Postingan

Menampilkan postingan dari November, 2014

किताबें बहुत सी - Kitaabein Bahut Si (Asha Bhosle, Vinod Rathod, Baazigar)

Movie/Album: बाज़ीगर (1993) Music By: अनु मलिक Lyrics By: रानी मलिक Performed By: आशा भोंसले, विनोद राठोड़ किताबे बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है पढ़ा है मेरी जां, नज़र से पढ़ा है बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है उमंगें लिखी है, जवानी लिखी है तेरे दिल की सारी कहानी लिखी है कहीं हाल-ए-दिल भी सुनाता है चेहरा ना बोलो तो फिर भी बताता है चेहरा ये चेहरा हकीकत में इक आईना है बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है किताबे बहुत सी पढ़ी... अगर हम कहें हमको उल्फत नहीं है कहोगी भी कैसे मोहब्बत नहीं है बड़े आये चेहरे पे ये मरने वाले दिखावे का एहद-ए-वफ़ा करने वाले दिखावा नहीं प्यार की इम्तहाँ है बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है किताबे बहुत सी पढ़ी...

ऐ मेरे हमसफ़र - Ae Mere Humsafar (Vinod Rathod, Alka Yagnik, Baazigar)

Movie/Album: बाज़ीगर (1993) Music By: अनु मलिक Lyrics By: रानी मलिक Performed By: विनोद राठोड़, अलका याग्निक ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जां मेरी मंजिल है तू, तू ही मेरा जहां ऐ मेरे हमसफ़र ऐ मेरे जान-ए-जां बन गए आज हम दो बदन एक जां ऐ मेरे हमसफ़र... भीगा भीगा आँचल, आँखों का ये काजल घायल ना कर दे मुझे सीने की ये हलचल, बढ़ने लगी पल पल, पागल ना कर दे मुझे पागल जो हम हो गए, बन जाएगी दास्ताँ आहिस्ता बोलो सनम, सुन लेगा सारा जहां मेरी मंजिल है तू... सांसो के ये शोले, सांसो में तू घोले, पल में पिघल जाएँ हम होठों के अंगारे, होठों पे हमारे रख दे तो जल जाएँ हम ये प्यार वो आग है, जिसमें नहीं है धुंआ लगती है जब ये अगन, जल जाते हैं जिस्म-ओ-जां बन गए आज हम...

ये काली काली आँखें - Ye Kaali Kaali Aankhen (Kumar Sanu, Anu Malik, Baazigar)

Movie/Album: बाज़ीगर (1993) Music By: अनु मलिक Lyrics By: रानी मलिक Performed By: कुमार सानू, अनु मलिक ये काली काली आँखें ये गोरे गोरे गाल ये तीखी तीखी नज़रें ये हिरनी जैसी चाल देखा जो तुझे जानम हुआ है बुरा हाल ये काली काली आँखें... मैं मिला, तू मिली, तू मिली, मैं मिला मैं मिला, तू मिली, तू मिली, मैं मिला, दुनिया जले तो जले प्यार करेंगे तुझपे मरेंगे, धक धक दिल ये करे उफ़ तेरी दिल्लगी दिल को जलाने लगी दिलरुबा तू मुझे नखरें दिखाने लगी गैरों की बाहों में इठला के जाने लगी ये तेरी बेरुखी मुझको सताने लगी छोड़ो जी छोड़ो सनम, ज़िद अपनी छोड़ो सनम नाज़ुक है दिल ये मेरा, दिल को न तोड़ो सनम ये लम्बी लम्बी रातें, आ कर ले मुलाकातें जाने क्यों दिल ये मेरा, तेरा ही होना चाहे गुस्से में लाल ना कर, ये गोरे गोरे गाल ये काली काली आँखें... न तू कर खटपट, कर प्यार झटपट मेरे आजा तू निकट, काटूँ प्यार का टिकट न तू जुल्फें झटक, न तू पैर पटक अरे ऐसे न मटक, दिल गया है भटक चेहरे पे तेरे सनम, लैला की हैं शोखियां हीर से बढ़के हैं, आँखों की ये मस्तियां जूलियट की तरह होंठों पे हैं सुर्खियां देख ले खुद को तू, नज़र से मेरी जान-ए-जा

बाज़ीगर ओ बाज़ीगर - Baazigar O Baazigar (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Baazigar)

Movie/Album: बाज़ीगर (1993) Music By: अनु मालिक Lyrics By: आरजू लखनवी Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू ओ मेरा दिल था अकेला, तूने खेल ऐसा खेला तेरी याद मे जागूं रात भर बाज़ीगर ओ बाज़ीगर, तू है बड़ा जादूगर बाज़ीगर मैं बाज़ीगर, दिलवालों का मैं दिलबर ओ दिल लेके दिल दिया है, सौदा प्यार का किया है दिल की बाज़ी जीता दिल हार कर बाज़ीगर ओ बाज़ीगर, तू है बड़ा जादूगर चुपके से आँखों के रस्ते, तू मेरे दिल में समाया चाहत का जादू जगा के मुझको दीवाना बनाया पहली नज़र में बनी है, तू मेरे सपनों की रानी याद रखेगी ये दुनिया, अपनी वफ़ा की कहानी ओ मेरा चैन चुरा के, मेरी नींदें उड़ा के खो न जाना किसी मोड़ पर बाज़ीगर मैं बाज़ीगर... धक धक धड़कता है ये दिल, बोलो ना क्या कह रहा है पास आओ बता दूं, ना बाबा डर लग रहा है मुझको गलत ना समझना, मैं नहीं बादल आवारा दिल की दीवारों पे मैंने, नाम लिखा है तुम्हारा ओ तेरे प्यार पे क़ुरबान, मेरा दिल मेरी जान तुझे लग जाये मेरी उमर बाज़ीगर ओ बाज़ीगर...

ज़िन्दगी मौत ना बन जाए - Zindagi Maut Na Ban Jaaye (Sonu Nigam, Roop Kumar Rathod, Sarfarosh)

Movie/Album: सरफ़रोश (1999) Music By: जतिन-ललित Lyrics By: इसरार अंसारी Performed By: सोनू निगम, रूप कुमार राठोड़ ज़िन्दगी मौत ना बन जाए, संभालो यारों खो रहा चैन-ओ-अमन, खो रहा चैन-ओ-अमन मुश्किलों में है वतन, मुश्किलों में है वतन सरफरोशी की शमा दिल में जला लो यारों ज़िन्दगी मौत ना बन जाए, संभालो यारों एक तरफ प्यार है, चाहत है, वफादारी है एक तरफ देश में धोखा है, गद्दारी है बस्तियां सहमी हुई, सहमा चमन सारा है ग़म में क्यूं डूबा हुआ आज सब नज़ारा है आग पानी की जगह अब्र जो बरसाएंगे लहलाते हुए सब खेत झुलस जायेंगे, जायेंगे, जायेंगे खो रहा चैन-ओ-अमन... चन्द सिक्कों के लिए, तुम ना करो काम बुरा हर बुराई का सदा होता है अंजाम बुरा जुर्म वालों की कहाँ उम्र बड़ी है यारों इनकी राहों में सदा मौत खड़ी है यारों ज़ुल्म करने से सदा ज़ुल्म ही हासिल होगा जो न सच बात कहे वो कोई बुज़दिल होगा सरफरोशों ने लहू दे के जिसे सींचा है ऐसे गुलशन को उजड़ने से बचा लो यारों सरफरोशी की शमा दिल में जला लो यारों यारों यारों ज़िन्दगी मौत ना बन जाए...

यादें याद आती हैं - Yaadein Yaad Aati Hain (Hariharan, Yaadein)

Movie/Album: यादें (2001) Music By: अनु मलिक Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: हरिहरन, सुनिधि चौहान, महालक्ष्मी अय्यर नगमे हैं, शिकवे हैं, किस्से हैं, बातें हैं बातें भूल जाती हैं, यादें याद आती हैं ये यादें किसी दिल-ओ-जानम के चले जाने के बाद आती हैं यादें यादें यादें सा ग रे ग सा रे नि सा सा सा -2 सा प म प म प ग म ग सा प म प म प ग म म प सा ग रे ग सा रे नि सा सा सा ये जीवन दिल जानी, दरिया का है पानी पानी तो बह जाए बाकी क्या रह जाए यादें यादें यादें... दुनिया में यूं आना, दुनिया से यूं जाना आओ तो ले आना, जाओ तो दे जाना यादें यादें यादें...

आँसू भरी है - Aansoo Bhari Hai (Mukesh, Lata, Parvarish)

Movie/Album: परवरिश (1958) Music By: दत्ताराम वाडकर Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मुकेश, लता मंगेशकर आँसू भरी है ये जीवन की राहें कोई उनसे कह दे, हमें भूल जाएँ वादे भुला दे, कसम तोड़ दे वो हालत पे अपनी, हमें छोड़ दे वो ऐसे जहां से क्यों हम दिल लगाये कोई उनसे कह दे... बरबादियों की अजब दास्तां हूँ शबनम भी रोये, मैं वो आसमां हूँ तुम्हें घर मुबारक, हमें अपनी आहें कोई उनसे कह दे...

तू मिले दिल खिले - Tu Mil Dil Khile (Kumar Sanu, Criminal)

Movie/Album: क्रिमिनल (1995) Music By: एम.एम.क्रीम Lyrics By: इन्दीवर Performed By: कुमार सानू, अलका याग्निक तू मिले, दिल खिले, और जीने को क्या चाहिए ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर सारे संसार का प्यार, मैंने तुझी में पाया तू मिले दिल खिले... चन्दा तुझे देखने को निकला करता है आईना भी दीदार को तरसा करता है इतनी हसीं कोई नहीं, इतनी हसीं कोई नहीं हुस्न दोनों जहां का, इक तुझमें सिमट के आया तू मिले, दिल खिले... प्यार कभी मरता नहीं, हम तुम मरते हैं होते हैं वो लोग अमर, प्यार जो करते हैं जितनी अदा, उतनी वफ़ा, जितनी अदा, उतनी वफ़ा इक नज़र प्यार से देख लो फिर से ज़िंदा कर दो तू मिले, दिल खिले...

संदेसे आते हैं - Sandese Aate Hain (Sonu Nigam, Roop Kumar Rathod, Border)

Movie/Album: बॉर्डर (1998) Music By: अनु मलिक Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: सोनू निगम, रूप कुमार राठोड़ संदेसे आते हैं, हमें तड़पाते हैं जो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे के तुम बिन ये घर सूना सूना है किसी दिलवाली ने, किसी मतवाली ने हमें खत लिखा है, ये हमसे पूछा है किसी की साँसों ने, किसी की धड़कन ने किसी की चूड़ी ने, किसी के कंगन ने किसी के कजरे ने, किसी के गजरे ने महकती सुबहों ने, मचलती शामों ने अकेली रातों में, अधूरी बातों ने तरसती बाहों ने और पूछा है तरसी निगाहों ने के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे के तुम बिन ये दिल सूना सूना है संदेसे आते हैं... मोहब्बतवालों ने, हमारे यारों ने हमें ये लिखा है, कि हमसे पूछा है हमारे गाँवों ने, आम की छांवों ने पुराने पीपल ने, बरसते बादल ने खेत खलियानों ने, हरे मैदानों ने बसंती बेलों ने, झूमती बेलों ने लचकते झूलों ने, दहकते फूलों ने चटकती कलियों ने, और पूछा है गाँव की गलियों ने के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे के तुम बिन गाँव सूना सूना है संदेसे आते हैं... कभी एक ममता की, प्यार की गंगा की जो चिट्ठी आती है, साथ वो लाती है मेरे

आने से उसके आये बहार - Aane Se Uske Aaye Bahaar (Md.Rafi, Jeene Ki Raah)

Movie/Album: जीने की राह (1969) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: मो.रफ़ी आने से उसके आए बहार जाने से उसके जाए बहार बडी मस्तानी है, मेरी मेहबूबा मेरी ज़िन्दगानी है, मेरी मेहबूबा गुनगुनाए ऐसे जैसे बजते हो घुँघरू कहीं पे आके परबतों से जैसे गिरता हो झरना ज़मीं पे झरनों की मौज है वो, मौजों की रवानी है, मेरी मेहबूबा मेरी ज़िन्दगानी है, मेरी मेहबूबा बन संवर के निकले, आए सावन का जब जब महीना हर कोई ये समझे, होगी वो कोई चंचल हसीना पूछो तो कौन है वो, रुत ये सुहानी है, मेरी मेहबूबा मेरी ज़िन्दगानी है, मेरी मेहबूबा इस घटा को मैं तो, उसकी आँखों का काजल कहूँगा इस हवा को मैं तो, उसका लहराता आंचल कहूँगा कलियों का बचपन है, फूलों की जवानी है, मेरी मेहबूबा मेरी ज़िन्दगानी है, मेरी मेहबूबा बीत जाते हैं दिन, कट जाती हैं आँखों में रातें हम ना जाने क्या क्या, करते रहते हैं आपस में बातें मैं थोड़ा दीवाना, थोड़ी सी दीवानी है, मेरी मेहबूबा मेरी ज़िन्दगानी है, मेरी मेहबूबा सामने मैं सबके नाम उसका नही ले सकूंगा वो शरम के मारे रुठ जाए तो मैं क्या करुंगा हुरों की मलिका है, परियों की रानी ह

ओ ओ जाने जाना - O O Jaane Jaana (Kamal Khan, Pyar Kiya To Darna Kya)

Movie/Album: प्यार किया तो डरना क्या (1998) Music By: जतिन ललित Lyrics By: समीर Performed By: कमाल खान I Love You All दोस्तों, ना कोई मंजिल है, ना कोई साथी है फिर भी निकल पड़ा हूँ घर से शायद जिसकी तलाश है वही साथी है, वही मंज़िल है ओ ओ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना सपनों में रोज़ आये, आ ज़िन्दगी में आना (सनम) मेरा ख्वाब मेरे ख्यालों की रानी किसी दिन बनेगी हमारी कहानी ऐ मेरी बेखुदी, ये कसम मैंने ली प्यार में एक दिन मेरी जान तुझे है पाना सपनों में रोज़ आये... किसी खूबसूरत परी जैसी होगी मुझे क्या पता दिलरुबा कैसी होगी सोचता हूँ तुझे चाहता हूँ तुझे दिल मेरा कह रहा सारे फासले मिटाना ओ ओ जाने जाना...

मुसु मुसु हासी - Musu Musu Haasi (Shaan, Pyar Mein Kabhi Kabhi)

Movie/Album: प्यार में कभी कभी (1999) Music By: विशाल शेखर Lyrics By: विशाल ददलानी Performed By: शान मुसू मुसू हासी देओ मलाय लाय, मुसू मुसू हासी देओ ज़रा मुस्कुरा दे, मुस्कुरा दे, ज़रा मुस्कुरा दे, ऐ ख़ुशी ग़म बाँट ले तू अपने, हमसे तू ले हँसी हो गये अब हम तेरे, तू हो गयी अपनी मुसू मुसू हासी... जवां दिल की राहों में, जैसे खिलती है कली तेरे होंठों पे बसी, ऐसी हलकी सी हँसी फिर क्यों छुप रही हो दिल की बातें तो बताओ गुमसुम सी ना रहो तुम, अब जाना मुस्कुराओ मुसू मुसू हासी... माना हमसे हो गयी, इक छोटी सी ख़ता हँस दो ना तुम ज़रा, दो ना हमको तुम सज़ा तुम जो हँस पड़े तो, अब हम भी मुस्कुराये आओ मिलके साथ गायें, दिल से दिल भी मिलायें मुसू मुसू हासी...

तेरी आँखें भूल भुलैय्या - Teri Aankhen Bhool Bhulaiyaa (Neeraj Shridhar, Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैय्या (2007) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: समीर Performed By: नीरज श्रीधर तेरी आँखें भूल भुलैया, बातें हैं भूल भुलैया तेरे सपनों की गलियों में, I keep looking for you baby तेरी आँखें भूल भुलैया, बातें हैं भूल भुलैया तेरे सपनों की गलियों में, You keep driving me so crazy दिल में तू रहती है, बेताबी कहती है I keep praying all day, all day all night long हरे राम हरे राम, हरे कृष्ण हरे राम तू मेरी खामोशी है, तू मेरी मदहोशी है तू मेरा है अफसाना तू है आवारा धड़कन, तू है रातों की तड़पन तू है मेरी दिल जाना तेरी ज़ुल्फों के नीचे मेरे ख़्वाबों की जन्नत तेरी बाहों में आ के बेचैनी को मिलती राहत My only wish is if I ever ever could make you mine Everyone pray with me now all day all night long हरे राम हरे राम, हरे कृष्ण हरे राम... तेरे वादे पे जीना, तेरी कसमों पे मरना बाकी अब कुछ न करना चाहे जागा या सोया, दीवानेपन में खोया दुनिया से अब क्या डरना तेरे एहसासों की गहराई में डूबा रहता हूँ तू मेरी जां बन जाये, हर लम्हा रब से कहता हूँ Everyone's talking about us wherever I

नैना - Naina (Sona Mohapatra, Armaan Malik, Khoobsurat)

Movie/Album: खूबसूरत (2014) Music By: अमाल मलिक Lyrics By: कुमार Performed By: सोना मोहपात्रा, अरमान मलिक नैणा नु पता है नैणा दी ख़ता है सानु किस गल दी फिर मिलदी सज़ा है नींद उड जावे, चैन छड जावे इश्क़ दी फ़क़ीरी जद लग जावे ऐ मन करदा ऐ ठग ठोरियाँ ऐ मन करदा ए सीना ज़ोरियाँ ऐने सिख लइयां दिल दियां चोरियां ऐ मन दियां ने कमज़ोरियाँ मन मन की सुनता जाए सुनता नहीं मन वालों की मन ही मन में बनाये दुनिया ये एक ख्यालों की पास कोई आवे, दूर कोई जावे होता है क्यों ये, कोई समझावे नींद उड जावे...

अच्छा तो हम चलते हैं - Achchha To Hum Chalte Hain (Kishore, Lata, Aan Milo Sajna)

Movie/Album: आन मिलो सजना (1970) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर अच्छा तो हम चलते हैं फिर कब मिलोगे? जब तुम कहोगे जुम्मे रात को हाँ हाँ आधी रात को कहाँ? वहीं जहाँ कोई आता-जाता नहीं अच्छा तो हम चलते हैं... किसी ने देखा तो नहीं तुम्हें आते नहीं मैं आयी हूँ छुपके छुपाके देर कर दी बड़ी, ज़रा देखो तो घड़ी उफ़्फ़ ओ, मेरी तो घड़ी बन्द है तेरी ये अदा मुझे पसन्द है देखो बाते-वातें कर लो जल्दी जल्दी फिर न कहना अभी आयी, अभी चल दी तो आओ पास बैठें पल दो पल आज नहीं कल ये तो इक बहाना है वापस घर भी जाना है कितनी जल्दी ये दिन ढलते हैं हाय! टाटा अच्छा तो हम चलते हैं फिर कब मिलोगे जब तुम कहोगे कल मिलो या परसों परसों नहीं, नरसों कहाँ? यहीं यहाँ कोई आता जाता नहीं अच्छा तो हम चलते हैं... उड़ा है किस लिये तेरा रंग गोरी हमारी पकड़ी गयी है बस चोरी अच्छा? राम जाने क्या हो अब कैसे हुआ ये ग़ज़ब मेरा आँचल जो ज़रा ढल गया सारी दुनिया को पता चल गया कैसे खेलेंगे अब आँख मिचोली लेजा आके मेरे घर से मेरी डोली तेरे घर वाले न कर दे इनकार सब हैं तैयार, सब हैं तैयार सुन ले फ

अपनी धुन में रहता हूँ - Apni Dhun Mein Rehta Hoon (Ghulam Ali, Ghazal)

Movie/Album: रंग तरंग (1999) Music By: गुलाम अली Lyrics By: नासिर काज़मी Performed By: गुलाम अली अपनी धुन में रहता हूँ मैं भी तेरे जैसा हूँ ओ पिछली रुत के साथी अब के बरस मैं तनहा हूँ अपनी धुन में... तेरी गली में सारा दिन दुख के कंकर चुनता हूँ अपनी धुन में... मेरा दीया जलाये कौन मैं तेरा खाली कमरा हूँ अपनी धुन में... अपनी लहर है अपना रोग दरिया हूँ और प्यासा हूँ अपनी धुन में... आती रुत मुझे रोयेगी जाती रुत का झोँका हूँ अपनी धुन में...

गिव मी सम सनशाइन - Give Me Some Sunshine (Suraj Jagan, Sharman Joshi)

Movie/Album: 3 इडियट्स (2009) Music By: शांतनु मोइत्रा Lyrics By: स्वानंद किरकिरे Performed By: सूरज जगन, शर्मन जोशी सारी उम्र हम, मर मरके जी लिए इक पल तो अब हमें जीने दो, जीने दो सारी उम्र हम मर मरके जी लिए इक पल तो अब हमें जीने दो, जीने दो Give me some sunshine, give me some rain Give me another chance, I wanna grow up once again कंधों को किताबों के बोझ ने झुकाया रिश्वत देना तो खुद पापा ने सिखाया 99 पर्सेंट मार्क्स लाओगे तो घड़ी, वरना छड़ी लिख लिखकर पढ़ा हाथों पर Alpha Beta Gamma का छाला Concentrated H2So4 ने पूरा, पूरा बचपन जला डाला बचपन तो गया, जवानी भी गयी इक पल तो अब हमें जीने दो, जीने दो सारी उम्र हम मर मर के...

नींद रातों की उड़ा देते हैं - Neend Raaton Ki Uda Dete Hain (Osman Mir, Ghazal)

Music By: ओसमान मीर (मयंक) Lyrics By: मोहम्मद अल्वी Performed By: ओसमान मीर (मयंक) नींद रातों की उड़ा देते हैं हम सितारों को दुआ देते हैं रोज़ अच्छे नहीं लगते आँसूं ख़ास मौकों पे मज़ा देते हैं नींद रातों की... अब के हम जान लड़ा बैठेंगे देखें अब कौन सज़ा देते हैं नींद रातों की... हाय वो लोग जो देखे भी नहीं याद आएँ तो रुला देते हैं नींद रातों की... दी है खैरात उसी दर से कभी अब उसी दर पे सदा देते हैं नींद रातों की... आग अपने ही लगा सकते हैं ग़ैर तो सिर्फ हवा देते हैं नींद रातों की... कितने चालाक हैं खूबां 'अल्वी' हम को इल्ज़ाम-ए-वफ़ा देते हैं नींद रातों की...

ए फँसा - Ae Phansa (Lata Mangeshkar, Bobby)

Movie/Album: बॉबी (1973) Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: लता मंगेशकर ए फंसा, उसका छूटा घरबार संसार जो करके प्यार यार किसी के दिल में बसा, बसा, बसा ए फंसा ये एक साल बचपन और जवानी के बीच का बड़ा बुरा होता है ये एक साल नौजवानों का, नादानों का, दीवानों का ये एक साल बचपन और जवानी के बीच का बड़ा बुरा होता है आशिक़ का हो गया नाम बदनाम हुआ अंजाम सुबह-ओ-शाम ज़माना हँसा, हँसा, हँसा ए फंसा... बचा के आँख पंछी पिंजरा लेके उड़ जाए तो शायद जान बच जाए बचा के आँख किसी झरोखे से, किसी मौके से, कभी धोखे से बचा के आँख पंछी पिंजरा लेके उड़ जाए तो शायद जान बच जाए जीना हुआ दुश्वार दिलदार के लगा आर पार तीर किसी ने कसा, कसा, कसा ए फंसा... ये प्रेमरोग बड़े बड़े जोगी सपेरों से बस में नहीं होता है ये प्रेमरोग प्यार करते है, लोग मरते है, कहाँ डरते है ये प्रेमरोग बड़े बड़े सपेरों से बस में नहीं होता है उसने लिया बैराग जबसे भाग के लगी आग नागिनों ने जिसे डसा, डसा, डसा ए फंसा, उसका...