Postingan

Menampilkan postingan dari Mei, 2011

खुदा भी आसमाँ से - Khuda Bhi Aasmaan Se (Md.Rafi, Dharti)

Movie/Album: धरती (1970) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: राजिंदर कृषण Performed By: मो.रफ़ी खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा मेरे महबूब को किसने बनाया सोचता होगा मुसव्विर खुद परेशां है कि ये तस्वीर किसकी है बनोगी जिसकी तुम ऐसी हसीं तक़दीर किसकी है कभी वो जल रहा होगा, कभी खुश हो रहा होगा खुदा भी आसमाँ से... ज़माने भर की मस्ती को निगाहों में समेटा है कली से जिस्म को कितनी बहारों में लपेटा है हुआ तुमसा कोई पहले न कोई दूसरा होगा खुदा भी आसमां से... फ़रिश्ते भी यहाँ रातों को आकर घूमते होंगे जहाँ रखती हो तुम पाँव, जगह वो चूमते होंगे किसी के दिल पे क्या गुज़री, ये वो ही जानता होगा खुदा भी आसमां से...

हम तेरे प्यार में सारा आलम - Hum Tere Pyar Mein Sara Aalam (Lata Mangeshkar)

Movie/Album : दिल एक मंदिर (1963) Music By : शंकर-जयकिशन Lyrics By : हसरत जयपुरी Performed By : लता मंगेशकर हम तेरे प्यार में सारा आलम खो बैठे हैं तुम कहते हो कि ऐसे प्यार को भूल जाओ, भूल जाओ हम तेरे... पंछी से छुड़ाकर उसका घर, तुम अपने घर पर ले आये ये प्यार का पिंजरा मन भाया, हम जी भर-भर कर मुस्काये जब प्यार हुआ इस पिंजरे से, तुम कहने लगे आज़ाद रहो हम कैसे भुलायें प्यार तेरा, तुम अपनी ज़ुबाँ से ये न कहो अब तुमसा जहां में कोई नहीं है, हम तो तुम्हारे हो बैठे तुम कहते... इस तेरे चरण की धूल से हमने, अपनी जीवन मांग भरी जब ही तो सुहागन कहलाई, दुनिया के नज़र में प्यार बनीं तुम प्यार की सुन्दर मूरत हो, और प्यार हमारी पूजा है अब इन चरणों में दम निकले, बस इतनी और तमन्ना है हम प्यार के गंगाजल से बलम जी, तनमन अपना धो बैठे तुम कहते... सपनों का दर्पण देखा था, सपनों का दर्पण तोड़ दिया ये प्यार का आँचल हमने तो, दामन से तुम्हारे बाँध लिया ये ऐसी गाँठ है उल्फत की, जिसको न कोई भी खोल सका तुम आन बसे जब इस दिल में, दिल फिर तो कहीं ना डोल सका ओ प्यार के सागर हम तेरी लहरों में नांव डुबो बैठे तुम कहते...

सुख के सब साथी - Sukh Ke Sab Saathi (Md.Rafi)

Movie/Album : गोपी (1970) Music By : कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By : राजिंदर कृषण Performed By : मो.रफ़ी सुख के सब साथी, दुःख में ना कोई मेरे राम, मेरे राम तेरा नाम एक साचा दूजा न कोई जीवन आनी-जानी छाया झूठी माया झूठी काया फिर काहे को सारी उमरिया पाप की गठरी धोई सुख के... ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा ये जग जोगी वाला फेरा राजा हो या रंक सभी का अंत एक सा होई सुख के... बाहर की तू माटी फांके मन के भीतर क्यूँ न झांके उजले तन पर मान किया और मन की मैल ना धोई सुख के...

मेरी प्यारी बिंदू - Meri Pyari Bindu (Kishore Kumar)

Movie/Album : पड़ोसन (1968) Music By : आर.डी.बर्मन Lyrics By : राजिंदर कृषण Performed By : किशोर कुमार मेरे भोले बलम, मेरे प्यारे रे बलम मेरा जीवन तेरे बिना, ओ मेरे पिया, है वो दिया, जिसमें तेल न हो, के जिसमें तेल न हो मेरा जीवन तेरे बिना, वो एक बाग है बहार जिससे हटकर गुज़रे, दूर-दूर से गुज़रे मुझे अपना बना ले, ओ भोले अपना बना ले, हाय रे भोले, अपना बना ले, तेरे कदमों में मेरा प्यार, मेरा संसार मेरी किस्मत है मुझे अपना बना ले मेरी प्यारी बिंदू, मेरी भोली री बिंदू, मेरी माथे री बिंदू, मेरी सिंदूरी बिंदू, मेरी बिंदू री बिंदू, मेरी प्रेम की नैया, बीच भँवर में गुड-गुड गोते खाए, झट-पट पार लगा दे अपनी बैयां गले में डाल, बन जा मेरे गले का हार झूलें प्रेम हिंडोले... मेरे जीवन की आशा, पढ़ ले मेरे नैनों की भाषा मुझे मन में बसा ले, पल-पल पलकों में छुपा ले तू झट-पट आकर, छट-पट मेरे अन्धे कुएं में दीप जला के कर दे उजाला, ओ ज़रा कर दे उजाला... बिंदू रे...