Postingan

Menampilkan postingan dari Oktober, 2011

एक अजनबी हसीना से - Ek Ajnabi Haseena Se (Kishore Kumar)

Movie/Album: अजनबी (1974) Music By: आर.डी.बर्मन Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: किशोर कुमार एक अजनबी हसीना से, यूँ मुलाकात हो गई फिर क्या हुआ, ये ना पूछो, कुछ ऐसी बात हो गई वो अचानक आ गई, यूँ नज़र के सामने जैसे निकल आया घटा से चाँद चेहरे पे ज़ुल्फ़ें, बिखरी हुई थीं दिन में रात हो गई एक अजनबी हसीना से... जान-ए-मन जान-ए-जिगर, होता मैं शायर अगर कहता ग़ज़ल तेरी अदाओं पर मैंने ये कहा तो, मुझसे ख़फ़ा वो जान-ए-हयात हो गई एक अजनबी हसीना से... खूबसूरत बात ये, चार पल का साथ ये सारी उमर मुझको रहेगा याद मैं अकेला था मगर, बन गई वो हमसफ़र वो मेरे साथ हो गई एक अजनबी हसीना से...

सलाम करता चलूँ - Salaam Karta Chaloon (Jagjit Singh)

Movie/Album: ईकोज़ (1985) Music By: जगजीत सिंह Performed By: जगजीत सिंह हुजूर आपका भी एहतराम करता चलूँ इधर से गुज़रा था, सोचा सलाम करता चलूँ निगाह-ओ-दिल की यही आखरी तमन्ना है तुम्हारी ज़ुल्फ़ के साये में शाम करता चलूँ उन्हें ये जिद के मुझे देख कर किसी को न देख मेरा ये शौक के सबसे कलाम करता चलूँ ये मेरे ख़्वाबों की दुनिया नहीं सही लेकिन अब आ गया हूँ तो दो दिन कयाम करता चलूँ

मैं नशे में हूँ - Main Nashe Mein Hoon (Jagjit Singh)

Movie/Album: अ जर्नी (1999) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: शहीद कबीर Performed By: जगजीत सिंह ठुकराओ या अब के प्यार करो मैं नशे में हूँ जो चाहो मेरे यार करो मैं नशे में हूँ अब भी दिला रहा हूँ यकीन-ऐ-वफ़ा मगर मेरा ना एतबार करो मैं नशे में हूँ... गिरने दो तुम मुझे, मेरा साग़र संभाल लो इतना तो मेरे यार करो मैं नशे में हूँ... मुझको कदम-कदम पे भटकने दो वाइज़ों तुम अपना कारोबार करो मैं नशे में हूँ... फ़िर बेखुदी में हद से गुज़रने लगा हूँ मैं इतना ना मुझसे प्यार करो मैं नशे में हूँ...

डूबा डूबा - Dooba Dooba (Silk Route, Boondein, Mohit Chauhan)

Movie/Album: बूँदें (1998) Music By: सिल्क रूट Lyrics By: सिल्क रूट Performed By: मोहित चौहान डूबा डूबा रहता हूँ आँखों में तेरी दीवाना बन गया हूँ मैं चाहत में तेरी अब दिन गुज़रते नहीं रातें कटती नहीं तेरी तस्वीर से बात बनती नहीं तू आजा कोई जाने ना, पहचाने ना, ये हुआ कैसे तुम आ गए ख्वाबों में ऐसे बेवफा, ना जा बेवफा, बेवफा ना जाना डूबा डूबा रहता हूँ... तुम जो मिल गए, दीये जल गए, मेरे ख्वाबों में बन जाओ तुम मेरे हमसफ़र बेवफा, ना जा बेवफा, बेवफा ना जाना डूबा डूबा रहता हूँ...

तेरे द्वार खड़ा एक जोगी - Tere Dwaar Khada Ek Jogi (Hemant Kumar, Nagin)

Movie/Album: नागिन (1954) Music By: हेमंत कुमार Lyrics By: राजिंदर कृष्ण Performed By: हेमंत कुमार काशी देखी, मथुरा देखी, देखे तीरथ सारे कहीं न मन का मीत मिला तो आया तेरे द्वारे तेरे द्वार खड़ा एक जोगी ना माँगे यह सोना चाँदी, माँगे दर्शन देवी दुनिया से मुख मोड़ा, तेरे लिये जग छोड़ा छोड़ दिया घरबार बन-बन छाना मैंने, तुझे देवी माना मैंने सुन ले मेरी पुकार ना माँगे यह... करके जतन आया, मन में अगन लाया अंखियों में दर्शन-प्यास प्रीत की भीक्षा, प्रेम की दीक्षा माँग रहा यह दास ना माँगे यह...

ज़िन्दगी प्यार की दो चार घड़ी - Zindagi Pyar Ki Do Chaar Ghadi (Hemant Kumar, Anarkali)

Movie/Album: अनारकली (1953) Music By: सी.रामचन्द्र Lyrics By: राजिंदर कृष्ण Performed By: हेमंत कुमार ज़िन्दगी प्यार की दो चार घड़ी होती है चाहे थोड़ी भी हो ये, उम्र बड़ी होती है ताज या तख़्त या दौलत हो ज़माने भर की कौन सी चीज़ मोहब्बत से बा दी होती है ज़िन्दगी प्यार की... दो मोहब्बत भरे दिल ख़ाक धड़कते हो जहाँ सबसे लम्बी वो मोहब्बत की घड़ी होती है ज़िन्दगी प्यार की...

ज़रा नज़रों से कह दो जी - Zara Nazron Se Keh Do Ji (Hemant Kumar, Bees Saal Baad)

Movie/Album: बीस साल बाद (1962) Music By: हेमंत कुमार Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: हेमंत कुमार ज़रा नज़रों से कह दो जी निशाना चूक न जाए मज़ा जब है तुम्हारी हर अदा क़ातिल ही कहलाए क़ातिल तुम्हें पुकारूँ, के जान-ए-वफ़ा कहूँ हैरत में पड़ गया हूँ, के मैं तुमको क्या कहूँ ज़माना है तुम्हारा, चाहे जिसकी ज़िंदगी ले लो अगर मेरा कहा मानो तो ऐसे खेल न खेलो तुम्हारी इस शरारत से, न जाने किसकी मौत आए ज़रा नज़रों से... कितनी मासूम लग रही हो तुम तुमको ज़ालिम कहे वो झूठा है ये भोलापन तुम्हारा, ये शरारत और ये शोखी ज़रूरत क्या तुम्हें तलवार की तीरों की खंजर की नज़र भर के जिसे तुम देख लो वो खुद ही मर जाए ज़रा नज़रों से... हम पे क्यों इस क़दर बिगड़ती हो छेड़ने वाले तुमको और भी हैं बहारों पर करो गुस्सा, उलझती है जो आँखों से हवाओं पर करो गुस्सा, जो टकराती हैं ज़ुल्फ़ों से कहीं ऐसा न हो कोई, तुम्हारा दिल भी ले जाए ज़रा नज़रों से...

बचपन की मोहब्बत को - Bachpan Ki Mohabbat Ko (Lata Mangeshkar)

Movie/Album: बैजू बावरा (1952) Music By: नौशाद अली Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: लता मंगेशकर बचपन की मोहब्बत को दिल से ना जुदा करना जब याद मेरी आए मिलने की दुआ करना घर मेरे उम्मीदों का, सूना किए जाते हो दुनिया ये मोहब्बत की, लूटे लिए जाते हो जो ग़म दिए जाते हो, उस ग़म की दुआ करना बचपन की मोहब्बत... सावन में पपीहे का, सँगीत सुनाऊँगी फ़रियाद तुझे अपनी, गा-गा के सुनाऊँगी आवाज़ मेरी सुनके, दिल थाम लिया करना बचपन की मोहब्बत...

यारों दोस्ती - Yaaron Dosti (K.K., Pal)

Movie/Album: पल (2000) Music By: लेज़ली ल्युईस Lyrics By: महबूब Performed By: के.के. यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है ये ना हो तो क्या फिर, बोलो ये ज़िन्दगी है कोई तो हो राज़दार बेगरज तेरा हो यार कोई तो हो राज़दार यारों मोहब्बत ही तो बन्दगी है ये ना हो तो क्या फिर, बोलो ये ज़िन्दगी है कोई तो दिलबर हो यार जिसको तुझसे हो प्यार कोई तो दिलबर हो यार तेरी हर एक, बुराई पे, डांटे वो दोस्त गम की हो धूप, तो साया बने, तेरा वो दोस्त नाचे भी वो तेरी ख़ुशी में अरे यारों दोस्ती... तनमन करे, तुझपे फ़िदा, महबूब वो पलकों पे जो, रखे तुझे, महबूब वो जिसकी वफ़ा, तेरे लिए हो अरे यारों मोहब्बत...

ये नयन डरे डरे - Ye Nayan Dare Dare (Hemant Kumar, Kohra)

Movie/Album: कोहरा (1964) Music By: हेमंत कुमार Lyrics By: कैफ़ी आज़मी Performed By: हेमंत कुमार ये नयन डरे-डरे, ये जाम भरे-भरे ज़रा पीने दो कल की किसको खबर, इक रात हो के निडर मुझे जीने दो रात हसीं, ये चाँद हसीं पर सबसे हसीं मेरे दिलबर और तुझसे हसीं तेरा प्यार तू जाने ना ये नयन डरे डरे... प्यार में है जीवन की खुशी देती है खुशी कई गम भी मै मान भी लूँ कभी हार तू माने ना ये नयन डरे डरे...

कुन फाया कुन - Kun Faaya Kun (Rockstar, A.R.Rehman, Mohit Chauhan, Javed Ali)

Movie/Album: रॉकस्टार (2011) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: जावेद अली, मोहित चौहान, ए.आर.रहमान कदम बढ़ा ले हदों को मिटा ले आजा खाली पल में पी का घर तेरा तेरे बिन खाली आजा खालीपन में रंगरेज़ा... कुन फायाकुन कुन फायाकुन फायाकुन फायाकुन फायाकुन फायाकुन जब कहीं पे कुछ नहीं, भी नहीं था वही था, वही था वही था, वही था वो जो मुझमें समाया वो जो तुझमें समाया मौला वही-वही माया कुन फायाकुन... रंगरेज़ा रंग मेरा तन मेरा मन ले ले रंगाई चाहे तक चाहे मन सजरा सवेरा मेरे तन बरसे कजरा अँधेरा तेरी जलती लौ कतरा मिला जो तेरे दर बरसे ओ मौला... कुन फायाकुन... मुझपे करम सरकार तेरा अरज तुझे कर दे मुझे मुझसे ही रिहा अब मुझको भी हो दीदार मेरा कर दे मुझेm मुझसे ही रिहा मुझसे ही रिहा मन के मेरे ये भरम कच्चे मेरे ये करम लेके चले हैं कहाँ मैं तो जानूं ही ना तू है मुझमें समाया कहाँ लेके मुझे आया मैं हूँ तुझमें समाया तेरे पीछे चला आया तेरा ही मैं एक साया तूने मुझको बढ़ाया मैं तो जग को न भाया तूने गले से लगाया हक तू ही है खुदाया सच तू ही है खुदाया कुन फायाकुन...

तुम्हें याद होगा - Tumhen Yaad Hoga (Hemant Kumar, Lata Mangeshkar, Satta Bazar)

Movie/Album: सट्टा बाज़ार (1959) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: गुलशन बावरा Performed By: हेमंत कुमार, लता मंगेशकर तुम्हें याद होगा कभी हम मिले थे मोहब्बत की राहों में मिल के चले थे भुला दो मोहब्बत में हम-तुम मिले थे सपना ही समझो के मिल के चले थे डूबा हूँ ग़म की गहराईयों में सहारा है यादों का तन्हाईयों में तुम्हें याद होगा... कहीं और दिल की दुनिया बसा लो क़सम है तुम्हें वो क़सम तोड़ डालो तुम्हें याद होगा... नई दिल की दुनिया बसा न सकूँगा जो भूले हो तुम वो भुला न सकूँगा तुम्हें याद होगा... अगर ज़िन्दगी हो अपने ही बस में तुम्हारी क़सम हम न भूलें वो क़समें तुम्हें याद होगा...

तुम पुकार लो - Tum Pukar Lo (Hemant Kumar, Khamoshi)

Movie/Album: ख़ामोशी (1969) Music By: हेमंत कुमार Lyrics By: गुलज़ार Performed By: हेमंत कुमार तुम पुकार लो, तुम्हारा इन्तज़ार है ख़्वाब चुन रही है रात, बेक़रार है तुम्हारा इन्तज़ार है होंठ पे लिये हुए दिल की बात हम जागते रहेंगे और कितनी रात हम मुख़्तसर सी बात है, तुमसे प्यार है तुम्हारा इन्तज़ार है... दिल बहल तो जायेगा इस ख़याल से हाल मिल गया तुम्हारा अपने हाल से रात ये क़रार की, बेक़रार है तुम्हारा इन्तज़ार है...

तेरी दुनिया में जीने से - Teri Duniya Mein Jeene Se (Hemant Kumar)

Movie/Album: हाउस नंबर ४४ (1955) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: हेमंत कुमार तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है कि मर जाएं वही आँसू, वही आहें, वही ग़म हैं जिधर जाएं कोई तो ऐसा घर होता जहाँ से प्यार मिल जाता वही बेगाने चेहरे हैं, जहाँ पहुँचे, जिधर जाएं तेरी दुनिया में... अरे ओ आसमाँ वाले बता इसमें बुरा क्या है खुशी के चार झोंके गर, इधर से भी, गुज़र जाएं तेरी दुनिया में...

दिन परेशां है - Din Pareshan Hai (Bol, Sajjad Ali)

Movie/Album: बोल (2011) Music By: सज्जाद अली Lyrics By: अली मोइन, सज्जाद अली Performed By: सज्जाद अली दिन परेशां है, रात भारी है ज़िन्दगी है के, फिर भी प्यारी है क्या तमाशा है, कब से जारी है ज़िन्दगी है के... इस कहानी को, कौन रोकेगा उम्र ये सारी कौन सोचेगा साथ काटी है, या गुज़ारी है ज़िन्दगी है के... रंगों से कहूं, लकीरों से कहूं मैली-मैली सी तस्वीरों से कहूं बेक़रार सी, बेक़रारी है ज़िन्दगी है के...

सुन जा दिल की दास्तां - Sun Ja Dil Ki Dastan (Hemant Kumar, Lata Mangeshkar)

Movie/Album: जाल (1952) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: हेमंत कुमार, लता मंगेशकर लता मंगेशकर, हेमंत कुमार ये रात ये चाँदनी फिर कहाँ, सुन जा दिल की दास्तां चाँदनी रातें प्यार की बातें खो गयी जाने कहाँ आती है सदा तेरी, टूटे हुए तारों से आहट तेरी सुनती हूँ, खामोश नज़ारों से भीगी हवा, उमड़ी घटा, कहती है तेरी कहानी तेरे लिये, बेचैन है, शोलों में लिपटी जवानी सीने मे बलखा रहा है धुआं सुन जा दिल की... लहरों के लबों पर हैं, खोये हुए अफ़साने गुलज़ार उम्मीदों के, सब हो गये वीराने तेरा पता, पाऊं कहाँ, सूने हैं सारे ठिकाने जाने कहाँ, गुम हो गये, जा के वो अगले ज़माने बरबाद है आरज़ू का जहाँ, सुन जा दिल की दास्तां हेमंत कुमार ये रात ये चाँदनी फिर कहाँ सुन जा दिल की दास्ताँ पेड़ों की शाखों पे सोई-सोई चाँदनी तेरे खयालों में खोई-खोई चाँदनी और थोड़ी देर में, थक के लौट जाएगी रात ये बहार की, फिर कभी न आएगी दो एक पल और है ये समां सुन जा दिल की... लहरों के होंठों पे धीमा-धीमा राग है भीगी हवाओं में ठंडी-ठंडी आग है इस हसीन आग में, तू भी जलके देख ले ज़िंदगी के गीत की, धुन बदल के दे

न ये चाँद होगा - Na Ye Chand Hoga (Hemant Kumar, Geeta Dutt, Shart)

Movie/Album: शर्त (1954) Music By: हेमंत कुमार Lyrics By: एस.एच.बिहारी Performed By: हेमंत कुमार, गीता दत्त न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे बिछड़कर चले जाएँ तुमसे कहीं तो ये ना समझना मुहब्बत नहीं जहाँ भी रहे हम तुम्हारे रहेंगे न ये चाँद होगा... ज़माना अगर कुछ कहे भी तो क्या मगर तुम न कहना हमें बेवफ़ा तुम्हारे लिये हैं, तुम्हारे रहेंगे न ये चाँद होगा... ये होगा सितम हमने पहले न जाना बना भी न था, जल गया आशियाना कहाँ अब मोहब्बत के मारे रहेंगे न ये चाँद होगा...

न तुम हमें जानो - Na Tum Humein Jaano (Hemant Kumar, Suman Kalyanpur)

Movie/Album: बात एक रात की (1962) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: हेमंत कुमार, सुमन कल्यानपुर न तुम हमें जानो, न हम तुम्हें जानें मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा हमदम मिल गया ये मौसम ये रात चुप है, ये होंठों की बात चुप है खामोशी सुनाने लगी, है दास्तां नज़र बन गई है, दिल की ज़ुबां न तुम हमें... मुहब्बत के मोड़ पे हम, मिले सबको छोड़ के हम धड़कते दिलों का ले के ये कारवां चले आज दोनों, जाने कहाँ न तुम हमें...

जाने वो कैसे लोग - Jaane Wo Kaise Log (Hemant Kumar)

Movie/Album: प्यासा (1957) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: हेमंत कुमार जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला हमने तो जब कलियाँ माँगी काँटों का हार मिला खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो ग़म की गर्द मिली चाहत के नग़मे चाहे तो आहें सर्द मिली दिल के बोझ को दूना कर गया जो ग़मखार मिला हमने तो जब... बिछड़ गया हर साथी देकर पल दो पल का साथ किसको फ़ुरसत है जो थामे दीवानों का हाथ हमको अपना साया तक अक्सर बेज़ार मिला हमने तो जब... इसको ही जीना कहते हैं तो यूँ ही जी लेंगे उफ़ न करेंगे लब सी लेंगे आँसू पी लेंगे ग़म से अब घबराना कैसा, ग़म सौ बार मिला हमने तो जब...

ऐ दिल अब कहीं ले जा - Ae Dil Ab Kahin Le Ja (Hemant Kumar, Bluff Master)

Movie/Album: ब्लफ मास्टर (1963) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: राजिंदर कृषण Performed By: हेमंत कुमार ऐ दिल अब कहीं ले जा ना किसी का मैं, ना कोई मेरा जब चले हम, राह उलझी, प्यार दुनिया ने किया राह सीधी जब मिली तो सबने ठुकरा दिया ऐ दिल अब कहीं... ना किसी को चाह मेरी, ना किसी को इंतज़ार किस लिये फिर मुड़ के पीछे देखना बार-बार ऐ दिल अब कहीं...