पानीयों में बह रहे हैं, कई किनारे टूटे हुये रासतों में मिल गये हैं सभी सहारे छूटे हुये कोई सहारा मझधारे में मिले जो अपना सहारा है ओ माझी रे...

दुआ - Duaa (Nandini, Arijit, Shekhar, Shanghai)

Movie/Album: शंघाई (2012) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: कुमार Performed By: नंदिनी श्रीकर, अरिजीत सिंह, शेखर रवजियानी किसे पूछूं, है ऐसा क्यूं? बेजुबां सा, ये जहां है खुशी के पल, कहाँ ढूँढूं? बेनिशां सा, वक़्त भी यहाँ है जाने कितने लबों पे गिले हैं ज़िन्दगी से कई फासले हैं पसीजते हैं सपने क्यूं आँखों में लकीरें जब छूते इन हाथों से यूं बेवजह जो भेजी थी दुआ वो जाके आसमां से यूं टकरा गयी की आ गयी है लौट के सदा सांसों ने कहाँ रुख मोड़ लिया कोई राह नज़र में न आये धड़कन ने कहाँ दिल छोड़ दिया कहाँ छोड़े इन जिस्मों ने साये यही बार-बार सोचता हूँ तन्हाँ मैं यहाँ मेरे साथ-साथ चल रहा है यादों का धुआँ जो भेजी थी दुआ...

आज मौसम बड़ा बेईमान - Aaj Mausam Bada Beimaan (Md.Rafi, Loafer)

Movie/Album: लोफर (1973) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मो.रफ़ी आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा बेईमान है, आज मौसम आने वाला कोई तूफान है कोई तूफान है, आज मौसम क्या हुआ है, हुआ कुछ नहीं है बात क्या है, पता कुछ नहीं है मुझसे कोई खता हो गयी तो इसमें मेरी खता कुछ नहीं है खूबसूरत है तू, रुत जवान है आज मौसम बड़ा बेईमान... काली काली घटा डर रही है ठंडी आहें हवा भर रही है सबको क्या क्या गुमा हो रहे हैं हर कली हमपे शक कर रही है फूलों का दिल भी कुछ बदगुमान है आज मौसम बड़ा बेईमान... ऐ मेरे यार, ऐ हुस्नवाले दिल किया मैंने तेरे हवाले तेरी मर्ज़ी पे अब बात ठहरी जीने दे चाहे, तू मार डाले तेरे हाथों में अब मेरी जान है आज मौसम बड़ा बेईमान...

सोलह बरस की बाली- Solah Baras Ki Baali (Anup Jalota, Lata Mangeshkar, Ek Duje Ke Liye)

Movie/Album: एक दूजे के लिए (1981) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: अनूप जलोटा, लता मंगेशकर कोशिश कर के देख ले दरिया सारे नदिया सारी दिल की लगी नहीं बुझती, बुझती है हर चिंगरी सोलह बरस की बाली उमर को सलाम प्यार तेरी पहली नज़र को सलाम दुनिया में सब से पहले जिसने ये दिल दिया दुनिया के सबसे पहले दिलबर को सलाम दिल से निकलने वाले रस्ते का शुक्रिया दिल तक पहुँचने वाली डगर को सलाम ऐ प्यार तेरी पहली... जिसमें जवान हो कर, बदनाम हम हुए उस शहर, उस गली, उस घर को सलाम जिसने हमें मिलाया, जिसने जुदा किया उस वक़्त, उस घड़ी, उस गजर को सलाम ऐ प्यार तेरी पहली... मिलते रहे यहाँ हम, ये है यहाँ लिखा उस लिखावट की ज़ेरो-जबर को सलाम साहिल के रेत पे यूँ लहरा उठा ये दिल सागर में उठने वाली हर लहर को सलाम यूँ मस्त गहरी गहरी आँखों की झील में जिसने हमें डुबोया उस भँवर को सलाम घूँघट को छोड़ कर जो, सर से सरक गयी ऐसी निगोड़ी धानी चुनर को सलाम उल्फ़त के दुश्मनों ने कोशिश हज़ार की फिर भी नहीं झुकी जो, उस नज़र को सलाम ऐ प्यार तेरी पहली...

हमसफ़र मेरे हमसफ़र - Humsafar Mere Humsafar (Mukesh, Lata Mangeshkar, Purnima)

Movie/Album: पूर्णिमा (1965) Music By: जी.एस.कोहली Lyrics By: अनजान Performed By: मुकेश, लता मंगेशकर हमसफ़र मेरे हमसफ़र, पंख तुम परवाज़ हम ज़िन्दगी का साज़ हो तुम, साज़ की आवाज़ हम हमसफ़र मेरे हमसफ़र, पंख तुम परवाज़ हम ज़िन्दगी का गीत हो तुम, गीत का अंदाज़ हम आँख ने शरमा के कह दी दिल के शरमाने की बात एक दीवाने ने सुन ली दूजे दीवाने की बात प्यार की तुम इम्तेहां हो प्यार का आग़ाज़ हम हमसफर मेरे हमसफर... ज़िक्र हो जब आसमाँ का या ज़मीं की बात हो ख़त्म होती है तुम्हीं पर अब कहीं की बात हो हो हसीं तुम, महजबीं तुम नाज़नीं तुम, नाज़ हम हमसफर मेरे हमसफर...

चोरी चोरी चुपके चुपके - Chori Chori Chupke Chupke (Lata Mangeshkar, Aap Ki Kasam)

Movie/Album: आप की कसम (1974) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: लता मंगेशकर चोरी चोरी चुपके चुपके पलकों के पीछे से छुपके कह गई सारी बतियाँ अँखियाँ, दो अँखियाँ ये अँखियाँ, दो अँखियाँ होंठों पर था लाज का पहरा धड़क गया ये दिल न ठहरा बन गई प्रेम की पतियाँ अँखियाँ, हो अखियाँ... लाख छुपाये मीरा रानी मनमोहन की प्रेम दीवानी जान गई, जान गई, जान गई जान गई सब सखियाँ अँखियाँ, हो अँखियाँ... आने को तो नींद भी आई कुछ न पूछो राम दुहाई जागी सारी रतियाँ अँखियाँ, हो अँखियाँ...

तुम्हें ज़िन्दगी के उजाले - Tumhen Zindagi Ke Ujaale (Mukesh, Purnima)

Movie/Album: पूर्णिमा (1965) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: गुलज़ार Performed By: मुकेश तुम्हें ज़िन्दगी के उजाले मुबारक अंधेरे हमें आज रास आ गए हैं तुम्हें पा के हम ख़ुद से दूर हो गए थे तुम्हें छोड़कर अपने पास आ गए हैं तुम्हें ज़िन्दगी के... तुम्हारी वफ़ा से शिक़ायत नहीं है निभाना तो कोई रवायत नहीं है जहाँ तक क़दम आ सके आ गए हैं अंधेरे हमें आज... तुम्हें ज़िन्दगी के... चमन से चले हैं ये इल्ज़ाम लेकर बहुत जी लिए हम तेरा नाम लेकर मुरादों की मंज़िल से दूर आ गए हैं अंधेरे हमें आज... तुम्हें ज़िन्दगी के...

सुनो कहो कहा सुना - Suno Kaho Kaha Suna (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Aap Ki Kasam)

Movie/Album: आप की कसम (1974) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार सुनो, कहो कहा, सुना कुछ हुआ क्या? अभी तो नहीं, कुछ भी नहीं चली हवा झुकी घटा कुछ हुआ क्या? अभी तो नहीं, कुछ भी नहीं तेरी क़सम ये दिलकश नज़ारे करते हैं इशारे जो समझे कोई मेरे सनम ये खमोश आँखें भी करती हैं बातें जो समझे कोई समझा नहीं तुम समझा दो अरे सुनो, कहो, कहा, सुना... बस जो चले तो सुबह से लेकर रहूं शाम तक मैं तेरे संग में गर हो सके तो मैं अपने दिलबर तेरा नाम लिख दूँ हर इक रंग में बातों में ना उलझाओ अरे सुनो, कहो, कहा, सुना... अच्छा कभी फिर बात छेड़ेंगे मर्ज़ी नहीं है तुम्हारी अभी कुछ हो गया तो बड़ी होगी मुशकिल कि छोटी उमर है हमारी अभी मैं क्या करूँ, बतला दो सुनो, कहो, कहा, सुना... (ज़रा सा कुछ हुआ तो है...)

बहुत शुक्रिया बड़ी मेहरबानी - Bahut Shukriya Badi Meherbani (Md.Rafi, Asha Bhosle, Ek Musafir Ek Hasina)

Movie/Album: एक मुसाफिर एक हसीना (1962) Music By: ओ.पी.नैय्यर Lyrics By: राजा मेहदी अली खान Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले बहुत शुक्रिया, बड़ी मेहरबानी मेरी ज़िन्दगी में हुज़ूर आप आए कदम चूम लूँ या के आँखें बिछा दूँ करूँ क्या ये मेरी समझ में न आए बहुत शुक्रिया... करूँ पेश तुमको नज़राना दिल का के बन जाए कोई अफ़साना दिल का खुदा जाने ऐसी सुहानी घड़ी फिर मेरी ज़िन्दगी में पलट के न आए बहुत शुक्रिया, बड़ी मेहरबानी... खुशी तो बहुत है, मगर ये भी ग़म है के ये साथ अपना कदम दो कदम है मगर ये मुसाफ़िर दुआ माँगता है खुदा आपसे फिर किसी दिन मिलाए बहुत शुक्रिया, बड़ी मेहरबानी... मुझे डर है मुझमें ग़ुरूर आ न जाए लगूँ झूमने मैं सुरूर आ न जाए कहीं दिल न मेरा ये तारीफ़ सुनकर तुम्हारा बने और मुझे भूल जाए बहुत शुक्रिया, बड़ी मेहरबानी...

नहीं वो सामने - Nahin Wo Saamne (Atif Aslam, Entertainment)

Movie/Album: एंटरटेनमेंट (2014) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया पान्चाल Performed By: आतिफ असलम, शलमली खोलगड़े खामोशी के खत वो मेरे नाम कर गया कोरे कोरे दिल पे मेरे यादें भर गया पूछूं मैं खुदा से, ये तूने क्या किया जो तोहफा दिया था वो क्यूँ है ले लिया नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ हाँ कोई बता दे, रखूँ मैं कैसे अब सबर नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ नहीं वो सामने ये कैसे मान लूँ

तेरा नाम दूं - Tera Naam Doon (Atif Aslam, Shalmali Kholgade, Entertainment)

Movie/Album: एंटरटेनमेंट (2014) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया पान्चाल Performed By: आतिफ असलम, शलमली खोलगड़े कोई जागे सोये मुझमें मेरी रातें और मेरे दिन सारे खोये उसमें कोई इतना अपना लागे मेरा नादाँ ये दिल जैसे धड़के उसमें मुझे जो, हुआ है, इसकी ना दवा है किसी ने छुआ है दिल ये किसकी नज़र का है असर पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ मैं कह दूँ सभी को कि तेरा ही है ये असर पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ... कोई दस्तक देके दिल पे मिलने को आता है, मुझमें रह जाता है कोई क़िस्मत जैसा लागे खुशियाँ इन हाथों पे, लिखता ही जाता है ये कैसी खता है, जिसकी ना सज़ा है किसी ने छुआ है दिल ये किसकी दुआ का है असर पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ... ज़री वाले कागज़ों में लिपटा हुआ कितने हसीन रंगों में रंगा हुआ ये क्या तोहफा खुदा ने मुझे है दे दिया लबों से राज़ ये फिसल ना जाए ना पिघलने लगा है इसके लिये मेरा सबर पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ...

सुनो ना संगमरमर - Suno Na Sangemarmar (Arijit Singh, Youngistaan)

Movie/Album: यंगिस्तान (2014) Music By: जीत गांगुली Lyrics By: कौसर मुनीर Performed By: अरिजीत सिंह सुनो ना संगमरमर की ये मीनारें कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारे आज से दिल पे मेरे राज तुम्हारा ताज तुम्हारा सुनो ना संगमरमर... बिन तेरे मद्धम-मद्धम भी चल रही थी धड़कन जबसे मिले तुम हमें आँचल से तेरे बंधे दिल उड़ रहा है सुनो ना आसमानों की ये सितारे कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारे ये देखो सपने मेरे, नींदों से होके तेरे रातों से कहते हैं लो, हम तो सवेरे हैं वो सच हो गए जो सुनो ना दो जहानों के ये नज़ारे कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारे आज से दिल पे... सुनो ना संगेमरमर...

आ जा रे आ ज़रा - Aa Ja Re Aa Zara (Md.Rafi, Love In Tokyo)

Movie/Album: लव इन टोक्यो (1966) Music By: शंकर जयिकशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी ये ज़िन्दगी की महफ़िल, महफ़िल में हम अकेले दामन को कोई चूमे, ज़ुल्फ़ों से कोई खेले आ जा रे आ ज़रा, लहरा के आ ज़रा आँखों से दिल में समा आ जा रे आ ज़रा... देख फ़िज़ा में रंग भरा है मेरे जिगर का ज़ख़्म हरा है सीने से मेरे सर को लगा दे हाथों में तेरे दिल की दवा है आ जा रे आ ज़रा... अपना सुलगना किसको दिखाऊँ साँस के तूफ़ाँ कैसे छुपाऊँ आँखें क्या क्या देख रही हैं दिल पे जो गुज़री कैसे बताऊँ आ जा रे आ ज़रा... तेरे भी दिल में आग लगी है मेरे भी दिल में आग लगी है दोनों तरफ़ है एक सी हालत दोनों दिलों पर बिजली गिरी है आ जा रे आ ज़रा...

ओ दिलबर जानिए - O Dilbar Jaaniye (Md.Rafi, Haseena Maan Jaayegi)

Movie/Album: हसीना मान जाएगी (1968) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: प्रकाश महरा Performed By: मो.रफ़ी ओ दिलबर जानिए, तेरे हैं हम तेरे छुपा लेंगे इन आँखों में, सनम हम ग़म तेरे ओ दिलबर जानिए (सोनिये)... यूँ बात बात-बात पे तुम रूठा न करो दिल तोड़ तोड़-तोड़ मज़ा लूटा ना करो ओ जान-ए-जानाँ ये तो है रुसवाई प्यार की इन बातों से बढ़ जाएगी महँगाई प्यार की ढूँढे नहीं पाओगी तुम बाज़ार में आशिक़ दौड़ेंगे Fifty Sixty की रफ़्तार से आशिक़ फिर नाम ले के प्यार का तुम गाया करोगी सर फोड़ के दीवारों से चिल्लाया करोगी ओ दिलबर जानिये... इक दिन तुम्हारे दिल में भी एक आग उठेगी तूफ़ान उठेगा, मोहब्बत जाग उठेगी हो जाए ऐसा हाल तो कर लेना मुझको याद सर के बल चलकर आऊंगा सुनकर तेरी फ़रियाद दिल से मेरे खेले हो अब तुम सर से भी खेलो ये दिल, जिगर, गुर्दा तुम्हारा है, तुम्हीं ले लो उस्ताद हूँ मजनूं का मैं, फरहाद का चेला हर हाल में हारेगा जो दिल से मेरे खेला ओ दिलबर जानिए (हीरिये)... ओ बेवफ़ा तूने मुझे कहीं का न छोड़ा तू ग़ुस्सा जो करती है कर ले प्यार भी थोड़ा तेरे बिना जीना मेरा जीना है क्या जीना तड़पूँगा मैं जब आएगा सावन का महीना वो हुस

जो वादा किया वो - Jo Waada Kiya Wo (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Taj Mahal)

Movie/Album: ताज महल (1963) Music By: रोशन Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा रोके ज़माना चाहे, रोके खुदाई, तुमको आना पड़ेगा तरसती निगाहों ने आवाज दी है मोहब्बत की राहों ने आवाज दी है जान-ए-हया, जान-ए-अदा छोड़ो तरसाना तुमको आना पडेगा... ये माना हमे जां से जाना पड़ेगा पर ये समझ लो तुमने जब भी पुकारा हमको आना पड़ेगा जो वादा किया वो... हम अपनी वफ़ा पे ना इलज़ाम लेंगे तुम्हें दिल दिया है, तुम्हें जां भी देंगे जब इश्क का सौदा किया, फिर क्या घबराना हमको आना पड़ेगा जो वादा किया वो... चमकते हैं जब तक ये चाँद और तारे ना टूटेंगे अब ऐह दो पैमां हमारे एक दूसरा जब दे सदा, हो के दीवाना हमको आना पड़ेगा जो वादा किया वो... Sad सभी ऐहले दुनिया ये कहते हैं हमसे के आता नहीं कोई मुल्क-ए-अदम से आज ज़रा शान-ए-वफ़ा देखे तुमको आना पड़ेगा जो वादा किया वो... हम आते रहे हैं, हम आते रहेंगे मुहब्बत की रस्में निभाते रहेंगे जान-ए-वफ़ा तुम दो सदा होके दीवाना हमको आना पड़ेगा जो वादा किया वो... हमारी कहानी तुम्हारा फ़साना हमेशा हमेशा कहेगा ज़माना कैसी बला, कैसी सज़ा, हमको है आना ह

तुम मुझे यूँ भुला - Tum Mujhe Yun Bhula (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Pagla Kahin Ka)

Movie/Album: पगला कहीं का (1969) Music By: शंकर जयिकशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे संग संग तुम भी गुनगुनाओगे रफ़ी वो बहारें, वो चांदनी रातें हमने की थीं जो प्यार की बातें उन नज़ारों की याद आयेगी जब खयालों में मुझको लाओगे तुम मुझे यूँ भुला... मेरे हाथों में तेरा चेहरा था जैसे कोई गुलाब होता है और सहारा लिया था बाहों का वो समां किस तरह भुलाओगे तुम मुझे यूँ भुला... मुझको देखे बिना क़रार न था एक ऐसा भी दौर गुज़रा है झूठ मानो तो पूछ लो दिल से मैं कहूंगा तो रूठ जाओगे तुम मुझे यूँ भुला... लता बीती बातों का कुछ ख्याल करो कुछ तो बोलो, कुछ हमसे बात करो राज़-ए-दिल मैं तुम्हें बता दूंगी मैं तुम्हारी हूँ मान जाओगे तुम मुझे यूँ भुला... मेरी खामोशियों को समझो तुम ज़िन्दगी याद में गुज़ारी है मैं मिटी हूँ तुम्हारी चाहत में और कितना मुझे मिटाओगे तुम मुझे यूँ भुला... दिल ही दिल में तुम्हीं से प्यार किया अपने जीवन को भी निसार किया कौन तड़पा तुम्हारी राहों में जब ये सोचोगे जान जाओगे तुम मुझे यूँ भुला...

जो बात तुझमें है - Jo Baat Tujhmein Hai (Md.Rafi, Taj Mahal)

Movie/Album: ताज महल (1963) Music By: रोशन Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: मो.रफ़ी जो बात तुझमें है, तेरी तस्वीर में नहीं रंगों में तेरा अक्स ढाला, तू ना ढल सकी साँसों की आँच, जिस्म की खुशबू ना ढल सकी तुझ में जो लोच है, मेरी तहरीर में नहीं जो बात तुझमें है... बेजान हुस्न में कहाँ, रफ़्तार की अदा इन्कार की अदा है ना इकरार की अदा कोई लचक भी जुल्फ-ए-गिरहगीर में नहीं जो बात तुझमें है... दुनियाँ में कोई चीज़ नहीं है तेरी तरह फिर एक बार सामने आजा किसी तरह क्या और इक झलक मेरी तकदीर में नहीं जो बात तुझमें है...

तू इस तरह से - Tu Iss Tarah Se (Md.Rafi, Manhar Udhas, Hemlata, Aap To Aise Na The)

Movie/Album: आप तो ऐसे ना थे (1980) Music By: उषा खन्ना Lyrics By: इन्दीवर Performed By: मो.रफ़ी, मनहर उदास, हेमलता तू इस तरह से मेरी ज़िन्दगी में शामिल है जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है ये आसमान, ये बादल, ये रास्ते, ये हवा हर एक चीज़ हैं अपनी जगह ठिकाने से कई दिनों से शिकायत नहीं ज़माने से ये ज़िन्दगी है सफ़र, तू सफ़र की मंज़िल है जहाँ भी जाऊँ... तेरे बगैर जहां में, कोई कमी सी थी भटक रही थी जवानी अँधेरी राहों में सुकून दिल को मिला आके तेरी बाहों में मैं एक खोयी हुई मौज हूँ तू साहिल है जहाँ भी जाऊँ... तेरे जमाल से रोशन है कायनात मेरी मेरी तलाश तेरी दिलकशी रहे बाकी खुदा करे के ये दीवानगी रहे बाकी तेरी वफ़ा ही मेरी हर ख़ुशी का हासिल है जहाँ भी जाऊँ... हर एक फूल किसी याद सा महकता है तेरे ख़याल से जागी हुई फिजायें है ये सब्ज़ पेड़ हैं, या प्यार की दुआएं है तू पास हो के नहीं फिर भी तू मुक़ाबिल है जहाँ भी जाऊँ... हर एक शय है मोहब्बत के नूर से रोशन ये रोशनी जो ना हो, ज़िन्दगी अधूरी है रह-ए-वफ़ा में, कोई हमसफ़र ज़रूरी है ये रास्ता कहीं तन्हाँ कटे तो मुश्किल है जहाँ भी जाऊँ...

ओ रात के मुसाफिर - O Raat Ke Musafir (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Miss Mary)

Movie/Album: मिस मेरी (1957) Music By: हेमंत कुमार Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर ओ रात के मुसाफिर, चंदा ज़रा बता दे मेरा कसूर क्या है, तू फ़ैसला सुना दे है भूल कोई दिल की, आँखों की या खता है कुछ भी नहीं तो मुझको, फिर क्यो कोई खफा है मंजूर है वो मुझको, जो कुछ भी तू सज़ा दे मेरा कसूर क्या है... दिल पे किसी को अपने काबू नहीं रहा है ये राज़ मेरे दिल से, आँखों ने ही कहा है आँखों ने जो है देखा, दिल किस तरह भूला दे मेरा कसूर क्या है... ओ चाँद आसमां के, दमभर ज़मीं पे आ जा भूला हुआ है राही, तू रास्ता दिखा जा भटकी हुई है नैय्या, साहिल इसे दिखा दे मेरा कसूर क्या है...

रुख़ से ज़रा नक़ाब - Rukh Se Zara Naqaab (Md.Rafi, Mere Huzoor)

Movie/Album: मेरे हुज़ूर (1968) Music By: शंकर जयिकशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी अपने रुख़ पर निगाह करने दो खूबसूरत गुनाह करने दो रुख़ से परदा हटाओ जान-ए-हया आज दिल को तबाह करने दो रुख़ से ज़रा नकाब उठा दो, मेरे हुजूर जलवा फिर एक बार दिखा दो, मेरे हुजूर वो मरमरी से हाथ, वो महका हुआ बदन टकराया मेरे दिल से, मोहब्बत का एक चमन मेरे भी दिल का फूल खिला दो, मेरे हुजूर रुख़ से ज़रा नकाब... हुस्न-ओ-जमाल आपका शीशे में देखकर मदहोश हो चुका हूँ मैं, जलवों की राह पर गर हो सके तो होश में ला दो, मेरे हुजूर रुख़ से ज़रा नकाब... तुम हमसफ़र मिले हो मुझे इस हयात में मिल जाए जैसे चाँद कोई सूनी रात में जाओगे तुम कहाँ ये बता दो, मेरे हुजूर रुख़ से ज़रा नक़ाब...

फिर मिलोगे कभी - Phir Miloge Kabhi (Md.Rafi, Asha Bhosle, Ye Raat Phir Na Aaegi)

Movie/Album: ये रात फिर न आएगी (1965) Music By: ओ.पी.नैय्यर Lyrics By: एस.एच.बिहारी Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले फिर मिलोगे कभी इस बात का वादा कर लो हमसे इक और मुलाकात का वादा कर लो दिल की हर बात अधूरी है, अधूरी है अभी अपनी एक और मुलाकात ज़रूरी है अभी चंद लम्हों के लिये साथ का वादा कर लो फिर मिलोगे कभी... आप क्यों दिल का हसीं राज़ मुझे देते हैं क्यों नया नग्म़ा, नया साज़ मुझे देते हैं मैं तो हूँ डूबी हुई प्यार के तूफ़ानों में आप साहिल से ही आवाज़ मुझे देते हैं कल भी होंगे यही जज़बात ये वादा कर लो हमसे इक और... फिर मिलोगे कभी...

मैं प्यार का राही हूँ - Main Pyar Ka Raahi Hoon (Md.Rafi, Asha Bhosle, Ek Musafir Ek Hasina)

Movie/Album: एक मुसाफिर एक हसीना (1962) Music By: ओ.पी.नैय्यर Lyrics By: राजा मेहदी अली खान Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले मैं प्यार का राही हूँ, तेरी ज़ुल्फ के साए में कुछ देर ठहर जाऊँ तुम एक मुसाफिर हो, कब छोड़ के चल दोगे ये सोच के घबराऊँ तेरे बीन जी लगे ना अकेले हो सके तो मुझे साथ ले ले नाज़नीं तू नहीं जा सकेगी छोड़कर जिन्दगी के झमेले जब भी छाये घटा, याद करना ज़रा सात रंगों की हूँ मैं कहानी मैं प्यार का राही हूँ... प्यार की बिजलियाँ मुस्कुराये देखिये आप पर गिर ना जाएँ दिल कहे देखता ही रहूँ मैं सामने बैठकर ये अदाएं ना मैं हूँ नाज़नीं, ना मैं हूँ माजबी आप ही की नजर हैं दीवानी मैं प्यार का राही हूँ...

ओ मेरे शाह-ए-खूबाँ - O Mere Shah-e-Khubaan (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Love In Tokyo)

Movie/Album: लव इन टोक्यो (1966) Music By: शंकर जयिकशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर ओ मेरे शाह-ए-खूबाँ, ओ मेरी जान-ए-जनाना तुम मेरे पास होते हो, कोई दूसरा नहीं होता कब खयालों की धूप ढलती है हर क़दम पर शमा सी जलती है मेरा साया जिधर भी जाता है तेरी तसवीर साथ चलती है ओ मेरे शाह-ए-खूबाँ... तुम हो सहरा में, तुम गुलिस्ताँ में तुम हो ज़र्रों में, तुम बियाबां में मैंने तुमको कहाँ-कहाँ देखा छुपके रहते हो तुम रग-ए-जाँ में ओ मेरे शाह-ए-खूबाँ... मेरी आँखों की जुस्तजू तुम हो इल्तजा तुम हो, आरज़ू तुम हो मैं किसी और को तो क्या जानूं मेरी उल्फ़त की आबरू तुम हो ओ मेरे शाह-ए-खूबाँ...

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम - Ishwar Allah Tere Naam (Md.Rafi, Naya Raasta)

Movie/Album: नया रास्ता (1970) Music By: एन.दत्ता Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: मो.रफ़ी ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान सबको सन्मति दे भगवान, सारा जग तेरी सन्तान इस धरती पर बसने वाले, सब हैं तेरी गोद के पाले कोई नीच ना कोई महान, सबको सन्मति दे भगवान जातों नसलों के बँटवारे, झूठ कहाए तेरे द्वारे तेरे लिए सब एक समान, सबको सन्मति दे भगवान जनम का कोई मोल नहीं है, जनम मनुष का तोल नहीं है करम से है सबकी पहचान, सबको सन्मति दे भगवान ईश्वर अल्लाह तेरे नाम...

झूले में पवन के - Jhoole Mein Pawan Ke (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Baiju Bawra)

Movie/Album: बैजू बावरा (1952) Music By: नौशाद अली Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी झूले में पवन के आई बहार नैनों में नया रंग लाई बहार प्यार छलके, हो प्यार छलके डोले मन मोरा सजना, डोले मन मोरा हो जी हो डोले मन मोरा सजना चूनरिया बार-बार ढलके झूले में पवन के... मेरी तान से ऊँचा, तेरा झूलना गोरी मेरे झूलने के संग तेरे प्यार की डोरी तू है जीवन सिंगार. प्यार छलके झूले में पवन के... बादल झूमते आये, गागर प्यार की लाये कोयल कूकती जाये, बन में मोर भी गाये छेड़ें हम-तुम मल्हार, प्यार छलके झूले में पवन के...

इन्सान बनो - Insaan Bano (Md.Rafi, Baiju Bawra)

Movie/Album: बैजू बावरा (1952) Music By: नौशाद Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: मो.रफी निर्धन का घर लूटने वालों, लूट लो दिल का प्यार प्यार वो धन है जिस के आगे, सब धन हैं बेकार इन्सान बनो, इन्सान बनो, कर लो भलाई का कोई काम दुनियाँ से चले जाओगे, रह जायेगा बस नाम इस बाग में सूरज भी निकलता हैं लिए गम फूलों की हंसी देख के रो देती है शबनम कुछ देर की खुशियाँ हैं, तो कुछ देर का मातम किस नींद में हो जागो, ज़रा सोच लो अंजाम इन्सान बनो... लाखों यहाँ शान अपनी दिखाते हुए आये दम भर के लिए नाच गये धूप में साये वो भूल गये थे के ये दुनियाँ हैं सराये आता है कोई सुबह, तो जाता है कोई शाम इंसान बनो... क्यों तुमने लगाए हैं यहाँ ज़ुल्म के ढेरे धन साथ ना जायेगा, बने क्यों हो लुटेरे पीते हो ग़रीबों का लहू शाम सवेरे खुद पाप करो, नाम हो शैतान का बदनाम इंसान बनो...

दूर कोई गाये - Door Koi Gaaye (Shamshad Begum, Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Baiju Bawra)

Movie/Album: बैजू बावरा (1952) Music By: नौशाद Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: शमशाद बेगम, मो.रफ़ी, लता मंगेशकर दूर कोई गाये, धून ये सुनाये तेरे बिन छलिया रे, बाजे ना मुरलिया रे मन के अंदर प्यार की अगनी नैना खोये खोये, कि अरे रामा नैना खोये खोये अभी से है ये हाल, तो आगे ना जाने क्या होये नींद नहीं आये, बिरहा सताये तेरे बिन छलिया रे... मोरे अंगना लाज का पहरा पाँव पड़ी जंजीर, कि अरे रामा पाँव पड़ी जंजीर याद किसी की जब जब आये, लागे जिया पे तीर आँख भर आये, जल बरसाये तेरे बिन छलिया रे...

आसमान से आया फ़रिश्ता - Aasmaan Se Aaya Farishta (Md.Rafi, An Evening In Paris)

Movie/Album: ऐन इवनिंग इन पैरिस (1967) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी, शर्मीला टैगोर आसमान से आया फ़रिश्ता प्यार का सबक सिखलाने दिल में है तसवीर यार की लाया हूँ वो दिखलाने कहो प्यार है तुम से (जा जा) ओ जाना कहो प्यार है तुम से (जा जा जा) सीखो, ज़रा सीखो, अंदाज़ प्यार का हमसे तुम कर लो, अजी कर लो, इक़रार प्यार का हमसे तुम आसमान से आया फ़रिश्ता... दिलबर तेरी ख़ातिर, मैं चाँद छोड़ कर आया हूँ देने नज़राना, मैं अपने प्यार को लाया हूँ आसमान से आया फ़रिश्ता... साया हूँ मैं तेरा, तेरे साथ-साथ ही आऊँगा आशिक़ हूँ मैं तेरा, बाहों से बाँध ले जाऊँगा आसमान से आया फ़रिश्ता...