Postingan

Menampilkan postingan dari Juni, 2014

रात के हमसफ़र - Raat Ke Humsafar (Md.Rafi, Asha Bhosle, An Evening In Paris)

Movie/Album: ऐन इवनिंग इन पेरिस (1967) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले रात के हमसफ़र, थक के घर को चले झूमती आ रही है सुबह प्यार की देख कर सामने, रूप की रोशनी फिर लुटी जा रही है सुबह प्यार की सोने वालों को हँसकर जगाना भी है रात के जागतों को सुलाना भी है दिल की है जागने की सदा साथ ही लोरियां गा रही है सुबह प्यार की रात के हमसफ़र... रात ने प्यार के जाम भर कर दिए आँखों आँखों से जो मैंने तुमने पिए होश तो अब तलक जाके लौटे नहीं और क्या ला रही है सुबह प्यार की रात के हमसफ़र... क्या क्या वादे हुए किसने खाई कसम इस नयी राह पर हमने रखे कदम छुप सका प्यार कब हम छुपाएँ तो क्या सब समझ पा रही है सुबह प्यार की रात के हमसफ़र...

रौशन तुम्हीं से दुनिया - Roshan Tumhin Se Duniya (Md.Rafi, Parasmani)

Movie/Album: पारसमणि (1963) Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल Lyrics By: इन्दीवर Performed By: मो.रफ़ी रौशन तुम्हीं से दुनिया, रौनक़ तुम्हीं जहाँ की फूलों में पलने वाली, रानी हो गुलसिताँ की सलामत रहो, सलामत रहो नाज़ुक हो नाज़ से भी, तुम प्यार से भी प्यारी तुम हुस्न से हसीं हो, क्या बात है तुम्हारी आँखों में दो जहां है, मालिक हो दो जहां की सलामत रहो, सलामत रहो दिल चाहे टूट जाये, मेरे दिल से यूँ ही खेलो जीती रहो यूँ ही तुम, मेरी भी उम्र ले लो किस दिन दुआ न माँगी, हमने तुम्हारी जाँ की सलामत रहो, सलामत रहो

हँसता हुआ नूरानी चेहरा - Hansta Hua Noorani Chehra (Lata Mangeshkar, Parasmani)

Movie/Album: पारसमणि (1963) Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल Lyrics By: फ़ारूक़ कैसर Performed By: लता मंगेशकर, कमल बारोट हँसता हुआ नूरानी चेहरा काली ज़ुल्फ़ें रंग सुनहरा तेरी जवानी तौबा रे तौबा रे दिलरुबा दिलरुबा, दिलरुबा दिलरुबा हँसता हुआ नूरानी... पहले तेरी आँखों ने लूट लिया दूर से फिर ये सितम हमपे कि देखना गरूर से ओ दीवाने, ओ दीवाने तू क्या जाने, तू क्या जाने दिल कि बेक़रारियाँ हैं क्या हँसता हुआ नूरानी... जी भर के तड़पाले जी भर के प्यार कर सब कुछ गंवारा है थोड़ा सा प्यार कर तू ही दिल में, तू ही दिल में दिल मुश्किल में, दिल मुश्किल में अब न दिल कि मुश्किलें बढ़ा हँसता हुआ नूरानी...

चोरी-चोरी जो तुमसे मिली - Chori Chori Jo Tumse Mili (Lata Mangeshkar, Mukesh, Parasmani)

Movie/Album: पारसमणि (1963) Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल Lyrics By: फ़ारूक़ कैसर Performed By: लता मंगेशकर, मुकेश चोरी-चोरी जो तुमसे मिली तो लोग क्या कहेंगे अजी इसे प्यार कहेंगे गली गली ये बात चली तो लोग क्या कहेंगे अजी इसे प्यार कहेंगे तेरा ख्याल मेरे दिल में जब से आया है क़दम स.म्भलते नहीं और नशा सा छाया है क़रार खो के ही दिल ने क़रार पाया है धीरे धीरे ये बात बढ़ी तो लोग क्या कहेंगे अजी इसे प्यार कहेंगे... कितनी ज़ालिम ये मुलाक़ात हुई जिससे डरते थे वही बात हुई बढ़ गई प्यास तमन्नाओं की इस तरह प्यार की बरसात हुई क़सम तुम्हारी मेरे दिल की बात कह डाली छोड़ो छोड़ो ये दिल्लगी कि लोग क्या कहेंगे अजी इसे प्यार कहेंगे...

धुआँ धुआँ - Dhuaan Dhuaan (Arijit Singh, Pawni Pandey, Fugly)

Movie/Album: फ़गली (2014) Music By: प्रशांत वाध्यर Lyrics By: अर्शिया नाहिद Performed By: अरिजीत सिंह, पावनी पाण्डे धुआँ धुआँ सी है ज़िंदगी धुंधला सा है ख्वाब कहीं खो गयी जाने कहाँ वो खुशी दिखती नहीं है रोशनी कैसे दिन थे और कैसी थी वो रातें जब करते थे हम सपनों से ही बातें गुम हो गयी है वो हँसी.. ना किनारा, ना सहारा जाने कहाँ मैं जा रहा चलते चलते राह पर क्यूं रुक सी गयी है ज़िन्दगी धुआँ धुआँ सी... यारी का ऐसा असर था ना कोई फिकर, ना डर था ज़िंदादिली से जीते थे हम अब वक़्त हमसे खफा है जीने की अब ना वजह है ये कैसा तूफान आ गया छुप छुप के रोने मैं लगा धुआँ धुआँ सी...

बंजारे - Banjarey (Yo Yo Honey Singh, Fugly)

Movie/Album: फ़गली (2014) Music By: यो यो हनी सिंह Lyrics By: यो यो हनी सिंह Performed By: यो यो हनी सिंह घूमे घूमे बंजारे घूमे गलियाँ ये बेचारे Don't know which way to go आगे होगा क्या? बिन पूछे घर से भागे थोड़े सोये थोड़े जागे बाहर है दुनिया ज़ालिम रब ही जाने जो होगा आगे सच बोलो तो मुंह की खाते झूठी दुनिया झूठे सारे Don't know which way to go आगे होगा क्या घूमे घूमे बंजारे... बेफिक्रे चार मलंगी छोड़ के आये साथी संगी घर बैठे शो-शा में खर्चे हो गयी साली जेब की तंगी चलती बाज़ी नाच नचाये अब तो हमको रब ही बचाये Don't know which way to go आगे होगा क्या घूमे घूमे बंजारे... हो गयी जब हालत कड़की याद आने लगी फिर घर की बोतल का ढक्कन खोला कसर मिटा दी ज़िन्दगी भर की हो रुक गये आंसू, बन गये पत्थर जीना नहीं है अब मर-मर कर Don't know which way to go आगे होगा क्या घूमे घूमे बंजारे...

दीवाने का नाम तो पूछो - Deewane Ka Naam To Poocho (Md.Rafi, An Evening In Paris)

Movie/Album: ऐन इवनिंग इन पैरिस (1967) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी दीवाने का नाम तो पूछो प्यार से देखो, काम तो पूछो चाहे फिर न मिलना दीवाने का नाम... गुस्सा छोड़ो, बात तो मानो इस बन्दे को अपना जानो दूर से धोखा हो सकता था पास हूँ अब तो अब पहचानो दीवाने का नाम तो पूछो... हट गया आखिर भरम का साया अब समझा मैं, अब याद आया ख़्वाब में तुमको, अक़्सर देखा आज मुजस्सिम सामने आया दीवान का नाम तो पूछो... ये पैरिस की शाम सुहानी प्यार की नगरी, रूप की रानी बन के रहेगा कोई अफ़साना छिड़ के रहेगी कोई कहानी दीवाने का नाम तो पूछो...

अकेले अकेले कहाँ जा रहे हो - Akele Akele Kahan Ja Rahe Ho (Md.Rafi, An Evening In Paris)

Movie/Album: ऐन इवनिंग इन पेरिस (1967) Music By: शंकर जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी अकेले अकेले कहाँ जा रहे हो हमें साथ ले लो जहाँ जा रहे हो अकेले अकेले कहाँ... कोई मिट रहा है, तुम्हें कुछ पता है तुम्हारा हुआ है, तुम्हें कुछ पता है ये क्या माज़रा है, तुम्हें कुछ पता है अकेले अकेले कहाँ... तड़पता ना छोड़ो, मेरी जान हो तुम ये मुखड़ा ना मोड़ो, मेरी जान हो तुम मेरा दिल ना तोड़ो, मेरी जान हो तुम अकेले अकेले कहाँ... कोई रोक लेगा, तो फिर क्या करोगे कदम थाम लेगा, तो फिर क्या करोगे खुशामद करेगा, तो फिर क्या करोगे अकेले अकेले कहाँ...