Postingan

Menampilkan postingan dari April, 2017

माना के हम यार नहीं - Maana Ke Hum Yaar Nahin (Parineeti Chopra, Meri Pyari Bindu)

Movie/Album: मेरी प्यारी बिंदु (2017) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: कौसर मुनीर Performed By: परिणीती चोपड़ा माना के हम यार नहीं लो तय है के प्यार नहीं माना कि हम यार नहीं लो तय है के प्यार नहीं फिर भी नज़रें ना तुम मिलाना दिल का ऐतबार नहीं माना की हम यार नहीं... रास्ते में जो मिलो तो, हाथ मिलाने रुक जाना साथ में कोई हो तुम्हारे, दूर से ही तुम मुस्काना लेकिन मुस्कान हो ऐसी कि जिसमें इकरार नहीं नज़रों से ना करना तुम बयां वो जिससे इनकार नहीं माना के हम यार नहीं... फूल जो बंद है पन्नो में तो, उसको धूल बना देना बात छिड़े जो मेरी कहीं, तुम उसको भूल बता देना लेकिन वो भूल हो वैसी जिससे बेजार नहीं तु जो सोये तो मेरी तरह इक पल भी करार नहीं माना कि हम यार नहीं...

हमसफ़र - Humsafar (Akhil Sachdeva, Badrinath Ki Dulhania)

Movie/Album: बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017) Music By: अखिल सचदेवा Lyrics By: अखिल सचदेवा Performed By: अखिल सचदेवा तु जो नज़रों के सामने कल होगा नहीं सुन ज़ालिमा मेरे, सानु कोई डर ना की समझेगा ज़माना तू वि सी कमळी मैं वि सा कमळा इश्क दा रोग सयाना इश्क दा रोग सयाना सुन मेरे हमसफ़र क्या तुझे इतनी सी भी खबर कि तेरी साँसे चलती जिधर रहूँगा बस वहीँ उम्र भर रहूँगा बस वहीँ उम्र भर हाय जितनी हसीं ये मुलाकातें हैं उनसे भी प्यारी तेरी बातें हैं बातों में तेरी जो खो जाते हैं आऊँ ना होश में मैं कभी बाहों में है तेरी ज़िन्दगी हाय सुन मेरे हमसफ़र... ज़ालिमा तेरे इश्क च मैं हो गयीआं कमळी हाय मैं तो यूँ खड़ा किस सोच में पड़ा था कैसे जी रहा था मैं दीवाना चुपके से आके तूने, दिल में समां के तूने छेड़ दिया कैसा ये फ़साना ओ मुस्कुराना भी तुझी से सिखा है दिल लगाने का तू ही तरीका है ऐतबार भी तुझी से होता है आऊँ ना होश में... है नहीं था पता, के तुझे मान लूँगा खुदा कि तेरी गलियों में इस कदर, आऊँगा हर पहर सुन मेरे हमसफ़र...

बारिश - Baarish (Ash King, Shasha, Half Girlfriend)

Movie/Album: हाफ गर्लफ्रेंड (2017) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: अराफात महमूद, तनिष्क बागची Performed By: ऐश किंग, शाशा तिरुपती चेहरे में तेरे खुद को मैं ढूँढू आँखों के दरमियाँ, तू अब है इस तरह ख़्वाबों को भी जगह ना मिले ये मौसम की बारिश, ये बारिश का पानी ये पानी की बूँदें, तुझे ही तो ढूँढें ये मिलने की ख्वाहिश, ये ख्वाहिश पुरानी हो पूरी तुझी से, मेरी ये कहानी कभी तुझमें उतरूँ, तो साँसों से गुज़रूँ तो आये, दिल को राहत मैं हूँ बेठिकाना, पनाह मुझको पाना है तुझमें, दे इजाज़त ना कोई दरमियाँ, हम दोनों है यहाँ फिर क्यों है तू बता फासले ये मौसम की बारिश... हवाओं से तेरा पता पूछता हूँ अब तो आजा, तू कहीं से परिंदो की तरह, ये दिल है सफर में तू मिला दे, ज़िन्दगी से बस इतनी इल्तजा, तू आ के इक दफा जो दिल ने ना कहा, जान ले ये मौसम की बारिश...

किसी से प्यार हो जाए - Kisi Se Pyar Ho Jaaye (Jubin Nautiyal, Kaabil)

Movie/Album: काबिल (2017) Music By: राजेश रोशन Lyrics By: मनोज मुन्तशिर Performed By: जुबिन नौटियाल ज़रा-ज़रा नींद भी अजनबी सी हो गयी ज़रा-ज़रा चैन से दुश्मनी सी हो गयी तुम मिले खो गया है खुद का ही पता क्या करूँ क्या नहीं, कुछ बस में ना रहा समझूँ कैसे कोई ही समझाए दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाये जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाये ऊँची-ऊँची दीवारों सी, इस दुनिया की रस्में ना कुछ तेरे बस में जाना, ना कुछ मेरे बस में तुम मिले खो गया... जैसे पर्बत पे घटा झुकती है जैसे सागर से लहर उठती है ऐसे किसी चेहरे पे निगाह रुकती है रोक नहीं सकती नज़रों को, दुनिया भर की कसमें तुम मिले खो गया...

जाने जाँ - Jaane Jaan (Sadhna Sargam, Udit Narayan, Anari)

Movie/Album: अनाड़ी (1993) Music By: आनंद-मिलिंद Lyrics By: समीर Performed By: साधना सरगम, उदित नारायण साधना सरगम जाने जाँ, जाने जाँ रब तेरी दुहाई, ये कैसी जुदाई जाने जाँ, जाने जाँ आजा ना, आजा ना रब तेरी दुहाई, ये कैसी जुदाई खून जिगर ये कहता है तू दिल में रहता है जाने जाँ... तेरे लिए गम सहूँ, सारे मैं सितम सहूँ, साजना, साजना खुद को मिटाऊँगी मैं, मर के दिखाऊँगी मैं, बालमा, बालमा कहता है मेरा जिया, मेरा तनमन पिया, है तेरा, है तेरा माने या माने कोई, जाने या न जाने कोई, तू मेरा, तू मेरा बाँध के जिसे तोड़े, ऐसा नहीं है ये बंधन तेरे नाम लिख डाला, मैंने तो ये मेरा जीवन बिन तेरे न जी पाऊँ, घुट-घुट के न मर जाऊँ जाने जाँ... सारी ज़िन्दगानी लिखूँ, लहू से कहानी लिखूँ, प्यार की, प्यार की कुछ भी ज़माना करे, यादें ना भुलाऊँ कभी, यार की, यार की रस्में जहां की सब, कसमें जहां की सब, तोड़ दूँ, तोड़ दूँ तेरे लिए साथी मेरे, हँस के मैं सारा जग, छोड़ दूँ, छोड़ दूँ ज़ुल्मों की सलाखों में, मुझको नहीं है अब रहना दर्द ये बिछड़ने का, मुझको नहीं है अब सहना कश्ती का किनारा है, तू मेरा सहारा है जाने जाँ... उदित नारायण जाने ज

सिन्धु माँ - Sindhu Maa (A.R.Rehman, Sanah Moidutty, Mohenjo Daro)

Movie/Album: मोहेन्जो दारो (2016) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: ए.आर.रहमान, सनाह मोइदुत्ती तू है सिन्धु माँ यूँ ही बहती रहना दुःख जो हो हमको तो तुझसे ही तो कहना है सुन माँ सुन ले ये पुकार तू भी सुन ले तेरे मन के नगर में बजा है अनोखा दननन दननन दननन दनका तू तेरे लिए में है मेरे लिए तू हैं संग रहे हम दोनों संगिनी मेरा तन भी मन भी धन भी, जीवन भी तेरे लिए, बस तेरे लिए मेरी धरती, मेरा गगन, तेरे लिए है तू है, तेरा ये संसार सारा मैं और मेरा प्यार सारा तेरे ही लिए है... तू है, के जग में रंग जैसे रुत में है तरंग जैसे तू है तो, तू है तो गगन-गगन लहर-लहर बहे ये चांदनी ओ धरा पे जागी ज्योति है तेरी हो नयन-नयन घुली हुई है कामना कोई नहीं, नहीं कोई तुझसा है ही नहीं तू है तेरा ये... चलते-चलते किसी डगर में जैसे अचानक मोड़ आता है यूँ ही कोई एक ही पल में सब कुछ पीछे छोड़ आता है चन कजकारा, मेरा मन बंजारा, तू मेरे प्रेम भरी धुन मेरे, मन की जो सुन, झूमे रे पास आ के भी क्यूँ मौन है तू ये तो कह दे मेरी कौन है तू बोलते हैं नयन, मौन हूँ मैं अपने नैनों से सुन, कौन हूँ मैं तू है मेरा ये...