Postingan

Menampilkan postingan dari November, 2011

मेरे नसीब में ऐ दोस्त - Mere Naseeb Mein Ae Dost (Kishore Kumar)

Movie/Album: दो रास्ते (1969) Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: किशोर कुमार खिज़ा के फूल पे आती कभी बहार नहीं मेरे नसीब में ऐ दोस्त, तेरा प्यार नहीं ना जाने प्यार में कब मैं, ज़ुबां से फिर जाऊं मैं बनके आंसू खुद अपनी, नज़र से गिर जाऊं तेरी क़सम है मेरा कोई ऐतबार नहीं मेरे नसीब में... मैं रोज़ लब पे नई एक, आह रखता हूँ मैं रोज़ एक नए गम, की राह ताकता हूँ किसी ख़ुशी का मेरे दिल को इंतज़ार नहीं मेरे नसीब में... गरीब कैसे मोहब्बत, करे अमीरों से बिछड़ गए हैं कई रांझे, अपनी हीरों से किसी को अपने मुक़द्दर पे इख्तियार नहीं मेरे नसीब में...

ये मेरा दीवानापन है - Ye Mera Deewanapan Hai (Mukesh, Yahudi)

Movie/Album: यहूदी (1958) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: मुकेश दिल से तुझको बेदिली है, मुझको है दिल का गुरूर तू ये माने के न माने, लोग मानेंगे ज़ुरूर ये मेरा दीवानापन है या मुहब्बत का सुरूर तू न पहचाने, तो है ये तेरी नज़रों का क़ुसूर दिल को तेरी ही तमन्ना, दिल को है तुझसे ही प्यार चाहे तू आए न आए, हम करेंगे इंतज़ार ये मेरा दीवानापन है... ऐसे वीराने में इक दिन, घुट के मर जाएंगे हम जितना जी चाहे पुकारो, फिर नहीं आएंगे हम ये मेरा दीवानापन है...

ड्रीम गर्ल - Dream Girl (Kishore Kumar)

Movie/Album: ड्रीम गर्ल (1977) Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: किशोर कुमार ड्रीम गर्ल, ड्रीम गर्ल किसी शायर की गज़ल, ड्रीम गर्ल किसी झील का कँवल, ड्रीम गर्ल कहीं तो मिलेगी, कभी तो मिलेगी आज नहीं तो कल, ड्रीम गर्ल लिपटी गुलाबों में, सिमटी हिजाबों में ख़्वाबों में आती है, भीगी शराबों में पास रहती हैं वो पल दो पल, कौन? ड्रीम गर्ल... जब देखती हैं वो, मैं ढूंढ लूँगा तो शबनम घटा, चांदनी बन जाती हैं दोस्तो रंग रूप लेती हैं वो बदल, कौन? ड्रीम गर्ल... गम से बिखर जाऊँ, जी से गुजर जाऊँ क्या तेरी मर्ज़ी है, बिन देखे मर जाऊँ कभी परदे से बाहर निकल, ए ड्रीम गर्ल...

राम करे ऐसा हो जाए - Ram Kare Aisa Ho Jaaye (Mukesh)

Movie/Album: मिलन (1967) Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मुकेश राम करे ऐसा हो जाए मेरी निंदिया तोहे मिल जाए मैं जागूँ, तू सो जाए गुज़र जाएं सुख से तेरी दुख भरी रतियाँ बदल लूँ मैं, तोसे अँखियाँ बस में अगर हों ये बतियाँ माँगूँ दुआएं, हाथ उठाए मेरी निंदिया तोहे... तू ही नहीं, मैं ही नहीं सारा ज़माना, दर्द का है एक फ़साना आदमी हो जाए दीवाना याद करे गर भूल न जाए मेरी निंदिया तोहे... स्वप्न चला आए कोई चोरी-चोरी मस्त पवन गाए लोरी चंद्र किरण बन के डोरी तेरे मन को, झूला झुलाए मेरी निंदिया तोहे...

धीरे धीरे चल चाँद गगन में - Dheere Dheere Chal Chand Gagan Mein (Rafi, Lata)

Movie/Album: लव मैरेज (1959) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी धीरे धीरे चल चाँद गगन में कहीं ढल ना जाये रात, टूट ना जायें सपने धीरे धीरे चल... वो क्या चीज़ थी, मिला के नज़र गिरा दी हुआ वो असर, के हमने नज़र झुका दी गुन गुन गूँजे राग, आज पवन में धीरे धीरे चल... दो दिल मिल गये, दिये जल गये हज़ारों अजी तुम मिल गये, तो गुल खिल गये हज़ारों होंगी दो-दो बात आज मिलन में धीरे धीरे चल...

मेरे घर आयी एक नन्हीं परी - Mere Ghar Aayi Ek Nanhin Pari (Lata Mangeshkar)

Movie/Album: कभी कभी (1976) Music By: खैय्याम Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: लता मंगेशकर मेरे घर आयी एक नन्हीं परी चांदनी के हसीन रथ पे सवार उसकी बातों में शहद जैसी मिठास उसकी साँसों में इतर सी महकास होंठ कैसे के भीगे-भीगे गुलाब गाल जैसे के बहके-बहके अनार मेरे घर आई... उसके आने से मेरे आँगन में खिल उठे फूल, गुनगुनायी बहार देख कर उसको जी नहीं भरता चाहे देखूं उसे हजारों बार मेरे घर आई... मैंने पूछा उसे के कौन है तू हंसके बोली के मैं हूँ तेरा प्यार मैं तेरे दिल में थी हमेशा से घर में आयी हूँ आज पहली बार मेरे घर आई...

इस कदर प्यार है - Is Kadar Pyar Hai (Sonu Nigam, Deewana)

Movie/Album: दीवाना (1999) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: फैज़ अनवर Performed By: सोनू निगम इस कदर प्यार है तुमसे ऐ हमसफ़र अब तो जीते हैं हम बस तुम्हें देखकर तुम्हारी हर अदा, तुम्हारी हर नज़र ये क्या कहने लगी, तुम्हें है क्या खबर दिल में हैं बेताबियां, नींद उड़ने लगी तेरे ख्यालों से ही, आँख जुड़ने लगी हर पल तुमको, देखा मैंने कहती है मेरी नज़र तुम्हारी हर अदा... साँसों में बसने लगी, जबसे तू ओ जान-ए-जां अपना सा लगने लगा मुझको सारा जहां महका-महका, लगता मुझको, खुशियों से दिल का नगर तुम्हारी हर अदा...

ना ना करते प्यार - Na Na Karte Pyar (Md.Rafi, Suman Kalyanpur)

Movie/Album: जब जब फूल खिले (1965) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मो.रफ़ी, सुमन कल्यानपुर ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे करना था इनकार, मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे देखो जी भरी है हजारों तुमने आहें तब कहीं ये हमने (अच्छा?) मिलाई हैं निगाहें तुमसे भी हसीं है तुम्हारा ये बहाना तुमने ही तो हमको सिखाया दिल लगाना दिखा है दिलदार, तुम्हीं से प्यार तुम्हीं से कर बैठे... ना ना करते प्यार... हमको है पता जो तुम्हारी दास्ताँ थी होंठों पे तो ना थी (जा झूठे) मगर दिल में हाँ थी कोई दिल न देगा अनाड़ी अनजान को हमने दे दिया है तो मानो एहसान को हम भूले इक बार, कि आँखें चार तुम्हीं से कर बैठे ना ना करते प्यार... छोड़ो रहने भी दो ये झूठे अफ़साने ऐसा क्या है तुममें (चल झूठी) कि हम हो दीवाने फिर भी तुमने ख़्वाबों में आना नहीं छोड़ा तीर नज़रों के चलाना नहीं छोड़ा ये शिक़वा सरकार, हज़ारों बार तुम्हीं से कर बैठे ना ना करते प्यार...

परदेसियों से ना अँखियाँ मिलाना - Pardesiyon Se Na Akhiyaan Milana (Md.Rafi)

Movie/Album: जब जब फूल खिले (1965) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मो.रफ़ी परदेसियों से ना अँखियाँ मिलाना परदेसियों को है इक दिन जाना सच ही कहा है पंछी इनको रात को ठहरें तो उड़ जाएं दिन को आज यहाँ, कल वहाँ है ठिकाना परदेसियों से ना... बागों में जब-जब फूल खिलेंगे तब-तब ये हरजाई मिलेंगे गुज़रेगा कैसे पतझड़ का ज़माना परदेसियों से ना... प्यार से अपने ये नहीं होते ये पत्थर हैं ये नहीं रोते इनके लिये ना आँसू बहाना परदेसियों से ना... ना ये बादल ना ये तारे ये कागज़ के फूल हैं सारे इन फूलों के न बाग लगाना परदेसियों से ना... हमने यही इक बार किया था इक परदेसी से प्यार किया था रो-रो के कहता है दिल ये दीवाना परदेसियों से ना... आती है जब ये रुत मस्तानी बनती है कोई न कोई कहानी अबके बरस देखे बने क्या फ़साना परदेसियों से ना..

मुस्कुराता हुआ मेरा यार - Muskurata Hua Mera Yaar (Kishore Kumar, Lahu Ke Do Rang)

Movie/Album: लहू के दो रंग (1979) Music By: बप्पी लाहिरी Lyrics By: फारूक कैज़र Performed By: किशोर कुमार मुस्कुराता हुआ, गुल खिलाता हुआ मेरा यार आँखें मलता हुआ, तन चुराता हुआ मेरा यार गोरे-गोरे मुख को चूमें हीरे मोती ऐसी शरारत हमसे भी होती धीरे से छू लूँ मैं गालों को चूमूं मैं भीगे से बालों को बोलो ना? ना ना.. ना ना करता हुआ जग से डरता हुआ मेरा यार प्यारी प्यारी छबि है, अदा भोली-भाली अब ना लगाना होंठों पे लाली दिल पे क्या बीते है, जानो ना इतना सा कहना है, मानो ना मानो ना हाँ बाबा हाँ-हाँ करता हुआ पर सँवरता हुआ मेरा यार खोये-खोये नैना देखें मेरा सपना प्यार मुबारक मिला कोई अपना चुपके से बाहों में आ जाना मेरी जाँ अब तो ना शर्माना शरमाओ ना जा जा जा जा कहता हुआ दर्द सहता हुआ मेरा यार

रैना बीती जाये - Raina Beeti Jaaye (Lata Mangeshkar)

Movie/Album: अमर प्रेम (1971) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: लता मंगेशकर रैना बीती जाये, श्याम न आये निंदिया न आये, निंदिया न आये शाम को भूला, श्याम का वादा संग दीये के, जागे राधा निंदिया न आये, निंदिया न आये रैना बीती जाये... बिरहा की मारी, प्रेम दीवानी तन मन प्यासा, अंखियों में पानी निंदिया न आये, निंदिया न आये रैना बीती जाये... किस सौतन ने रोकी डगरिया किस बैरन से लागी नज़रिया निंदिया न आये, निंदिया न आये रैना बीती जाये..

याद आ रही है - Yaad Aa Rahi Hai (Lata Mangeshkar, Amit Kumar)

Movie/Album: लव स्टोरी (1981) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: लता मंगेशकर, अमित कुमार याद आ रही है, तेरी याद आ रही है याद आने से, तेरे जाने से, जान जा रही है पहले ये न जाना, तेरे बाद ये जाना प्यार में जीना मुश्किल कर देगा, ये दिल दीवाना प्यार में जाने कैसे, साँस ये ऐसे, आ जा रही है याद आ रही है... ये रुत की रंग-रलियां, ये फूलों की गलियां रो पड़ीं मेरा हाल सुना तो, मेरे साथ ये कलियां रो पड़ीं एक नहीं तू, दुनिया आँसू, बरसा रही है याद आ रही है... बनते-बनते दुल्हन, प्रीत, हमारी उलझन बन गई मेरे दिल की धड़कन, मेरी जान की दुश्मन बन गई कुछ कह-कहके, मुझे रह-रहके, तड़पा रही है याद आ रही है...

बड़ी मुश्किल है, खोया मेरा दिल है - Badi Mushkil Hai, Khoya Mera Dil Hai (Abhijeet)

Movie/Album: अन्जाम (1993) Music By: आनंद मिलिंद Lyrics By: समीर Performed By: अभिजीत बड़ी मुश्किल है, खोया मेरा दिल है कोई उसे ढूँढ के लाए ना जाके कहाँ मैं रपट लिखाऊँ, कोई बतलाए ना मैं रोऊँ या हंसूं करूँ मैं क्या करूँ दीवानगी की हद से, आगे गुज़र ना जाऊँ आँखों मैं उसका चहरा, कैसे उसे दिखलाऊँ वो है, सब से हसीं, वैसा, कोई भी नहीं मेरे खुदा, उसकी अदा, है बड़ी कातिल मुझे नहीं पता, छाया है क्या नशा मैं रोऊँ या... सपनों में आने वाली, बाहों में कब आएगी इतने दिनों तक मुझको, ऐसे वो तड़पाएगी देखूँ, मुड़ के जिधर, पाए, वो ही नज़र मेरी डगर, मेरा सफ़र, वो मेरी मंज़िल दीवाना है समां, जागे हैं अरमां मैं रोऊँ या...

ना कजरे की धार - Na Kajre Ki Dhar (Pankaj Udhas, Sadhana Sargam, Mohra)

Movie/Album: मोहरा (1994) Music By: विजू शाह Lyrics By: इन्दीवर Performed By: साधना सरगम, पंकज उदास ना कजरे की धार ना मोतियों के हार ना कोई किया सिंगार फिर भी कितनी सुंदर हो तुम कितनी सुन्दर हो मन में प्यार भरा और तन में प्यार भरा जीवन में प्यार भरा तुम तो मेरे प्रियवर हो तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो सिंगार तेरा यौवन, यौवन ही तेरा गहना तू ताज़गी फूलों की, क्या सादगी का कहना उड़े खुशबू जब चले तू, बोले तो बजे सितार ना कजरे... सारी दुनियाँ हरजाई, तेरे प्यार में हैं सच्चाई इसलिए छोड़ के दुनिया, तेरी ओर खींची चली आई थी पत्थर, तूने छूकर, सोना कर दिया खरा मन में... तेरा अंग सच्चा सोना, मुस्कान सच्चे मोती तेरे होंठ हैं मधुशाला, तू रूप की है ज्योति तेरी सूरत, जैसे मूरत, मैं देखू बार-बार ना कजरे...

मेरे महबूब मेरे सनम - Mere Mehboob Mere Sanam (Udit Narayan, Alka Yagnik)

Movie/Album: डुप्लीकेट (1998) Music By: अनु मलिक Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक कब मैंने ये सोचा था कब मैंने ये जाना था तुम इतने बदल जाओगे तुम इतना मुझे चाहोगे तुम इतना प्यार करोगे तुम यूं इकरार करोगे मेरे महबूब मेरे सनम शुक्रिया मेहरबानी करम आँखों में जो नर्मी है पहले तो नहीं थी साँसों में जो गर्मी है पहले तो नहीं थी पहले तो न यूँ छाईं थीं, ज़ुल्फ़ों की घटाएं पहले तो न यूँ महकी थीं, आंचल की हवाएं पहले तो नहीं आती थीं, तुमको ये अदाएं आज कितने हसीं हैं सितम शुक्रिया मेहरबानी... तुम पर मेरे प्यार का जादू पहले तो नहीं था दिल जैसा है बेकाबू पहले तो नहीं था पहले तो नहीं होती थीं, यूं प्यार की बातें हैरान हूँ मैं सुनके, सरकार की बातें इकरार की बातें हों या इनकार की बातें बात छेड़ी तो है कम से कम शुक्रिया मेहरबानी...

आके सीधी लगी दिल पे - Aake Seedhi Lagi Dil Pe (Kishore Kumar, Half Ticket)

Movie/Album: हॉफ टिकट (1962) Music By: सलिल चौधरी Lyrics By: शैलेन्द्र सिंह Performed By: किशोर कुमार (म:) आके सीधी लगी दिल पे जैसे कटरिया ओ सांवरिया ओए आके सीधी लगी दिल पे जैसे कटरिया ओ सांवरिया ओए होए ओ तेरी तिरछी नजरिया (पु:) ले गयी मेरा दिल तेरी जुल्मी नजरिया ओ गुजरिया ओए ले गयी मेरा दिल तेरी जुल्मी नजरिया ओ गुजरिया ओए होए होए ओ जाने सारी नगरिया (म:) आके सीधी लगी दिल पे जैसे कटरिया ओ सांवरिया ओए (म:) मेरी गली आते हो क्यूँ बार-बार छेड़-छेड़ जाते हो क्यूँ दिल के तार ओ सईयाँ, ओ सईयाँ, ओ सईयाँ, पडूँ तोरे पईयाँ (पु:) क्या मैं करूँ गोरी मुझे तुझसे है प्यार जो न तुझे देखूं न आये करार ओ गोरी, ओ गोरी, ओ गोरी, बड़ के बुदन तीर वी टकर (म:) हटो जाओ ना बनाओ हटो जाओ हाय हाय ना बनाओ हाय हाय हाय नटखट रंगीले सांवरिया आके सीधी लगी दिल पे... (म:) पीछे-पीछे आते हो क्यूँ दिल के चोर मान जाओ वरना मचा दूँगी शोर बचाओ, ओ मुए, ओ मुर्गे, ओ कौवे (पु:) पहले तो बाँधी निगाहों की डोर अब हमसे कहती हो चल पीछा छोड़ ओ गोरी, ओ नटखट, ओ खटपट, ओ पनघट, ओ झटपट (म:) तोरे नैना, ओ मीठे बैना ओ तोरे नैना हाय हाय मीठे बैना ओए होए मुझ