Postingan

Menampilkan postingan dari September, 2014

ये जीवन है इस जीवन का - Ye Jeevan Hai Is Jeevan Ka (Kishore, Lata, Piya Ka Ghar)

Movie/Album: पिया का घर (1972) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर ये जीवन है, इस जीवन का यही है, यही है, यही है रंगरूप थोड़े ग़म हैं, थोड़ी खुशियाँ यही है, यही है, यही है छाँव धूप ये ना सोचो, इसमें अपनी, हार है के जीत है उसे अपना लो जो भी, जीवन की रीत है ये जिद छोड़ो, यूं ना तोड़ो, हर पल इक दर्पण है ये जीवन है, इस जीवन का... धन से ना दुनिया से, घर से ना द्वार से साँसों की डोर बंधी है, प्रीतम के प्यार से दुनिया छूटे, पर ना टूटे, ये कैसा बंधन है ये जीवन है, इस जीवन का...

बाबुल की दुआएँ - Babul Ki Duaaein (Md.Rafi, Neelkamal)

Movie/Album: नीलकमल (1968) Music By: रवि Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: मो.रफ़ी बाबुल की दुआएँ लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले मैके की कभी ना याद आए, ससुराल में इतना प्यार मिले बाबुल की दुआएँ... नाज़ों से तुझे पाला मैंने, कलियों की तरह फूलों की तरह बचपन में झुलाया है तुझको, बाँहों ने मेरी झूलों की तरह मेरे बाग़ की ऐ नाज़ुक डाली, तुझे हर पल नई बहार मिले बाबुल की दुआएँ... जिस घर से बँधे हैं भाग तेरे, उस घर में सदा तेरा राज रहे होंठों पे हँसी की धूप खिले, माथे पे ख़ुशी का ताज रहे कभी जिसकी जोत न हो फीकी, तुझे ऐसा रूप-सिंगार मिले बाबुल की दुआएँ... बीतें तेरे जीवन की घड़ियाँ, आराम की ठंडी छाँव में काँटा भी न चुभने पाए कभी, मेरी लाड़ली तेरे पाँवों में उस द्वार से भी दुख दूर रहें, जिस द्वार से तेरा द्वार मिले बाबुल की दुआएँ...

बहारों फूल बरसाओ - Baharon Phool Barsaao (Md.Rafi, Suraj)

Movie/Album: सूरज (1966) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी बहारों फूल बरसाओ, मेरा मेहबूब आया है हवाओं रागिनी गाओ, मेरा मेहबूब आया है ओ लाली फूल की मेहंदी लगा इन गोरे हाथों में उतर आ ऐ घटा काजल लगा इन प्यारी आँखों में सितारों माँग भर जाओ, मेरा मेहबूब आया है नज़ारो हर तरफ अब तान दो एक नूर की चादर बड़ा शर्मिला दिलबर है चला जाए ना शरमा कर ज़रा तुम दिल को बहलाओ, मेरा मेहबूब आया है सजाई है जवां कलियों ने अब ये सेज उल्फ़त की इन्हें मालूम था आएगी इक दिन रुत मोहब्बत की फिज़ाओं रंग बिखराओ, मेरा मेहबूब आया है

हम इंतज़ार करेंगे - Hum Intezaar Karenge (Asha Bhosle, Md.Rafi, Bahu Begum)

Movie/Album: बहु बेगम (1967) Music By: रोशन Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी हम इंतज़ार करेंगे तेरा क़यामत तक ख़ुदा करे के क़यामत हो, और तू आए ये इंतज़ार भी एक इम्तिहां होता है इसी से इश्क़ का शोला जवां होता है ये इंतज़ार सलामत हो और तू आए ख़ुदा करे कि... बिछाए शौक़ से, सिजदे वफ़ा की राहों में खड़े हैं दीप की हसरत लिए निगाहों में क़ुबूल-ए-दिल की इबादत हो और तू आए ख़ुदा करे कि... वो ख़ुशनसीब है जिसको तू इंतख़ाब करे ख़ुदा हमारी मोहब्बत को क़ामयाब करे जवां सितारा-ए-क़िस्मत हो और तू आए ख़ुदा करे कि...

झूठ बोले कौवा काटे - Jhooth Bole Kauwa Kaate (Lata Mangeshkar, Shailendra Singh, Bobby)

Movie/Album: बॉबी (1973) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: लता मंगेशकर, शैलेन्द्र सिंह झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो मैं मायके चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो तू मायके चली जाएगी मैं डंडा लेकर आऊंगा तू डंडा लेकर आएगा मैं कुए में गिर जाऊंगी मैं रस्सी से खिंचवाऊंगा मैं पेड़ पे चढ़ जाऊँगी मैं आरी से कटवाऊंगा प्यार करे आरी चलवाए, ऐसे आशिक़ से डरियो मैं माईके चली जाऊंगी... तुम मैके चली जाएगी मैं दूजा ब्याह रचाऊँगा तू दूजा ब्याह रचाएगा हाए मेरी सौतन लाएगा मैं माइके नहीं जाऊँगी, मैं माइके नहीं जाऊँगी अरे तेरे सदके जाऊंगी रे, मायके नहीं जाऊंगी मैं सातों वचन निभाऊँगी, अरे मायके नहीं जाऊंगी मैं मायके नहीं जाऊंगी... झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो मैं तेरी सौतन लाऊंगा, तुम देखती रहियो झूठ बोले कौआ काटे, काले कौए से डरियो मैं मायके नहीं जाऊंगी, तुम देखते रहियो

जनम जनम का साथ है - Janam Janam Ka Saath Hai (Md.Rafi, Tumse Achcha Kaun Hai)

Movie/Album: तुमसे अच्छा कौन है (1969) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी जनम जनम का साथ है निभाने को सौ सौ बार मैने जनम लिये प्यार अमर है दुनिया में, प्यार कभी नहीं मरता है मौत बदन को आती है, रूह का जलवा रहता है जनम जनम का साथ है... ओ शहज़ादी सपनों की, इतनी तू हैरान ना हो मैं भी तेरा सपना हूँ, जान मुझे अंजान ना हो जनम जनम का साथ है... तू मंज़िल मैं राही हूँ, इक दिन तुझको पाऊँगा कौन मुझे अब रोकेगा, हरदम यूँ ही आऊँगा जनम जनम का साथ है...

जिया हो जिया कुछ - Jiya Ho Jiya Kuch (Rafi, Lata, Jab Pyar Kisise Hota Hai)

Movie/Album: जब प्यार किसी से होता है (1961) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर जिया ओ, जिया ओ जिया कुछ बोल दो अरे ओ, दिल का पर्दा खोल दो जब प्यार किसी से होता है तो दर्द सा दिल में होता है तुम एक हसीन हो लाखों में भला पा के तुमे कोई खोता है जिया ओ, जिया ओ जिया कुछ बोल दो    नज़रों से कितने तीर चले, चलने दो जिगर पर झेलेंगे इन प्यार की उजली राहों पर, हम जान की बाज़ी खेलेंगे इन दो नैनों के सागर में, कोई दिल की नैया डुबोता है जिया ओ जिया... तुम भी तो इस आग में जलते हो, चेहरे से बयां हो जाता है हर बात पे आहें भरते हो, हर बात पे दिल थर्राता है    जब दिल पे छुरियां चलती है, तब चैन से कोई सोता है जिया ओ जिया...

मैंने पूछा चाँद से - Maine Poocha Chand Se (Md.Rafi, Abdullah)

Movie/Album: अब्दुल्लाह (1981) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मो.रफ़ी मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं, मेरे यार सा हसीं चाँद ne ने कहा, चाँदनी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं मैंने ये हिजाब तेरा ढूँढा, हर जगह शवाब तेरा ढूँढा कलियों से मिसाल तेरी पूछी, फूलों में जवाब तेरा ढूँढा मैंने पूछा बाग से फ़लक हो या ज़मीं, ऐसा फूल है कहीं बाग ने कहा, हर कली की कसम, नहीं, नहीं, नहीं मैंने पूछा चाँद से... चाल है के मौज की रवानी, ज़ुल्फ़ है के रात की कहानी होठ हैं के आईने कंवल के, आँख है के मयकदों की रानी मैंने पूछा जाम से, फलक हो या ज़मीं, ऐसी मय भी है कहीं जाम ने कहा, मयकशी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं मैंने पूछा चाँद से... खूबसुरती जो तूने पाई, लूट गयी खुदा की बस खुदाई मीर की ग़ज़ल कहूँ तुझे मैं, या कहूँ ख़याम ही रुबाई मैं जो पूछूँ शायरों से ऐसा दिलनशी कोई शेर है कहीं शायर कहे, शायरी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं मैंने पूछा चाँद से...

मैं बांगाली छोकरा - Main Bangali Chhokra (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Raagini)

Movie/Album: रागिनी (1958) Music By: ओ.पी.नैय्यर Lyrics By: क़मर जलालाबादी Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले मैं बांगाली छोकरा, कोरुं प्यार को नोमोश्कारम मैं मद्रासी छोकरी, मुझे तुमसे प्यारम (शोत्ती रे) हमरे बांगला देश में हर गोरी के लम्बे बाल लुचिर उपोर पोर दाल, लोखी नाचे ताले-ताले खाये शुधु मच्छी झाल खाये गो, शुधु खाये गो हमरे बांगला देश में हर गोरी के लम्बे बाल आज तो हर बाजार में सैय्याँ मिलता नकली माल करुँगी तेरे वास्ते सोला सिंगारम (मोरे जाई मोरे जाई) मैं मद्रासी छोकरी... तुम जो सुनो बांगाली गाना मोनवा जाये झूम शोखी-गो तोमाय कैमोन कोरे पाबो तुम जो सुनो बांगाली गाना मोनवा जाये झूम देरेना देरेना धीमतानादेरेना मेरे बांके नाच की सैय्याँ मची रूस में धूम (ओरे बाबा) मैं हूँ पायल साजना और तू झंकारम मैं मद्रासी छोकरी... सच पूछो तो मेरे दिल में प्यार इल्ले-इल्ले ओ बांगाली मेरा हो जा कहती है मिस पिल्लै सच पूछो तो मेरे दिल में प्यार इल्ले-इल्ले ओ बांगाली मेरा हो जा कहती है मिस पिल्लै पप्पी तुझे पुकारती गंगोली यारम (की बौले रे) मेरा हो जा साजना फिर बेड़ा पारम मैं बांगाली छोकरा...

मेरा यार बना है दूल्हा - Mera Yaar Bana Hai Dulha (Md.Rafi, Chaudhvin Ka Chand)

Movie/Album: चौदहवीं का चाँद (1960) Music By: रवि Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: मो.रफ़ी मेरा यार बना है दूल्हा, और फूल खिलें हैं दिल के अरे मेरी भी शादी हो जाए दुआ करो सब मिल के आज की खुशियाँ देख के मेरा दिल भी ले अंगड़ाई मेरे भी घर हो धूम धड़क्का और बजे शहनाई मैं भी सेहरा बाँध के बैठूं बीच भरी महफ़िल के मेरा यार बना है दूल्हा... ऐ मेरे मालिक, मेरे दाता, मेरे पालनहारा यार को तूने दुल्हन दे दी, रह गया मैं ही कुंवारा मुझको भी मेरी बुलबुल दे दे, मैं भी हँसू खिल-खिल के मेरा यार बना है दूल्हा... ऐ मेरे हमदम रहे हमेशा तेरी सलामत जोड़ी आज तेरे सेहरे ने भैय्या, मुझपे क़यामत तोड़ी मेरी भी आँखों में जागे, ख्वाब नई मंज़िल के मेरा यार बना है दूल्हा...

मुझे दुनिया वालों - Mujhe Duniya Waalon (Md.Rafi, Leader)

Movie/Album: लीडर (1964) Music By: नौशाद अली Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: मो.रफ़ी मुझे दुनिया वालों, शराबी ना समझो मैं पीता नहीं हूँ, पिलाई गई है जहाँ बेखुदी में कदम लड़खड़ाये वो ही राह मुझको दिखाई गई है नशे में हूँ लेकीन, मुझे ये खबर है के इस ज़िन्दगी में सभी पी रहे हैं किसी को मिले हैं छलकते प्याले किसी को नजर से पिलाई गई है मुझे दुनिया वालों... किसी को नशा है, जहां में खुशी का किसी को नशा है, गम-ए-ज़िन्दगी का कोई पी रहा है, लहू आदमी का हर इक दिल में मस्ती रचाई गई है मुझे दुनिया वालों... ज़माने के यारों, चलन हैं निराले यहा तन हैं उजले, मगर दिल हैं काले ये दुनिया है दुनिया, यहाँ मालोज़र में दिलों की खराबी छुपाई गई है मुझे दुनिया वालों...

ओ मेरी महबूबा - O Meri Mehbooba (Md.Rafi, Dharam Veer)

Movie/Album: धरम वीर (1977) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मो.रफ़ी ओ मेरी महबूबा, महबूबा, महबूबा तुझे जाना है तो जा, तेरी मर्ज़ी मेरा क्या पर देख तू जो रूठ कर चली जाएगी तेरे साथ ही मेरे मरने की ख़बर आएगी जो भी हो मेरी इस प्रेम-कहानी का पर क्या होगा तेरी मस्त जवानी का आशिक़ हूँ मैं तेरे दिल में रहता हूँ अपनी नहीं मैं तेरे दिल की कहता हूँ तौबा-तौबा फिर क्या होगा कि बाद में तू इक रोज़ पछताएगी ये रुत प्यार की जुदाई में ही गुज़र जाएगी ओ मेरी मेहबूबा... तेरी चाहत मेरा चैन चुराएगी लेकिन तुझको भी तो नींद ना आएगी मैं तो मर जाऊँगा लेकर नाम तेरा नाम मगर कर जाऊँगा बदनाम तेरा तौबा-तौबा फिर क्या होगा कि याद मेरी दिल तेरा तड़पाएगी मेरे जाते ही तेरे आने की ख़बर आएगी ओ मेरी महबूबा... दीवाना मस्ताना मौसम आया है ऐसे में तूने दिल को धड़काया है माना अपनी जगह पे तू भी क़ातिल है पर यारों से तेरा बचना मुश्किल है तौबा-तौबा फिर क्या होगा फिर प्यार में नज़र जब टकराएगी तड़पती हुई मेरी जान तू नज़र आएगी ओ मेरी महबूबा...

जिस प्यार में ये हाल हो - Jis Pyar Mein Ye Haal Ho (Md.Rafi, Mukesh, Phir Subah Hogi)

Movie/Album: फिर सुबह होगी (1958) Music By: खय्याम Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: मो.रफ़ी, मुकेश फिरते थे जो बड़े ही सिकंदर बने हुये बैठे हैं उनके दर पे कबूतर बने हुये जिस प्यार में ये हाल हो, उस प्यार से तौबा तौबा, उस प्यार से तौबा जो बोर करे यार को, उस यार से तौबा तौबा, उस यार से तौबा हमने भी ये सोचा था कभी प्यार करेंगे छुप-छुप के किसी शोख हसीना पे मरेंगे देखा जो अज़ीज़ों को मुहब्बत में तड़पते दिल कहने लगा, हम तो मुहब्बत से डरेंगे इन नरगिसी आँखों के छुपे वार से तौबा जो बोर करे यार को उस यार से तौबा तौबा, उस यार से तौबा... तुम जैसों की नज़रें न हसीनों से लड़ेंगीं ग़र लड़ भी गईं, अपने ही क़दमों पे गड़ेंगीं भूले से किसी शोख पे दिल फ़ेंक न देना झड़ जायेंगे सब बाल वो बेभाव पड़ेंगीं तुम जैसों को जो पड़ती है उस मार से तौबा, तौबा, उस मार से तौबा जिस प्यार में ये हाल हो... दिल जिनका जवाँ है वो सदा इश्क़ करेंगे जो इश्क़ करेंगे वो सदा, हाय आह भरेंगे जो दूर से देखेंगे, वो जल-जल के मरेंगे जल-जल के मरेंगे तो कोई फ़िक्र नहीं है माशूक़ के क़दमों पे मगर सर न धरेंगे सरकार से तौबा, मेरी, सरकार से तौबा जिस प्यार

तुम कमसिन हो - Tum Kamsin Ho (Md.Rafi, Ayee Milan Ki Bela)

Movie/Album: आई मिलन की बेला (1964) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी तुम कमसिन हो, नादाँ हो, नाज़ुक हो, भोली हो सोचता हूँ मैं कि तुम्हें प्यार ना करूँ मदहोश अदा ये अल्हड़पन बचपन तो अभी रूठा ही नहीं एहसास है क्या और क्या है तड़प इस सोच में दिल डूबा ही नहीं तुम कमसिन हो... तुम आहें भरो और शिकवे करो ये बात हमें मंज़ूर नहीं तुम तारे गिनो और नींद उड़े वो रात हमें मंज़ूर नहीं तुम कमसिन हो...

वादियाँ मेरा दामन - Waadiyan Mera Daaman (Rafi, Lata, Abhilasha)

Movie/Album: अभिलाषा (1968) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर वादियाँ मेरा दामन, रास्तें मेरी बाहें जाओ मेरे सिवा तुम कहाँ जाओगे जब चुराओगे तन तुम किसी बात से शाख-ए-गुल छेड़ देगी मेरे हाथ से अपनी ही ज़ुल्फ़ को और उलझाओगे वादियाँ मेरा दामन... जबसे मिलने लगी तुमसे राहें मेरी चाँद सूरज बनी दो निगाहें मेरी तुम कहीं भी रहो, तुम नज़र आओगे वादियाँ मेरा दामन... जब हँसेगी कली, रंगवाली कोई और झुक जायेगी तुमपे डाली कोई सर झुकाये हुये, तुम मुझे पाओगे वादियाँ मेरा दामन... चल रहे हो जहाँ, इस नज़र से परे वो डगर तो गुजरती है, दिल से मेरे डगमगाते हुये तुम यहीं आओगे वादियाँ मेरा दामन...

वादा कर ले साजना - Waada Kar Le Saajna (Lata, Rafi, Haath Ki Safai)

Movie/Album: हाथ की सफाई (1974) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: गुलशन बावरा Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर वादा कर ले साजना तेरे बिन मैं ना रहू, मेरे बिन तू ना रहे हो के जुदा, ये वादा रहा ना होंगे जुदा, ये वादा रहा मैं धड़कन तू दिल है पिया, मैं बाती तू मेरा दीया हम प्यार की ज्योत जलाएँ मैं राही मेरी मंज़िल है तू, मैं हूँ लहर और साहिल है तू जीवन भर साथ निभायें वादा कर ले जान-ए-जां तेरे बिन मैं ना रहूँ, मेरे बिन तू ना रहे हो के जुदा, ये वादा रहा, ना होंगे जुदा, ये वादा रहा जबसे मुझे तेरा प्यार मिला, अपनी तो है बस यही दुआ हर जनम यूँ मिल के रहेंगे सुंदर सा हो अपना जहां, प्यार अपना रहे सदा जवां हम सुख दुःख मिल के सहेंगे वादा कर ले साजना...

मनवा लागे - Manwa Laage (Shreya Ghoshal, Arijit Singh, Happy New Year)

Movie/Album: हैप्पी न्यू इयर (2014) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह मनवा लागे, ओ मनवा लागे लागे रे साँवरे, लागे रे साँवरे ले तेरा हुआ जिया का, जिया का, जिया का ये गाँव रे मनवा लागे, ओ मनवा लागे लागे रे साँवरे, लागे रे साँवरे ले खेला मैंने जिया का, जिया का, जिया का है दांव रे मुसाफिर हूँ मैं दूर का, दीवाना हूँ मैं धूप का मुझे ना भाये, ना भाये, ना भाये छाँव रे ऐसी वैसी बोली तेरे नैनों ने बोली जाने क्यों मैं डोली ऐसा लगे तेरी हो ली मैं, तू मेरा तूने बात खोली कच्चे धागों में पिरो ली बातों की रंगोली से ना खेलूं ऐसे होली मैं, ना तेरा किसी का तो होगा ही तू क्यूं ना तुझे मैं ही जीतूँ खुले ख़्वाबों मे जीते हैं, जीते हैं बावरे मन के धागे, ओ मन के धागे धागे पे सांवरे, धागे पे सांवरे है लिखा मैंने तेरा ही, तेरा ही, तेरा ही तो नाम रे रस बुँदिया नयन पिया रास रचे दिल धड़ धड़ धड़के शोर मचे यूं देख सेक सा लग जाये मैं जल जाऊँ बस प्यार बचे ऐसे डोरे डाले काला जादू नैना काले तेरे मैं हवाले हुआ सीने से लगा ले, आ मैं तेरा दोनों धीमे धीमे जलें आजा दोनों ऐसे

याद में तेरी जाग - Yaad Mein Teri Jaag (Rafi, Lata, Mere Mehboob)

Movie/Album: मेरे महबूब (1963) Music By: नौशाद अली Lyrics By:  मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर याद में तेरी जाग जाग के हम रात भर करवटें बदलते हैं हर घड़ी दिल में तेरी उल्फत के धीमें धीमें चराग़ जलते हैं जबसे तूने निगाह फेरी हैं दिन है सुना, तो रात अंधेरी है चाँद भी अब नज़र नहीं आता अब सितारे भी कम निकलते हैं लूट गयी वो बहार की महफ़िल छुट गयी हम से प्यार की मंज़िल ज़िन्दगी की उदास राहों में तेरी यादों के साथ चलते हैं याद में तेरी जाग जाग... तुझको पा कर हमें बहार मिली तुझसे छुटकर मगर ये बात खुली बागबां भी चमन के फूलों को अपने पैरों से खुद मसलते हैं याद में तेरी जाग जाग... क्या कहें तुझसे क्यों हुई दूरी हम समझते हैं अपनी मजबूरी तुझको मालूम क्या के तेरे लिए दिल के गम आँसुओं में ढलते हैं याद में तेरी जाग जाग...

सौ बार जनम लेंगे - Sau Baar Janam Lenge (Md.Rafi, Ustadon Ke Ustad)

Movie/Album: उस्तादों के उस्ताद (1963) Music By: रवि Lyrics By: असद भोपाली Performed By: मो.रफ़ी वफ़ा के दीप जलाए हुए निगाहों में भटक रही हो भला क्यों उदास राहों में तुम्हें ख्याल है तुम मुझसे दूर हो लेकिन मैं सामने हूँ, चली आओ मेरी धुन में सौ बार जनम लेंगे, सौ बार फ़ना होंगे ऐ जाने वफ़ा फिर भी हम तुम ना जुदा होंगे किस्मत हमें मिलने से रोकेगी भला कब तक इन प्यार की राहों में भटकेगी वफ़ा कब तक कदमों के निशाँ खुद ही मंजिल का पता होंगे सौ बार जनम लेंगे... ये कैसी उदासी है, जो हुस्न पे छाई है हम दूर नहीं तुमसे, कहने को जुदाई है अरमान भरे दो दिल, फिर एक जगह होंगे सौ बार जनम लेंगे...

इतना तो याद है मुझे - Itna To Yaad Hai Mujhe (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Mehboob Ki Mehndi)

Movie/Album: महबूब की मेहँदी (1971) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर इतना तो याद है मुझे, के उनसे मुलाक़ात हुई बाद में जाने क्या हुआ, न जाने क्या बात हुई वादे वफ़ा के करके, कसमें उठा के किसी पे दिल लूटा के, चला आया नज़रे मिला के, नींद अपनी गवां के कसक दिल में बसा के, चला आया दिन तो गुजर जाएगा, क्या होगा जब रात हुई इतना तो याद है मुझे.. मारे हया के, मैं तो आँखे झूका के ज़रा दामन बचा के चली आयी परदा हटा के, उनकी बातों में आके उन्हें सूरत दिखा के चली आई किस से शिकायत करूँ, शरारत मेरे साथ हुई इतना तो याद है मुझे.. थी एक कहानी, पहले ये जिंदगानी उन्हें देखा तो जीना मुझे आया दिलबर ओ जानी, शर्म से पानी पानी हुई मैं बस, पसीना मुझे आया ऐसे मैं भीग गयी, जैसे के बरसात हुई इतना तो याद है मुझे..

ये लाल रंग - Ye Lal Rang (Kishore Kumar, Prem Nagar)

Movie/Album: प्रेम नगर (1974) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: किशोर कुमार ये लाल रंग कब मुझे छोड़ेगा मेरा गम कब तलक, मेरा दिल तोड़ेगा किसी का भी लिया नाम तो आयी याद तू ही तू ये तो प्याला शराब का बन गया ये लहू ये लाल रंग... पीने की कसम डाल दी पिऊंगा किस तरह ये ना सोचा तूने यार मैं जिऊंगा किस तरह ये लाल रंग... चला जाऊं कहीं छोड़ के मैं तेरा ये शहर ना तो यहाँ अमृत मिले पीने को ना ज़हर ये लाल रंग...

वादा करो नहीं छोड़ोगे - Wada Karo Nahin Chhodoge (Kishore, Lata, Aa Gale Lag Ja)

Movie/Album: आ गले लग जा (1973) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ जहाँ तुम हो, वहाँ मैं भी हूँ छुओ नहीं, देखो जरा पीछे रखो हाथ जवां तुम हो, जवां मैं भी हूँ सुनो मेरी जां हंसके मुझे ये कह दो भीगें लबों की नर्मी मेरे लिए है जवां नज़र की मस्ती मेरे लिए है हसीं अदा की शोखी मेरे लिए है मेरे लिए लेके आई हो ये सौगात जहाँ तुम हो... मेरे ही पीछे आखिर पड़े हो तुम क्यों एक मैं जवां नहीं हूँ और भी तो हैं मुझे ही घेरे आखिर खड़े हो तुम क्यों मैं ही यहाँ नहीं हूँ और भी तो हैं जाओ जाके ले लो जो भी दे दे तुम्हें हाथ जहाँ सब हैं, वहाँ मैं भी हूँ जवां कई हैं, लेकिन जहां में कोई तुम सी हसीं नही हैं हम क्या करें तुम्हें मिलूं मैं, इसका तुम्हें यकीं हैं, हमको यकीं नही हैं हम क्या करें ऐसे नहीं भूलो ज़रा देखो औकात किसी का तो देना होगा दे दो मेरा साथ जहाँ तुम हो...

दो और दो पाँच - Do Aur Do Paanch (Kishore Kumar)

Movie/Album: दो और दो पाँच (1980) Music By: राजेश रोशन Lyrics By: अनजान Performed By: किशोर कुमार अरे तूने अभी देखा नहीं, देखा है तो जाना नहीं जाना है तो माना नहीं, मुझे पहचाना नहीं दुनिया दीवानी मेरी, मेरे पीछे पीछे भागी किसमें है दम यहाँ, ठहरे जो मेरे आगे मेरे आगे आना नहीं, देखो टकराना नहीं किसी से भी हारे नहीं हम जो सोचें, जो चाहें वो करके दिखा दें हम वो हैं जो दो और दो पाँच बना दें तूने अभी देखा नहीं... हम आते जाते राहों में कब कैसे क्या गुल खिलाएं जो उलझें, वो समझें, हम क्या कमाल कर जाएँ फूलों की राहों से काटों को हटा दें हम वो हैं जो दो और दो पाँच बना दें जो सोचें जो चाहें... हम आग लगा दें पानी में, पत्थर पे फूल खिलायें बिन मौसम, बिन बादल, रिमझिम सावन बरसायें पूरब के सूरज को पश्चिम से उगा दें हम वो हैं जो दो और दो पाँच बना दें जो सोचें जो चाहें... जब हम मनमौजी मस्ताने मस्ती के साज बजायें तो झूमें ये धरती वो चाँद सितारे गाएँ हम नाचें तो यारों को साथ नचा दें हम वो हैं जो दो और दो पाँच बना दें जो सोचें जो चाहें...

समा है सुहाना सुहाना - Sama Hai Suhana Suhana (Kishore Kumar, Ghar Ghar Ki Kahani)

Movie/Album: घर घर की कहानी (1970) Music By: कल्याणजी आनंदजी Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: किशोर कुमार समा है सुहाना सुहाना, नशे में जहां है किसी को किसी की खबर ही कहाँ है हर दिल में देखो, मोहब्बत जवां है कह रही है नज़र, नज़र से अफ़साने हो रहा है असर के जिसको दिल जाने देखो ये दिल की अजब दास्ताँ है नज़र बोलती है, दिल बेज़ुबां है समां है सुहाना सुहाना... हो गया है मिलन, दिलों का मस्ताना हो गया है कोई किसी का दीवाना जहाँ दिलरुबा है, दिल भी वहाँ है जिसे प्यार कहिये, वही दरमियाँ है समां है सुहाना सुहाना...

हम बोलेगा तो बोलोगे के - Hum Bolega To Bologe Ke (Kishore Kumar, Kasauti)

Movie/Album: कसौटी (1974) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: वर्मा मलिक Performed By: किशोर कुमार हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है एक मेमसाब है, साथ में साब भी है मेमसाब सुन्दर-सुन्दर है, साब भी खूबसूरत है दोनों पास-पास है, बातें खास-खास है दुनिया चाहे कुछ भी बोले, बोले हम कुछ नहीं बोलेगा हम बोलेगा तो... हमरा एक पड़ोसी है, नाम जिसका जोशी है वो पास हमरे आता है, और हमको ये समझाता है जब दो जवाँ दिल मिल जाएँगे, तब कुछ न कुछ तो होगा जब दो बादल टकराएंगे, तब कुछ न कुछ तो होगा दो से चार हो सकते है, चार से आठ हो सकते हैं, आठ से साठ हो सकते हैं जो करता है पाता है, अरे अपने बाप का क्या जाता है जोशी पड़ोसी कुछ भी बोले, बोले हम तो कुछ नहीं बोलेगा हम बोलेगा तो... मेरी बुढ़िया नानी थी, लेकिन वो बड़ी सयानी थी गोदी में मुझे बिठाती थी और सच्ची बात सुनाती थी जब साल सतरवां लागेगा, दिल धड़क-धड़क तो करेगा किसी सुंदरी से नैनवा लड़ेगा, दिल खुसुर-फुसुर भी करेगा जब आग से घी मिलेगा, फिर तो वो भी घी पिघलेगा पिघलेगा जी पिघलेगा न आग से न घी से, हमको क्या किसी से नानी चाहे कुछ भी बोले, बोले हम कुछ नहीं बोलेगा हम बोलेगा त

रोते हुए आते हैं सब - Rote Hue Aate Hain Sab (Kishore Kumar, Muqaddar Ka Sikandar)

Movie/Album: मुक़द्दर का सिकंदर (1978) Music By: कल्याणजी आनंदजी Lyrics By: अनजान Performed By: किशोर कुमार रोते हुये आते हैं सब, हँसता हुआ जो जायेगा वो मुकद्दर का सिकंदर, जान-ए-मन कहलायेगा वो सिकंदर क्या था जिसने ज़ुल्म से जीता जहां प्यार से जीते दिलों को, वो झुका दे आसमां जो सितारों पर कहानी प्यार की लिख जायेगा वो मुकद्दर का सिकंदर... ज़िन्दगी तो बेवफा है एक दिन ठुकरायेगी मौत महबूबा है अपने साथ लेकर जायेगी मर के जीने की अदा जो दुनिया को सिखलायेगा वो मुकद्दर का सिकंदर... हमने माना ये ज़माना दर्द की जागिर है हर कदम पे आँसुओं की इक नई ज़ंजीर है साज़-ए-गम पर जो खुशी के गीत गाता जायेगा वो मुकद्दर का सिकंदर...

मेरे नैना सावन भादो - Mere Naina Saawan Bhaado (Kishore, Lata, Mehbooba)

Movie/Album: महबूबा (1976) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा ऐ दिल दीवाने, खेल है क्या जाने दर्द भरा ये गीत कहाँ से, इन होठों पे आए दूर कहीं ले जाए भूल गया क्या, भूल के भी है, मुझको याद जरा सा फिर भी मेरा... बात पुरानी है, एक कहानी है अब सोचूं तुम्हें याद नहीं है, अब सोचू नहीं भूले वो सावन के झूले रुत आए, रुत जाए देकर झूठा एक दिलासा फिर भी मेरा... बरसों बीत गए, हमको मिले बिछड़े बिजुरी बनकर गगन पे चमकी बीते समय की रेखा मैंने तुमको देखा मन संग आँख मिचौली खेले, आशा और निराशा फिर भी मेरा... घुँघरू की छमछम, बन गयी दिल का गम डूब गया दिल यादों में उभरी बेरंग लकीरें देखो ये तस्वीरें सूने महल में नाच रही है अब तक इक रक्कासा फिर भी मेरा...

मेरे दिल में आज क्या है - Mere Dil Mein Aaj Kya Hai (Kishore Kumar, Daag)

Movie/Album: दाग (1973) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: किशोर कुमार मेरे दिल में आज क्या है, तू कहे तो मैं बता दूँ तेरी ज़ुल्फ़ फिर सवारूँ, तेरी मांग फिर सजा दूँ मुझे देवता बनाकर, तेरी चाहतों ने पूजा मेरा प्यार कह रहा है, मैं तुझे खुदा बना दूँ मेरे दिल में आज... कोई ढूंढने भी आये, तो हमे ना ढूंढ पाए तू मुझे कहीं छूपा दे, मैं तुझे कही छूपा दूँ मेरे दिल में आज... मेरे बाजुओं में आकर तेरा दर्द चैन पाए तेरे गेसुओं में छूपकर, मैं जहां के गम भूला दूँ मेरे दिल में आज...

मंजिलें अपनी जगह - Manzilein Apni Jagah (Kishore Kumar, Sharaabi)

Movie/Album: शराबी (1984) Music By: बप्पी लाहिरी Lyrics By: अनजान Performed By: किशोर कुमार मंज़िलों पे आ के लुटते, हैं दिलों के कारवाँ कश्तियाँ साहिल पे अक्सर, डूबती है प्यार की मंज़िलें अपनी जगह हैं, रास्ते अपनी जगह जब कदम ही साथ ना दे, तो मुसाफिर क्या करे यूं तो है हमदर्द भी और हमसफ़र भी है मेरा बढ़ के कोई हाथ ना दे, दिल भला फिर क्या करे डूबने वाले को तिनके का सहारा ही बहुत दिल बहल जाए फ़क़त इतना इशारा ही बहुत इतने पर भी आसमां वाला गिरा दे बिजलियाँ कोई बतला दे ज़रा ये डूबता फिर क्या करे मंजिलें अपनी जगह... प्यार करना जुर्म है तो, जुर्म हमसे हो गया काबिल-ए-माफी हुआ, करते नहीं ऐसे गुनाह तंगदिल है ये जहां और संगदिल मेरा सनम क्या करे जोश-ए-जुनूं और हौसला फिर क्या करे मंज़िलें अपनी जगह...

कहाँ तक ये मन को - Kahan Tak Ye Mann Ko (Kishore Kumar, Baaton Baaton Mein)

Movie/Album: बातों बातों में (1979) Music By: राजेश रोशन Lyrics By: योगेश Performed By: किशोर कुमार कहाँ तक ये मन को अँधेरे छलेंगे उदासी भरे दिन, कभी तो ढलेंगे कभी सुख, कभी दुःख, यही ज़िन्दगी है ये पतझड़ का मौसम, घड़ी दो घड़ी है नए फूल कल फिर डगर में खिलेंगे उदासी भरे दिन... भले तेज़ कितना हवा का हो झोंका मगर अपने मन में तू रख ये भरोसा जो बिछड़े सफ़र में तुझे फिर मिलेंगे उदासी भरे दिन... कहे कोई कुछ भी, मगर सच यही है लहर प्यार की जो, कहीं उठ रही है उसे एक दिन तो, किनारे मिलेंगे उदासी भरे दिन...