Postingan

Menampilkan postingan dari Februari, 2012

आओ ना गले लगालो ना - Aao Na Gale Laga Lo Na (Asha Bhosle)

Movie/Album: मेरे जीवन साथी (1972) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: आशा भोंसले आओ ना, गले लगालो ना, लगी बुझा दो ना ओ जाने जा तुमने जो, अगन लगायी है, तो छूके देखो ना, कहाँ-कहाँ देखो, सीने में कैसी, हलचल मची है ओ साजना कैसे शर्मीले हो जानी आजा, आजा, आजा ना लहरा के दुनिया से डरते हो तो मैं सारे दीपक आई हूँ बुझा के अब तो, नहीं कोई, एक तुम हो एक हम आओ ना... बहकी, मैं बहकी, मैं बहकी साजन कस लो इन बाँहों का घेरा मन ही ना तरसे मिलन के दिलबर प्यासा-प्यासा तन भी मेरा मुझको इन बाँहों में ले लो ना सनम आओ ना...

क्या खूब लगती हो - Kya Khoob Lagti Ho (Mukesh, Kanchan)

Movie/Album: धर्मात्मा (1975) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: इन्दीवर Performed By: मुकेश, कंचन क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो फिर से कहो, कहते रहो, अच्छा लगता है जीवन का हर सपना अब सच्चा लगता है तारीफ़ करोगे कब तक, बोलो कब तक मेरे सीने में साँस रहेगी जब तक कब तक मैं रहूँगी मन में, हाँ मन में सूरज होगा जब तक नील गगन में फिर से कहो... खुश हो ना मुझे तुम पा कर, मुझे पाकर प्यासे दिल को आज मिला है सागर क्या दिल में है और तमन्ना, है तमन्ना हर जीवन में तुम मेरे ही बनना फिर से कहो...

एक पुराना मौसम लौटा - Ek Purana Mausam Lauta (Jagjit Singh)

Movie/Album: मरासिम (1999) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: गुलज़ार Performed By: जगजीत सिंह एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरवाई भी ऐसा तो कम ही होता है वो भी हो तनहाई भी यादों की बौछारों से जब पलकें भीगने लगती हैं कितनी सौंधी लगती है तब माज़ी की रुसवाई भी ऐसा तो कम... दो-दो शक़्लें दिखती हैं इस बहके से आईने में मेरे साथ चला आया है आप का इक सौदाई भी ऐसा तो कम... ख़ामोशी का हासिल भी इक लम्बी सी ख़ामोशी है उनकी बात सुनी भी हमने अपनी बात सुनाई भी ऐसा तो कम...

वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम - Waqt Ne Kiya Kya Haseen Sitam (Geeta Dutt)

Movie/Album: कागज़ के फूल (1959) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: कैफ़ी आज़मी Performed By:गीता दत्त वक़्त ने किया, क्या हंसीं सितम तुम रहे न तुम, हम रहे न हम बेक़रार दिल इस तरह मिले जिस तरह कभी हम जुदा न थे तुम भी खो गए, हम भी खो गए एक राह पर, चल के दो क़दम वक़्त ने किया... जाएंगे कहाँ सूझता नहीं चल पड़े मगर रास्ता नहीं क्या तलाश है, कुछ पता नहीं बुन रहे हैं दिल, ख़्वाब दम-ब-दम वक़्त ने किया...

एक मैं और एक तू - Ek Main Aur Ek Tu (Kishore Kumar, Asha Bhosle)

Movie/Album: खेल खेल में (1975) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: गुलशन बावरा Performed By: किशोर कुमार, आशा भोसले एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह और जो तन-मन में हो रहा है, ये तो होना ही था यूँ नहीं, मिलते हैं यार, यार से दे मुझे, प्यार का जवाब प्यार से धड़कनें हुईं जवाँ, वक़्त भी है मेहरबाँ फिर ये कैसी दूरियाँ बोलो बोलो.. एक मैं और एक तू... दूरियाँ, वक़्त आने पे मिटायेंगे एक दिन, इतना पास-पास आयेंगे इंतज़ार तब तलक, बेक़रार तब तलक यूँ ही प्यार तब तलक बोलो बोलो.. एक मैं और एक तू... दिल लगी, बन गयी है दिल की लगी ज़िन्दगी, नाम है इसी का ज़िन्दगी खेल-खेल में सनम, आ गये जहाँ पे हम रोक ले वहीं कदम बोलो बोलो.. एक मैं और एक तू...

हम बेखुदी में तुमको - Hum Bekhudi Mein Tumko (Md.Rafi, Kaala Paani)

Movie/Album: काला पानी (1958) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: मो.रफ़ी हम बेखुदी में तुमको पुकारे चले गये साग़र में ज़िन्दगी को उतारे चले गये देखा किये तुम्हें हम, बनके दीवाना उतरा जो नशा तो, हमने ये जाना सारे वो ज़िन्दगी के सहारे चले गये हम बेखुदी में... तुम तो ना कहो हम, खुद ही से खेलें डूबे नहीं हमीं यूँ, नशे में अकेले शीशे में आपको भी उतारे चले गये हम बेखुदी में...